HARYANA : शारीरिक शिक्षकों के क्रमिक अनशन का 99 वा दिन

 शारीरिक शिक्षकों के क्रमिक अनशन का 99 वा दिन   

नीतू सिंगला 6AM NEWS TIMES 



शारीरिक शिक्षकों ने अपना क्रमिक अनशन आज 99 वे दिन भी नारनौल स्थित चितवन वाटिका में जारी रहा । धरने की अध्यक्षता आज राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री हुनेश कुमार ने की हुनेश कुमार ने बताया कि आज अनशन पर बृजेश कुमारी, संघर्ष समिति की जिला उपप्रधान कृष्णा सोनी, कांता देवी तथा नीरजा कुमारी को सुलक्षणा देवी, कृपा देवी, शीला देवी और सरोज देवी ने माला पहनाकर अनशन पर बैठाया मंच संचालन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव दिनेश कुमार ने किया और बताया कि सरकार इन पीटीआई अध्यापकों के साथ घोर अन्याय कर रही है सरकार को जल्द ही इनका समाधान निकालना चाहिए और इनकी सेवाएं पुनः बहाल की जाएं अगर सरकार समय रहते नहीं चेती तो इसके भयंकर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे जिसकी पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेवार होगी। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव महेश यादव ने बताया कि सरकार इनके 10 सालों के कार्यकाल को देखकर राजनीतिक द्वेष से हटकर जल्द ही इनका समाधान निकालें और जल्दी ही इनकी बहाली की जाए। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि सरकार अगर समय रहते इन पीटीआई अध्यापकों का कोई समाधान नहीं करती तो सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा जब किसी पीटीआई का कोई दोष नहीं है तो इनको सजा क्यों दी जाए जिसने गलत किया है उसको सजा दी जाए सरकार से अपील है कि इन पीटीआई साथियों को जल्द ही बहाल किया जाए। सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान श्री कौशल कुमार ने बताया कि सरकार ने इस कोरोना महामारी के चलते माननीय सर्वोच्च न्यायालय की आड़ में पीटीआई साथियों के साथ है घोर अन्याय किया है सरकार को इस राजनीतिक द्वेष से ऊपर उठकर सभी साथियों को जल्दी ही पुनःबहाल करें इस मौके पर धर्मेंद्र, कमलसिंह, अनिल कुमार, राजवीर डागर व जिले के तमाम पीटीआई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने