रविवार, 18 अक्तूबर 2020

#HARYANA #Mahendergarh एस. पी. के आदेशानुसार नाका लगाकर एक एक वाहनों की गहनता की चेकिंग अभियान।

एस. पी. के आदेशानुसार नाका लगाकर एक एक वाहनों की गहनता की चेकिंग अभियान। 

सुनिल खोवाल 6 AM NEWS TIMES HARYANA 


नारनौल / नारनौल से महेंद्रगढ़ जाने वाली रोड पर नांगतिहाडी बाईपास के नजदीक पुलिस नाका लगाकर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही हैं !एस आई जगवंत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार दो पहिया, चार पहिया सभी वाहनों की गहनता से जाँच की जा रही हैं जिसमे गाड़ियों के ब्लैक फिल्म, आर सी, डी एल, आदि कागजात चैक करने के बाद ही जाने दिया गया और बाहर से आने वाले साधनो की डिटेल्स भी नोट की जा रही हैं !

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार बाहरी वाहनों की गहनता से जाँच करने के बाद ही शहर मे प्रवेश करने दिया जा रहा हैं ! शहर मे आये दिन हो रहें अपराधो को रोकने के लिए एस पी ने सख्त आदेश दिए हैं कि सभी वाहनों की गहनता से जाँच करे और बाहरी वाहनों की जाँच के साथ -साथ पूरा विवरण भी नोट किया जाए और पुलिस के द्वारा इसका सख्ती से पालन किया जाए!

इस मौके पर जगवंत सिंह एस आई के साथ भिले सिंह एस आई, विजय HC, संदीप, परमिंदर, वीरेंदर, विक्रम SPO, संजय कुमार आदि मौजुद थे ! 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...