UP News: 'कोई भी मांगे रिश्वत बस एक कॉल करिए एंटी करप्शन टीम को मिल रही है लोगों को मदद'
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा दारोगा विक्रम सिंह।
6AM न्यूज नेटवर्क , Published by : रविन्द्र यादव, Updated by: Sat, 23, Sep, 2024, 02:35 PM IST
Meerut News: एफआर के लिए रिश्वत मांगने वाले दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। मारपीट के एक मामले में एफआर लगाने के लिए दारोगा ने बीस हजार रुपये मांगे थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से की थी। टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर दारोगा ने भागने का प्रयास किया। खींचतान में एंटी करप्शन टीम के कई सदस्यों के कपड़े फट गए।
एफआर के लिए दारोगा ने मांगी रिश्वत एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा दारोगा विक्रम सिंह।
एंटी करप्शन व विजिलेंस टीम ने इस साल पकड़े 22 रिश्वतखोर।
यूपी पुलिस के दो दारोगा को भी रिश्वत लेते किया गया है गिरफ्तार।
मारपीट के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने की एवज में एक प्रशिक्षु महिला दारोगा व चौकी इंचार्ज अब्दुल्लापुर ने 50 हजार रुपये की मांग की। सौदा बीस हजार में तय हुआ। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने दारोगा विक्रम सिंह को चाय की दुकान पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
पकड़े जाने पर दारोगा ने धक्का देकर भागने का प्रयास किया। खींचतान में एंटी करप्शन टीम के दारोगा व दो सिपाहियों के कपड़े फट गए। टीम ने सिविल लाइंस थाने लाकर दारोगा से पूछताछ की।
UP Police Sub Inspector Bribe Case,