#UP #SC_ST दलितों के धैर्य की परीक्षा न ले सरकार - संजय पासी

 

#UP #SC_ST दलितों के धैर्य की परीक्षा न ले सरकार - संजय पासी

उ.प्र. में नहीं रूक रही बेटियों के साथ बलात्कार व हत्या की घटनायें। 

#6AM_NEWS_TIMES डेली न्यूज़ पेपर #लखनऊ_से_प्रकाशित। 


        राष्ट्रीय पासी सेना ने बछरावाँ में निकला कैंडिल मार्च। 

राष्ट्रीय पासी सेना के तत्वाधान में हाथरस की दलित बेटी को श्रद्धाँजलित देने के लिए कैन्डिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय पासी ने कहा कि भाजपा सरकार दलितों के धैर्य की परीक्षा न ले। पासी समाज राजा सुहेलदेव व अमर शहीद वीरा पासी के वंशज हैं। अन्याय व जुर्म के खिलाफ आवाज उठाना हमारे खून में है। संघर्ष हमें विरासत में मिला है। दलितों पर हो रहे अत्याचार बेटियों के साथ हो रहे बलात्कार व हत्याओं की घटनाओं पर मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे। उ.प्र. में दलित अत्याचार बलात्कार व हत्या की घटनाओं पर लगाम लगाने में योगी सरकार नाकाम है।

इस अवसर पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शंकर रावत, दलित नेत्री लाजवंती कुरील, राजकमल पासी, रामू रावत ठेकेदार, अवनीश रावत, कुलदीप पासी, अमरदीप रावत, रामनाथ पासी, राजा पासी, जे.के. पासी, साहिल अली, बृजेश यादव, सुभाष रावत, देशराज पासी, सचिन पासी, अमित पासी, विमल पासी, संतोष पासी, सर्वेश पासी, शीतलादीन पासी, अरविन्द पासी, सोनू पासी, रामचन्दर पासी, चन्दन सोनकर, सनी सोनकर, आशीष सोनकर, रवि सोनकर आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने