UP Health : मेडिकल-कॉलेजों में OPD में इलाज नहीं मिलती है बेबसी की मौत,


वर्षों पुराना जुमला: जांच कर होगी कार्रवाई। 

सुल्तानपुर मेडिकल-कॉलेजों में OPD में इलाज नहीं मिलती है बेबसी की मौत, 

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 13, Apr, 2023 : Thu, 08: 20 PM, IST


सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बुधवार दोपहर एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की गोद में दम तोड़ दिया। सांस लेने में दिक्कत के बाद वह इलाज के लिए बुधवार सुबह ओपीडी में पहुंचा था। वहां डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबी लाइन लगी थी। ओपीडी के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पत्नी की गोद में पति की लाश पड़ी है और वह बिलख-बिलख कर रो रही हैं।



पत्नी ने कहा, पहले मैं लाइन में लगी थी। जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो मैं लाइन छोड़कर पति के पास आ गई। मैं उनका सिर अपनी गोद में रखकर डॉक्टर को बुला रही थी। करीब डेढ़ घंटे से पति की उल्टी सांस चल रही थी। हालत बिगड़ने के बाद भी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। पति की मौत हो गई।


डॉक्टर ने कहा- टीबी रोग से पीड़ित था बुजुर्ग। 

मामले पर मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ राम धीरेंद्र ने बताया कि जिस वृद्ध की मौत हुई है, वह टीबी रोग से पीड़ित था। ऑक्सीजन सैचुरेशन काफी कम हो गया था। सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है

मुसाफिरखाना का रहने वाले बुजुर्ग ने पत्नी की गोद में दम तोड़ दिया। 

मुसाफिरखाना के रसूलाबाद निवासी विदेशी (70) को सांस लेने में दिक्कत थी। बुजुर्ग को पहले मुसाफिरखाना सीएचसी लाया गया था। जहां से डॉक्टरों ने सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बुजुर्ग को 108 एम्बुलेंस से लगभग 11 बजे मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां OPD के बाहर भारी भीड़ थी। यहां पहुंचने के डेढ़ घंटे के बाद लगभग 12:30 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग का एक बेटा और 4 बेटियां हैं। बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

महिला के आरोप है कि समय से इलाज न मिलने के कारण हुई है मौत।

'बताने और बुलाते रहने के के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं आया'

मृतक की पत्नी ने बताया, जब हम OPD पहुंचे तो वहां मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। कुछ देर तक वहां अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो इसकी सूचना डॉक्टरों को दी गई। इसके बावजूद कोई डॉक्टर पति को देखने नहीं आया। मेरे पति दो साल से टीबी रोग से पीड़ित थे। इनका इलाज मुसाफिरखाना सीएचसी में चल रहा था।


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बोले वर्षों पुराना जुमला जांच कर होगी आवश्यक कार्रवाई

पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा, मुझे मामले की जानकारी नहीं है।‌ लेकिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

#Medical_college #UP_Medical_&_Health_Service 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने