Ticker

6/recent/ticker-posts

इरा खान ने किया खुलासा : जब 14 साल की थी तो जान - पहचान के लोगों ने यौन शोषण किया। Ira Khan spoke ; 14 years old, sexually abused by people of acquaintance

 आमिर खान की बेटी इरा खान ने किया खुलासा : जब 14 साल की थी तो जान - पहचान के लोगों ने यौन शोषण किया। 

#Subscribe to #6am_news_times_lucknow डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित।


                               इरा खान फाइल फोटो 

 इरा खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने डिप्रेस्ड होने की वजह बताई । आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया है । 



उन्होंने कहा कि जब वे 14 साल की थीं , तब जान - पहचान के लोगों ने ही उनका यौन शोषण किया था । 

    इरा खान ने 10 अक्टूबर को    वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था , 

जिसके बाद लोग उनसे इसकी वजह पूछ रहे थे ।

इरा की मानें तो वे खुद भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं जानतीं । 


वीडियो में उन्होंने बताया कि पैरेंट्स के अलग होने का सदमा भी कोई इतना बड़ा नहीं था कि वे डिप्रेस्ड हो जाएं, क्योंकि उनका तलाक आपसी सहमति से और शांति से हुआ था। इसके अलावा 6 साल की उम्र में उन्हें टीबी हुआ था, जो कि साधारण तरह का टीबी था । यह भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं हो सकता । 



   यौन शोषण भी डिप्रेशन की वजह नहीं इरा ने वीडियो में कहा- जब मैं 14 साल की थी , तब मुझे सेक्सुअली एब्यूज किया गया था । 
वह अजीब सी स्थिति थी । मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है ? और जो लोग कर रहे थे , वो जान - पहचान के लोग थे। इसलिए मुझे पता नहीं था कि वो यह जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं ? मैं सही समझ रही हूं या नहीं ?  जैसे ही मुझे पता चला कि मैं सही समझ रही हूं। 



मैंने अपने आपको उस परिस्थिति से निकाल लिया । और जब एक बार वह खत्म हो गया। 
उस बारे में मुझे बुरा लगना बंद हो गया । हां मैं कभी - कभी अपने आपको कोसती थी कि मैं इतनी बेवकूफ हूँ । कि मैंने अपने साथ ऐसा होने दिया और इतनी देर तक होने दिया । पर इससे भी मुझे कोई जिंदगीभर का सदमा नहीं हुआ । इसलिए यह भी कोई वजह नहीं हो सकती कि मैं अभी डिप्रेस्ड हूं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...