Ticker

6/recent/ticker-posts

HARYANA :पूर्व पंच कौशल्या देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कटारिया

 पूर्व पंच कौशल्या देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद कटारिया। 

सुनील खोवाल 6 AM NEWS TIMES 



नारनौल / सिहमा पंचायत समिति सदस्य व समाज सेवी सलूनी निवासी शेर सिंह(नेताजी) की पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी जो पूर्व में पंचायत की पंच भी रही है कि श्रद्धांजली सभा पर बहुजन समाज पार्टी महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कटारिया ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि स्वर्गवासी कौशल्या देवी के जाने से परिवार ही नहीं समाज को भी क्षति हुई है। वे समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी व कुरितियों के बारे में समाज को जागरूक करती रहती थी।आज उनकी शिक्षाओं का परिणाम ही है जो समाज की रुढ़िवादी परम्परा को तोड़ते हुए उनकी सबसे छोटी बेटी अनिता ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। जिला अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और कुतरत से परिवार को इस घड़ी में दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री राव निहाल सिंह के पुत्र देवेंद्र सिंह, शर्मिला आर्य पूर्व प्रधान पंचायत समिति कोटपूतली, श्रीमती अर्चना यादव चेयरमैन व उप चेयरमैन वीरपाल यादव व समस्त मेंबर पंचायत समिति सीहमा, गुलजारीलाल, सूबेदार रामकुमार पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, पूर्व सरपंच धर्मपाल, रामेश्वर दयाल वर्तमान सरपंच अजीत सिंह, डॉक्टर अमीलाल यादव, ओमप्रकाश दायमा, रतन सिंह लेक्चरर आदि समाज के गणमान्य लोग भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...