सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विकास कुमार सिंह ने मुख्य अभियन्ता ( पैक्ट ) का कार्यभार ग्रहण किया।
6AM NEWS TIMES, 16/07/2021
लखनऊ : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिविल संवर्ग के विकास कुमार सिंह अधीक्षण अभियन्ता / वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी ( पैक्ट ) को उनके वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ( पैक्ट ) का प्रभार ,
पद की गरिमा एवं जिम्मेदारी को नमन करते विकास कुमार सिंह।
इस पद पर स्थायी मुख्य अभियन्ता की तैनाती तक , प्रभारी मुख्य अभियन्ता के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान कि गयी है।
इस कार्यालय आदेश के अनुपालन में विकास कुमार सिंह ने मुख्य अभियन्ता ( पैक्ट ) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है ।
इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई, भूपेन्द्र यस चौधरी की ओर से 14 जुलाई , 2021 को कार्यालय आदेश जारी किया गया है । आदेश में कहा गया है कि इस अतिरिक्त कार्यभार के लिए विकास कुमार सिंह को कोई वेतन भत्ता आदि देय नहीं होगा ।
"" "" "" "" ""
"" "" "