Ticker

6/recent/ticker-posts

#UP_Gang_rape_Terror चारा लेने गई दलित किशोरी से गैंगरेप, आरोपी महेश व मुकेश मिश्र की तलाश में पुलिस।

 

यूपी : जानवरों के लिए चारा लेने गई दलित किशोरी से गैंगरेप, आरोपी महेश व मुकेश मिश्र की तलाश में पुलिस। 

Subscribe Now www.6amnewstimes.com RAVINDRA YADAV LUCKNOW 05:01:2021

  


                        Gangrape in Unnao  


यूपी के उन्नाव में जानवरों के लिए चारा लेने खेत पर गई एक दलित किशोरी के साथ गांव के ही दो युवकों महेश व मुकेश मिश्र ने गैंगरेप किया। घर पहुंच कर पीड़िता ने इसकी जानकारी घरवालों को दी तो सबके होश उड़ गए। पिता बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दलित उत्पीड़न व दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी है।


अचलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी शुक्रवार दोपहर खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। रास्ते में गांव के ही दो युवकों ने उसे रोक लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। पिता बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपितों को नामित करते हुए तहरीर दी। थानेदार अतुल तिवारी ने बताया कि महेश व मुकेश मिश्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...