शनिवार, 29 मई 2021

UP Jal Shakti Mantralay ; कार्यों का ग्राउंड स्तर पर निरीक्षण करते जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह


 गोमती बैराज एवं बन्धों पे कार्यों का निरीक्षण करते। जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह 

गोमती नदी को स्वच्छ एवं निर्मल बनाये जाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, कार्य को गुणवत्ता के साथ वर्षा से पूर्व सम्पन्न करायें। डॉ महेन्द्र सिंह

  सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 29:05 :2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079 


  निरीक्षण केेेेे दौरान जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह।


  डॉ महेन्द्र सिंह ने बैराज पर चल रहे कार्यो   का निरीक्षण किया और निर्देषित किया कि गेटों की आयलिंग, ग्रीसिंग एवं चल रहे पेन्टिग कार्य को तत्काल सम्पन्न कराये। उन्होंने अपने समक्ष बैराज के गेट नम्बर-1 को संचालित कराया तथा निर्देषित किया कि बैराज के समस्त गेट चलित अवस्था में रहे। यह भी निर्देषित किया गया कि बैराज की समस्त लाईटें ठीक होनी चाहिए आज ही उनको जलाकर उनकी चेकिंग करें और जो भी लाईटें खराब हों उन्हें तत्काल ठीक कराया जाये।


जलशक्ति मंत्री ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि बैराज पर जलकुम्भी एकत्रित न होने पाये तथा आवष्यकतानुसार गऊघाट पर वाटर लेवल मेण्टेन करते हुये जलकुम्भी एवं गोमती नदी की गाद निकालने हेतु बैराज से फ्लशिंग की कार्यवाही की जाये। बैराज के चारों तरफ सिंचाई विभाग के जो भी पार्क है उनकी सफाई सुनिष्चित करें। उन्होंने बैराज से लगे वाटिका का निरीक्षण किया और यह निर्देषित किया कि इसको स्वच्छ और सुन्दर बनाये। पार्क में जो भी पेड़ सूख गये हैं, उनकी जगह नये पेड़ तत्काल लगाये जाये। यह कार्य 07 दिन के भीतर कराया जाना सुनिष्चित करें। 



डॉ महेन्द्र सिंह ने बैराज से कैटल कालोनी तक दांये एवं बांये बन्धें का निरीक्षण किया। कैटल कालोनी स्थित 140 मीटर गैप को पूर्ण करने हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण के साथ तीन दिन में समन्वय स्थापित कर तत्काल बजट प्राप्त करने की कार्यवाही करें तथा यथाषीघ्र बन्धा पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करें।


जलशक्ति मंत्री ने राधाग्राम बैरल का निरीक्षण करते हुए निर्देषित किया कि कार्य को गुणवत्ता के साथ तथा वर्शा से पूर्व सम्पन्न कराना सुनिष्चित करें तथा इस कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाये। उन्होंने यह भी निर्देषित किया कि बाढ़ पूर्व तैयारियों के अन्तर्गत सभी बैरलों की सफाई, आयलिंग, ग्रीसिंग, मरम्मत, पेन्टिग के कार्य तत्काल पूर्ण किये जाये। गउघाट पर पानी का लेवल मेण्टेन रखा जाये और बैराज से फ्लशिंग की कार्यवाही में कोई कोताही न बरती जाये।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जे. पी. एस. राठौर ने बताया कि गोमती नदी की साफ-सफाई निरन्तर हो रही है, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोमती की साफ-सफाई एवं स्वच्छ बनाने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन, जल निगम तथा नगर विकास के तत्वावधान में कार्ययोजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि गोमती के किनारे जलकुम्भी को अतिशीघ्र निकाल दिया जाएगा। गोमती को स्वच्छ बनाकर प्रदूषणमुक्त कराया जायेगा।

निरीक्षण के समय विधायक, नीरज बोरा, प्रदूषण बोर्ड के सदस्य आशीष तिवारी, नगर आयुक्त ए.के. द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता (षारदा सहायक) अषोक कुमार सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, आर.के. जैन, अधीक्षण अभियन्ता, सप्तम मण्डल सिंचाई कार्य, उप्र, लखनऊ, सत्यप्रिय, अधिषासी अभियन्ता, लखनऊ खण्ड षारदा नहर, लखनऊ एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




"" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" 

सोमवार, 24 मई 2021

Jal Shakti Mantralay UP ; बाढ़ कार्यों को मानसून से पूर्व पूर्ण कराने एवं कार्यो में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए


डॉ महेन्द्र सिंह ने सीतापुर मे बाढ़ परियोजनाओं को मानसून से पूर्व पूर्ण कराएं जाने एवं कार्यो में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। 

  सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 24 :05 :2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079 


 लखनऊः यूपी जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह जी ने आज जनपद सीतापुर में चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया तथा मानसून से पूर्व जनता को बाढ़ से सुरक्षा प्रदान किये जाने के दृष्टिगत बाढ़ परियोजनाओं के कार्य मानसून पूर्व 31 मई , 2021 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये । साथ ही बाढ़ सम्बन्धी समस्त तैयारियां मानसून से पूर्व सुनिश्चित किये जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की सफाई भी वर्षा काल से पूर्व पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए । पत्रकारों के वार्ता करते समय डॉ सिंह ने अवगत कराया कि कोविड महामारी के बावजूद सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ की तैयारियों के समस्त कार्य समयानुसार कराये जा रहे है।


 वर्ष 2020-21 में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत 254 बाढ़ परियोजनाएं संचालित थीं जिनमें से 83 परियोजनाओं के कार्य बाढ़ काल 2020 के प्रारम्भ होने से पूर्व माह जून तक पूर्ण कर लिए गये थे। अतिसंवेदनशीन स्थलों जिन पर बाढ़ परियोजनाएं स्वीकृत नहीं थी उन स्थलों पर अनुरक्षण मद से अति आवश्यक कार्य कराकर बाढ़ से सुरक्षा प्रदान की गयी । माह दिसम्बर , 2020 तक 146 परियोजनाएं पूर्ण की गयी तथा वर्ष के अन्त तक अर्थात माह मार्च , 2021 तक 193 परियोजनाएं पूर्ण की गयी। 

इस वर्ष 2020-21 के बाढ़ काल की तैयारियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी द्वारा एक साहसिक एवं अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए पिछले वर्ष के माह जनवरी , 2021 में ही बाढ़ कार्य हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायी गयी , जिसके अन्तर्गत 184 नई बाढ़ परियोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत की गयी तथा समस्त कार्य माह फरवरी, 2021 में प्रारम्भ कर दिये गये थे। 

 समस्त परियोजनाओं के कार्य मानसून पूर्व 31 मई , 2021 तक कराये जाने हेतु लक्षित है । जनपद में ड्रेजिंग कार्य के फलस्वरूप अब तक लगभग 6,50,000 घनमी 0 ड्रेज्ड मैटेरियल निकाला गया है निकाले ड्रेज्ड मैटेरियल में से 5,07,544 घनमी बालू की माप नीलामी हेतु कर ली गयी एवं नीलामी की कार्यवाही प्रगति में है । इस परियोजना के कार्य पूर्ण होने से चेहलारी - गनेशपुर तटबंध एवं फत्तेपुरवा , कनरकी , अटौरा आदि ग्रामों को बाढ़ एवं कृषि योग्य जमीन को कटान से बचाया जा सकेगा । जलशक्ति मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के दौरान जलप्लावन की समस्या के निराकरण करने के उद्देश्य से समस्त ड्रेनों / नालों के इस सफाई कार्यक्रम में उन पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुल / पुलियों के जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा । विभाग के अन्तर्गत कुल 10787 नाले है जिनकी कुल लम्बाई 60205 किमी 0 है । इनमें से वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2751 नालों की 13300 किमी 0 लम्बाई , वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2481 नालों की 12073 किमी लम्बाई में सफाई कराई गयी । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4811 नालो की 23944 किमी लम्बाई में सफाई करायी जा रही है । 

निरीक्षण उपरान्त जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आये । निरीक्षण के समय सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता ( परि ० एवं नियो ० ) अशोक कुमार सिंह , प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि नवीन कपूर , अधिशासी अभियन्ता  विशाल पोरवाल, परियोजना प्रबन्धक पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे ।




,,,,,,,,,,, 

बुधवार, 12 मई 2021

Jal Shakti Mantralay UP : उन्नाव इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए, डाॅ महेंद्र सिंह

उन्नाव इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण।

होम आइसोलेटेड मरीजों से की वार्ता एवंनिगरानी समिति से दवाईयां व मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। डॉ महेंद्र सिंह 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com  12: 05 : 2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079 


जल शक्ति विभाग डॉ महेंद्र सिंह जनप्रतिनिधिगणों व उच्च अधिकारियों को कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने व आगे की रणनीति के संबंध में की बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए। 

उन्नाव / लखनऊ ; बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के संबंध में आज जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उत्तर प्रदेश, डॉ महेंद्र सिंह ने जनपद उन्नाव में स्थित कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में संचालित कोविड-19 इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। 

 


निरीक्षण के दौरान जनमानस से आने वाली कोविड सम्बंधित प्राप्त कॉल संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर में आने वाली प्रत्येक कॉल अटेंड की जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए और उस कॉल के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवश्य अवगत कराया जाए, जिससे कि पीड़ित मरीजों के परिजनों की समस्या का समाधान हो सके और मरीज को सही समय पर सही उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस होम आइसोलेटेड मरीज से दूरभाष पर संपर्क कर उनका मनोबल बढ़ाएं, उन्हें उचित सलाह दें जैसे कि पानी को गर्म करके पीना, काढ़ा पीना, दिन में दो से तीन बार भाप लेना व गरारा करना आदि। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से सैनिटाइजेशन ,स्वच्छता सफाई व मेडिसिन आदि का रिकॉर्ड भी विस्तृत रूप से कोविड-19 कंट्रोल रूम में होना चाहिए। कोविड-19 संबंधित प्रतिदिन होने वाली गतिविधि को प्रभावी कार्यवाही की जाए। 


डॉ महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधिगणों व उच्च अधिकारियों के मध्य कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने व आगे की रणनीति के संबंध में इस कोरोना संक्रमण की द्वितीय लहर को नियंत्रित करने और जनपद वासियों को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के परिप्रेक्ष्य में महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, लोगों की आवागमन को नियंत्रित करने , चिकित्सा विभागों की इकाइयों द्वारा जनमानस को सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहाॅ काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट कंटेंटमेंट जोन चिन्हित करने के साथ साथ जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने पर चर्चा की गई।



 बैठक में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा आश्वस्त किया गया कि हम इस कोरोना की लड़ाई को मिलकर एक साथ लड़ेंगे और जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर जनपद में 24 घंटे सक्रिय है। चिकित्सकों की टीम के द्वारा टेलीकाउंसलिंग के माध्यम से भी मरीजों को परामर्श दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चिकित्सकों द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। 


 पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता के दौरान डॉ महेंद्र सिंह द्वारा जनपद की सराहना करते हुए कहा गया उन्नाव में कोरोना केसों में गिरावट आई है, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन उपलब्ध है, व होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं उनके लिए सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही हैं, एंबुलेंस की व्यवस्था कोविड-19 कमांड सेंटर के माध्यम से तत्काल कराई जा रही है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, दवाइयां उचित मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा जिला प्रशासन की सक्रियता से उन्नाव में कोरोना केसों में निश्चित रूप से गिरावट आई है। वैक्सीनेशन का कार्य भी उन्नाव में बहुत ही अच्छा हुआ है। अधिकारियों की पूरी टीम तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। निगरानी समितियों के माध्यम से भी कार्य कराए जा रहे हैं। 

 इस अवसर पर जनपद के समस्त माननीय विधायक गण, माननीय जनप्रतिनिधि गण, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार सहित टीम-09 बैठक के समस्त अधिकारीगण एवं समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

जल शक्ति मंत्री ने कंटेटमेंट जोन मे लोगो से मुलाकात की। 

उन्नाव जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह सोहरामऊ कस्बा बाजार निवासी प्रशांत पांडेय के आवास के समीप जाकर मुलाकात की। प्रशांत पांडेय की आरटीपीसीआर रिपोर्ट 9मई को कोरोना संक्रमित आई थी। जिसके बाद उन्हें होम क्वाऱनटाइन किया गया था। उनके आवास के 50मीटर के एरिया को बैरिकेड कर दिया गया था। संक्रमित सीएचसी में कार्यरत है। इस दौरान गांव की आशा नीलम गौतम से मंत्री ने मिलकर दवाइयों के डोज की जानकारी ली। गांव में सेनेटाइजेशन के बारे में ग्राम प्रदान राहूल बाजपेई से जानकारी ली है।




___________________


मंगलवार, 11 मई 2021

Jal Shakti Mantralay UP, बाढ़ से सुरक्षा हेतु, जल - निकासी सुचारू बनाएं । डॉ महेन्द्र सिंह

 पूरे प्रदेश में 15 जून से पूर्व बाढ़ से सुरक्षा हेतु नालों व ड्रेनज सफाई कर जल - निकासी सुचारू बनाएं । डॉ महेन्द्र सिंह 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 11:05 :2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079 



लखनऊ 6AM NEWS TIMES, जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने मानसून से पूर्व 15 जून से पहले बाढ़ से सुरक्षा हेतु नालों व ड्रेनज सफाई कर जल - निकासी सुचारू बनाएं जाने के निर्देश दिये। 15 मई के बाद बाढ़ से सम्बन्धी कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने मानसून से पूर्व वाढ़ सुरक्षा के लिए ग्रामीण क्षेत्रो से जल - निकासी सुचारू बनाये जाने के लिए नालों व ड्रेनज की सफाई 15 जून से पहले पूरा किये जाने निर्देश दिये हैं । इसके साथ ही पुल - पुलियों की मरम्मत एवं प्रस्तावित निर्माण का कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप इस माह के अन्त तक पूरा कराने को कहा है । डॉ महेन्द्र सिंह ने यह भी कहा है कि निर्माण कार्यों को कराते समय कोरोना के प्रोटोकॉल का हर स्तर पर पालन कराया जाये । उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि कोरोना के कारण यह समय अत्यन्त कठिन है । इसके बावजूद भी सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए अपने कार्यों को पूरा करायें । 

फाइल फोटो 

जलशक्ति मंत्री ने विभागाध्यक्ष के माध्यम से फील्ड स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 मई 2021 के पश्चात वह विभिन्न जनपदों के निरीक्षण पर निकलेंगे और इसके दौरान बाढ़ से बचाव सम्बन्धी कार्यो पुल - पुलियों की मरम्मत एवं निर्माण सम्बन्धी कार्य तथा नालों की सफाई के लिए कराये जा रहे कार्यों का सत्यापन एवं गुणवत्ता का अवलोकन करेंगे । निर्देशों की यह जानकारी डी के मिश्रा , मुख्य अभियन्ता लेवल -1 ( मध्य क्षेत्र ) ने आज यहां दी । डाॅ महेन्द्र सिंह ने सभी क्षेत्रीय अभियन्ताओं को शुरू किये गये कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूरा कराये जाने के भी निर्देश दिये है । 

उन्होंने कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जून माह के अन्त से बरसात होने की सम्भावना है । इसलिए बाढ़ से बचाव के लिए प्रस्तावित कार्यों को समय से पहले पूरा करा लिया जाये , जिससे बाढ़ के दौरान जन - धन की हानि न हो सके और बांधों एवं तटबन्धों को सुरक्षित बनाया जा सके ।

 उल्लेखनीय है कि मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गत वर्ष समय - समय पर दिये गये मार्गदर्शन एवं जलशक्ति मंत्री द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए तैयारी की लगातार समीक्षा के फलस्वरूप बाढ़ से जन - धन की हानि नहीं हुई और तटबन्ध भी सुरक्षित रहे ।





,,,,,,,,,,,, 

रविवार, 9 मई 2021

Covid-19 Home delivery in Lucknow: राशन-दूध की होम डिलिवरी, लखनऊ में इन कॉन्टैक्ट नंबरों पर करें सम्पर्क।

 Home delivery in Lucknow: राशन-दूध की होम डिलिवरी लखनऊ के लोग इन कॉन्टैक्ट नंबरों पर करें सम्पर्क 👉

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 09: 05:2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079 

                           प्रतीकात्मक चित्र 

​​लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लोग जरूरी सामान की डिलिवरी के लिए संबंधित जिम्मेदारों से संपर्क कर सकते हैं। इस व्यवस्था का नोडल अफसर एडीएम आपूर्ति आरडी पांडे (9415005006) को बनाया गया है।
    
हाइलाइट्स:
👉 लखनऊ में लॉकडाउन, के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसके लिए किए गए इंतजाम। 
👉जिला प्रशासन ने थानावार अधिकारियों की नियुक्ति की और जारी किए नंबर। 
👉राशन, दूध और दवा की होम डिलीवरी के लिए भी जारी किए नंबर, 

लखनऊ
👉लॉकडाउन में खाद्य पदार्थों, दूध और दवाओं की होम डिलिवरी का इंतजाम लखनऊ प्रशासन ने किया है।

 👉इसके लिए सभी इलाकों में अलग-अलग स्टोर और प्रतिष्ठानों के लिए संबंधित अफसरों और अन्य लोगों को जिम्मा सौंपा गया है।


डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लोग जरूरी सामान की डिलिवरी के लिए संबंधित जिम्मेदारों से संपर्क कर सकते हैं। इस व्यवस्था का नोडल अफसर एडीएम आपूर्ति आरडी पांडे (9415005006) को बनाया गया है।
राशन और अन्य सामान करी होम डिलिवरीखाद्य सुरक्षा अधिकारी, संजय कुमार सिंह, 9415173811

आलमबाग

ईजी-डे और बिग बाजार रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 और 8799025730

स्पेंसर्स सौरभः 8303595360

विशाल मेगा मार्ट, अजय सिंहः 9670192320

बिग बास्केट, पवन कुमारः 8743898766


कृष्णानगर

स्पेंसर्स, कृष्णेश्वर कुमार तिवारीः 9198419532

सी-मार्ट्ज मनीष गौतमः 7007676776

धर्मेन्द्र प्रताप सिंहः 9956211582


आशियाना

विशाल मेगा मार्ट, हिमांशु त्रिवेदीः 7078614992

फैमिली बाजार, अभिनव शर्माः 8423200081

हैप्पी मार्ट, अविरल तिवारीः 6390639052 और 6390639053

सरोजनीनगर

बिग बास्केट, श्री रविकान्त मिश्राः 9811249737

स्पेंसर्स, कृष्णेश्वर तिवारी, पुष्पेन्द्र, अमोदः 9198419532, 9651559797 और 9651376544

विशाल मेगा मार्ट, हिमांशु त्रिवेदीः 7078614992

सी-मार्ट्ज, मनीष गौतमः 7007676776

महेंद्र प्रताप सिंहः 9454468335

नाका

बिग बास्केट, श्री पवन कुमारः 8743898766

विशाल मेगा मार्ट, राजेश श्रीवास्तवः 7983292115

स्पेंसर्स, तारिक मेहमूदः 9198887776

विकास नगर, 

बिग बास्केट, पवन कुमारः 8743898766

पप्पू स्टोर, वेद मिश्राः 9305805302

विशाल मेगा मार्ट, गिरजा शंकरः 8009367476

ईजी-डे, रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 व 8799025730

हिंद पतजंलि केंद्र, मो कामरान खानः 9336224448

स्पेंसर्स, प्रतिमा सिंह व राजेश कुमारः 7458058005 व 9889054639

फैमिली बाजार, अली दरबारः 8957318090

गुडम्बा

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

स्पेंसर्स विक्रम कुमारः 7605015739

देसी टच वीपी यादवः 9415004301 व 9415004302

विशाल मेगा मार्ट गिरजा शंकरः 8009367476

फैमिली बाजार पवन कुमारः 9451771343

बंसल सुपर स्टोर अलोक श्रीवास्तवः 8299335018


जानकीपुरम, 

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

स्पेंसर्स विक्रम कुमारः 7605015739

विशाल मेगा मार्ट अमित सिंहः 9198880009

ग्रोफर्स मार्केट अमन प्रीत सिंहः 7042672083 व 9919916400

फैमिली बाजार पवन कुमारः 9451771343

कमलेश कुमार शुक्लाः 9452844947

अलीगंज

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

फैमिली बाजार पुनीत सेठः 6394555144

विशाल मेगा मार्ट अमित सिंहः 9198880009

पप्पू स्टोर विजय निगमः 9305805301

ईजी-डे रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 व 8799025730

स्पेंसर्स पुष्पेन्द्र कुमारः 9794293090

महानगर

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

स्पेंसर्स पुष्पेन्द्र कुमारः 9794293090

विशाल मेगा मार्ट गिरजा शंकरः 8009367476

पप्पू स्टोर शुभम सोनकरः 9305805300

शिवा श्रीवास्तवः 8081819479

हुसैनगंज, 

बिग बास्केट रवि कांतः 9811249737

हिंद पतजंलि केंद्र शुभम सिंहः 9305577812

विशाल मेगा मार्ट राजेश श्रीवास्तवः 7983292115

डेली शॉप उदयः 9670435000

मड़ियांव, 

बिग बास्केट रविकांतः 7011428823

स्पेंसर्स नीरज द्विवेदीः 9717773859

ईजी-डे रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 व 8799025730

विशाल मेगा मार्ट अमित सिंहः 9198880009

विमलेश कुमारः 9450686127

चिनहट, 

बिग बास्केट रविकांतः 9811249737

विशाल मेगा मार्ट सर्वेश पाठकः 9044450444

स्पेंसर्स मनीष आर्याः 9695032323

शिवरत मार्ट रितुराज सिंहः 9598808888

फैमिली बाजार विवेक त्रिपाठीः 8318648239

अजय कुमार मौर्याः 9415124375

गोमतीनगर, 

बिग बास्केट रविकांतः 9811249737

विशाल मेगा मार्ट प्रवीन कुमारः 9453463760

स्पेंसर्स अमित यादव व मो अनीसः 7605036486 व 9839474761

ईजी-डे रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 व 8799025730

फैमिली बाजार धर्मेन्द्र तिवारीः 9026806059

पप्पू स्टोर अंकित श्रीवास्तवः 9305805243 व 9305805303

वैभव डिपार्टमेंटल स्टोर विकास गुप्ताः 9451144365

विभूति खंड, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराधा मिश्राः 6393747125

बिग बास्केट रविकांतः 9811249737

स्पेंसर्स नीरज सिन्हाः 9718024776

विशाल मेगा मार्ट प्रवीन कुमारः 9453463760

सत्य मां अंबे स्टोर अमरनाथ यादवः 9415960828

मेजर एमिटी त्रिपाठी फिलिंग स्टेशन इन एवं आउट स्टोर धनंजय उपाध्यायः 8707462775

फैमिली बाजार विवेक त्रिपाठीः 8318648239

चौक, 

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

मलय टेaडर्स ख्वाजा अलीः 9839011999

स्पेंसर्स विकास उपाध्यायः 9005299888

विशाल मेगा मार्ट नरेन्द्र सिंहः 9936077766

हिंद पतंजंलि केंद्र शुभम यादवः 9919641178

गोमतीनगर विस्तार, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र नाथ मिश्राः 9451706291

बिग बास्केट रविकांतः 9811249737

स्पेंसर्स अमित कुमार व मनीष कुमार व मो अनीसः 7605036486 व 9519886760 व 9839474761

विशाल मेगा मार्ट प्रवीन कुमारः 9453463760

फैमिली बाजार अशकरीः 7505904313

ग्रोफर्स मार्ट अमित श्रीवास्तवः 9415028898

ठाकुरगंज, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी दर्पण कुमारः 6395232798

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

स्पेंसर्स विकास उपाध्यायः 9005299888

विशाल मेगा मार्ट नरेन्द्र सिंहः 9936077766

अग्रवाल जनरल स्टोर आनंद कुमार अग्रवालः 9451197467 व 8604806561

गौतम जनरल स्टोर देवेन्द्र कुमार गुप्ताः 9415785206

फैमिली बाजार जमीरः 7071246327

ईजी-डे-स्टोर आशुः 8604385110

गाजीपुर, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूनम यादवः 9169511103

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

ईजी-डे रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 व 8799025730

स्पेंसर्स सुधाकर मिश्राः 8318068947 व 9936213508 व 8115177000

हिंद पताजंलि केंद्र रवि कुमारः 9336224448

फैमिली बाजार आशुतोष कुमारः 6307562500

इंदिरानगर, 

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

ईजी-डे रजनीस श्रीवास्तवः 8400377777 व 8799025730

स्पेंसर्स करूणा शंकरः 9140633867

हिंद पतंजंलि केंद्र रवि कुमारः 9336224448

फैमिली बाजार आशुतोष कुमारः 6307562500

सी-मार्ट्ज बृजेश कुमारः 9919340518

वजीरगंज, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार वर्माः 9451230959

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

विशाल मेगा मार्ट नरेन्द्र सिंहः 9936077766

अदनान जनरल स्टोर अदनानः 9793433407 व 7800901235

आरजू जनरल स्टोर शाजिदः 9935727780

एबीसी फैमिली बाजार जमीरः 7071246327

, बजारखाला, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी- महेश प्रसाद, 9919777889

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

विशाल मेगा मार्ट नरेन्द्र सिंहः 9936077766

खालसा मॉल परविन्दर सिंहः 9335381409

शक्ति जनरल स्टोर मालवीय नगर नीरजः 9415254321

तालकटोरा, 

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

विशाल मेगा मार्ट अजय सिंहः 9670192320

स्पेंसर्स विकास उपाध्यायः 9005299888

सिद्धार्थ शॉप ऋषि जैनः 8858070042

हसनगंज, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्वेता केसरवानी, 9453130428

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

स्पेंसर्स नीरज द्विवेदीः 9717773859

विशाल मेगा मार्ट अमित सिंहः 9198880009

बसंल सुपर स्टोर नरेश अग्रवालः 7571013098 व 9793427283

सआदतगंज, 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पल्लवी तिवारी, 7054130033

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

विशाल मेगा मार्ट विकास तिवारीः 6395708465

एबीसी फैमिली बाजार जमीरः 7071246327

पारा, 

बिग बास्केट पवन कुमारः 8743898766

विशाल मेगा मार्ट विकास तिवारीः 6395708465

सी-मार्ट्ज मनीष गौतमः 7007676776

पूरे शहर के लिए। 

ग्रोफर्स संतोषः 7318044888, 8588882308

फ्लिपकार्ट हसन याकूबः 9839315508

एमेजॉन नितिनः 9760099149

पराग दूध की सप्लाई
थाना ड्राइवर पर्यवेक्षक

गोमतीनगर सुशील, 8172830421 दीपक कुमार, 8299462325

गोमतीनगर विस्तार सुशील एसपी यादव़, 9511151088

इंदिरानगर अमर 9450654113 आलोक यादव, 8858414321

गाजीपुर सुशील यादव 7275631145 आलोक सिंह, 9511151060

गुडम्बा सुशील यादव सर्वेश तिवारी, 8756468896

महानगर कुलदीप, 6394882283 शोभा राम, 8052015048

विकासनगर टेनी 7887275319 दिलीप सिंह, 9511151080

अलीगंज टेनी दिलीप सिंह

जानकीपुरम फिरोज 8382909824 हरिपाल, 9511151043

मड़ियांव फिरोज दिनेश चन्द्र शुक्ला, 9794410477

बाजारखाला कृष्णवीर सिंह 9453821590 टीपी वर्मा 9511151052

सआदतगंज शिववीर सिंह 9161924840 सतीश चन्द्र त्रिपाठी 9511151075

वजीरगंज शिववीर सिंह दिव्यांशु वर्मा, 7054319495

हुसैनगंज जय सिंह, 7459875831 दिलीप वर्मा, 9511151073

काकोरी राहुल, 6307000930

चौक राहुल सुभाष सिंह, 8957338062

ठाकुरगंज राहुल केसी मिश्रा, 9169851596

हसनगंज लल्ला, 7071857636 अनुपम वैश्य, 8299742922

नाका सोनू, 8127927921 इन्दु कुमार, 7398798360

तालकटोरा ऋषभ, 8317030765 अनुज त्रिवेदी, 9511151075

पारा ऋषभ एके त्रिपाठी, 9511151036

आलमबाग अजय, 638749खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संजय कुमार सिंह, 9415173811


🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...