मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

#UP Lucknow Vidhan Sabha ; विधानसभा के सामने महिला ने आत्मदाह की कोशिश

लखनऊ में आत्मदाह की कोशिश : विधानसभा के सामने महिला ने खुद को आग लगाई , 50 % से ज्यादा जली ; 


              गंभीर हालत में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती लखनऊ 

 राजधानी लखनऊ में एक महिला ने विधानसभा के सामने खूद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की है । वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उरी हटाकर सिविल अस्पताल में भी करवाया । मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया सुरक्षाकर्मियों ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने एक महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली । महिला को जलते हुए देखकर लोग सकते में आ गए । 

मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया । उसे सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । महिला ने क्यों आग लगाई , अभी तक पता नहीं चल सका है । यह भी सामने आ रहा है कि दूसरी शादी के बाद से महिला को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे ।

 घटना मंगलवार सुबह 11:30 बजे की है । एक महिला अचानक भाजपा कार्यालय के सामने गेट नंबर 2 के बाहर पहुंची । घटनास्थल विधानसभा के सामने है । महिला ने पहले खुद पर केरोसिन डाला । इसके बाद खुद को आग लगा ली । सामने खड़ी पुलिस देखती रह गई और महिला आग की लपटों में घिर गई । 

महिला 50 % से ज्यादा जली आसपास के लोगों ने कपड़े की मदद से आग बुझाई । पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया । यहां पर उसकी हालत र बनी हुई है । डॉक्टरों का कहना है कि महिला 50 % से ज्यादा जल गई है । धर्म परिवर्तन करके शादी की , ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे 35 साल की महिला की महाराजगंज जिले के रहने वाले अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी । बाद में अखिलेश और महिला का तलाक हो गया था । महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से निकाह कर लिया था । शादी के बाद आसिफ राउदी अरब चला गया था । आसिफ के परिजन महिला को प्रताड़ित करने लगे । इससे परेशान होकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...