UP Civic Election : चुनाव आयोग की विश्वसनीयता एक बार फिर संदेह के घेरे में❗

 

चुनाव आयोग एक बार फिर हाथ बांधे खड़ा रहा सरकार के सामने।

________________________________________

योगी के लोकार्पण / शिलान्यास व शाम तक मतदाता सम्मेलन कार्य-क्रम के पूरा होते ही हुई घोषणा❓

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 09, Apr, 2023 : Sun , 07:30 PM, IST


UP Civic Election 2023 नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीटों के अनंतिम आरक्षण को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम शनिवार को पूरा हो गया।


हालांकि, अभी आरक्षण सूची जारी नहीं हो सकी है। रविवार शाम को इसे जारी किया गया। इस बार दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है।


प्रदेश सरकार ने 760 नगरीय निकायों का अनंतिम आरक्षण 30 मार्च को जारी कर छह अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्तियां मांगी थीं।


इस दौरान अलग-अलग नगरीय निकायों के मेयर व अध्यक्ष पद की सीटों के प्रस्तावित आरक्षण को लेकर 832 आपत्तियां आई थीं। इनके निस्तारण की प्रक्रिया छह अप्रैल की शाम से ही शुरू हो गई थी।


शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन अवकाश के बावजूद नगर विकास विभाग के सचिवालय एवं निदेशालय स्थित कार्यालय खुले रहे।


सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा हो गया।


चुनाव आयोग योगी व मंत्रियों के कार्यक्रमों के खत्म होने का करता रहा इंतजार


रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर व महाराजगंज में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम ।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा का भी रविवार शाम पांच बजे वाराणसी में मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम है। 


 इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को ही सरकार आरक्षण सूची जारी कर आयोग को चुनाव कार्यक्रम सौंपेगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है।

परंतु सत्ता के मंशा के अनुरूप कदमताल करता रहा चुनाव आयोग इशारा मिलते ही किया निकाय चुनाव की घोषणा

 वर्ष 2017 में तीन चरणों में निकाय चुनाव हुए थे किंतु इस बार दो चरणों में ही चुनाव कराने की तैयारी है।


आरक्षण के चक्र को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां

आरक्षण के चक्र को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आईं। लखनऊ मेयर सीट को लेकर भी यही आपत्ति थी कि जब यह सीट पिछली बार अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित थी तो फिर इसे अनारक्षित महिला श्रेणी में कैसे रख दिया गया। कानपुर मेयर की सीट भी लगातार दूसरी बार महिला होने पर आपत्ति आई थी। सूत्रों के अनुसार सभी आपत्तियों के निस्तारण कर दिया गया है। किसी भी सीट के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने