राशन डीलरों से अवैध वसूली करते पदोन्नत प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे गिरफ्तार।
दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।
6AM न्यूज नेटवर्क, Published by: रविन्द्र यादव, Updated by: Sat, 07, Sep, 2024, 011:26 AM IST
राज्यों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में दूध व पानी की तरह भ्रष्टाचार मिला हुआ है। जैसे दूध में पानी मिलाने से पता नहीं चल पाता है, वैसी ही स्थिति खाद्य आपूर्ति विभाग की है। अधिकारीयों कर्मचारियों की अवैध वसूली की कीमत डीलर जनता से वसूल करता है। जनता के हिस्से में 35 की जगह 32 किलो राशन ही आता है।
पदस्थापित रसद विभाग के निरीक्षक के पास से 1 लाख 76 हजार रुपए बरामद हुए. इस राशि को एसीबी ने जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी रसद निरीक्षक से इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस मामले से एसीबी ने उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है.
रसद निरीक्षक के पास से 1 लाख, 76 हजार जब्त।
ACB Action in Jaipur कोटा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख 76 हजार रुपए बरामद किए. साथ ही बरामद राशि को जब्त कर आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, एसीबी ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।
इसके इतर आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि हाल ही में निरीक्षक से पदोन्नत प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चौबे बारां जिले में राशन डीलरों से अवैध वसूली करते हैं. इस राशि को एकत्रित करके वे अपने निवास जयपुर ले जाते हैं. इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को अचानक से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की. इस दौरान उनके पास से एक लाख 76 हजार रुपए बरामद हुए.
बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल दिनेश चौबे से पूछताछ की जा रही है. चौबे बारां से ट्रेन के जरिए कोटा पहुंचे थे और कोटा से जयपुर जाने की योजना थी।