इरा खान ने किया खुलासा : जब 14 साल की थी तो जान - पहचान के लोगों ने यौन शोषण किया। Ira Khan spoke ; 14 years old, sexually abused by people of acquaintance
आमिर खान की बेटी इरा खान ने किया खुलासा : जब 14 साल की थी तो जान - पहचान के लोगों ने यौन शोषण किया।
#Subscribe to #6am_news_times_lucknow डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित।
इरा खान फाइल फोटो
इरा खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने डिप्रेस्ड होने की वजह बताई । आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर कर चौंकाने वाला खुलासा किया है ।
उन्होंने कहा कि जब वे 14 साल की थीं , तब जान - पहचान के लोगों ने ही उनका यौन शोषण किया था ।
इरा खान ने 10 अक्टूबर को वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था ,
जिसके बाद लोग उनसे इसकी वजह पूछ रहे थे ।
इरा की मानें तो वे खुद भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं जानतीं ।
वीडियो में उन्होंने बताया कि पैरेंट्स के अलग होने का सदमा भी कोई इतना बड़ा नहीं था कि वे डिप्रेस्ड हो जाएं, क्योंकि उनका तलाक आपसी सहमति से और शांति से हुआ था। इसके अलावा 6 साल की उम्र में उन्हें टीबी हुआ था, जो कि साधारण तरह का टीबी था । यह भी उनके डिप्रेशन की वजह नहीं हो सकता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें