Haryana ; 15 अक्टूबर से 6वीं से लेकर 10वीं तक स्कूल खोलने के आदेश


हरियाणा में 15 अक्टूबर से 6वीं से लेकर 10वीं तक स्कूल खोलने के आदेश ,छोटी कक्षाओं पर बाद में लेंगे फ़ैसला - शिक्षा मंत्री

सुनिल खोवाल 6 AM NEWS TIMES 




शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जारी बयान में ये जानकारी दी है। हालांकि अभी तक नियमित रूप से स्कूलों का संचालन नहीं होगा। इस बीच पहले नवंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालयों में नियमित पढ़ाई शुरू करने की योजना पर काम जारी है।

इससे पहले केंद्र ने निर्देश जारी किया था कि 15 अक्टूबर से राज्य में 9 वीं से 12 वीं तक के छात्रों को स्कूलों में आने की छूट दी गई है। इसी तरह से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी भर्ती शुरू हो चुके हैं।

अभिभावकों को किया जाएगा सावधान: -

शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किया है। लेकिन कई अभिवावक ऐसे भी है जो अभी भी स्कूल खोलने के पक्ष में नहीं है। हालांकि कई ऐसे परिवार भी है जो बड़ी श्रेणियों के बच्चों को स्कूल जानें की अनुमति दी गई है। इसके बारे में जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी भी लगी हुई है। अभिभावकों से राय मिलने के बाद ही नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे। राज्य सरकार द्वारा स्कूल खोलने से पहले करनाल के निग हिंदू और सोनीपत के वजीदपुर में ट्रायल के तौर पर स्कूल खोले गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने