Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी को करेंट लग गया बोल कर 112 को किया गुमराह।

जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर अंतर्गत गोविंदपुर मनिहाँ गाँव का एक शर्मनाक मामला सामने आया जहाँ जितेंद्र दुबे नामक व्यक्ति ने अपने पडोसी से पूर्व के चल रहें विवाद में 112 को बुला लिया वो भी यह कहते हुए की मेरी बेटी को करेंट लग गया है । पडोसी गाडी नहीं निकालने दे रहें हैं ।


 बेटी को कुछ हुआ तो उत्तर प्रदेश पुलिस जिम्मेदार होगी , 112 के पुलिस के जवानों ने बताया की यह सूचना मिलते ही वे भोजन छोड़कर गाँव पहुँचे व थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा भी पीछे पीछे गाँव का जायजा लेने भागे तो वहाँ उन्होने देखा की बच्ची जिसे करेंट से झुलसे बताया गया था वो पूरी तरह स्वस्थ थी जिसे देखकर थानाध्यक्ष व 112 टीम को भी काफी बुरा लगा । ग्रामीणों से बातचीत पर पता चला की बच्ची को करेंट लगभग 3 से 4 दिन पहले लगा था । मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने देखा की रास्ते का विवाद पुराना है लेकिन इतना उलझा भी नहीं था की किसी के वाहन के आवागमन में दिक्कत हो रही हो , ग्रामीणों का कहना था कि 112 पर डायल करने वाला वादी इस मुद्दे को नाटकीय बनाकर पुलिस को सिर्फ परेशान करने का कृत्य किया है । थानाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को फोन करके आबादी के जमीन पर रास्ते के विवाद को सुलझाने की बात कही , मौके के अनुसार वादी मामले को सिर्फ उलझा रहा था । थानाध्यक्ष ने कहा की रास्ता एक तरफ से ही नहीं दोनों तरफ से रोका गया है जिसे उपजिलाधिकारी के सहयोग से व प्रधान के देखरेख में पूरा बनवाया जायेगा और थानाध्यक्ष ने वादी प्रतिवादी को दोबारा विवाद न करने की भी हिदायत दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...