मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

HARYANA ; ड्रा द्वारा चयनित किसानों को 13 अक्टूबर तक जमा करवाने होंगे कागजात : डा. जसविंद्र सैनी

 ड्रा द्वारा चयनित किसानों को 13 अक्टूबर तक जमा करवाने होंगे कागजात : डा. जसविंद्र सैनी


सुनील खोवाल 6 AM NEWS TIMES 06:10 :2020 



नारनौल, 6 अक्टूबर। उप कृषि निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नारनौल में आज उप कृषि निदेशक डा. जसविंद्र सैनी द्वारा गठित टीम ने इंजन पॉवर ओप्रेटेड स्प्रे पंप तथा बैटरी ओप्रेटेड स्प्रे पंप के लिए ड्रा निकाला। अब ड्रा द्वारा चयनित किसानों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से अपनी मशीन खरीद कर उसका बिल 13 अक्टूबर तक उप कृषि निदेशक नारनौल या सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में जमा करवाना होगा।

उप कृषि निदेशक डा. जसविंद्र सैनी ने बताया कि काटन कल्टीवेशन स्कीम के तहत इंजन पॉवर ओप्रेटेड स्प्रे पंप व बैटरी ओप्रेटेड स्प्रे पंप के लिए गठित टीम सदस्य सहायक पौधा संरक्षक अधिकारी डा. हरपाल यादव, गुणवत्ता निरीक्षक डा. संजय, कृषि विकास अधिकारी कपिल सैनी ने किसानों की मौजूदगी में ड्रा निकाला। उन्होंने बताया कि चयनित किसान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से अपनी मशीन खरीद कर उसका बिल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, मशीन के साथ रंगीन फोटो व आवेदक फार्म की कॉपी 13 अक्टूबर तक उप कृषि निदेशक नारनौल या सहायक कृषि अभियंता नारनौल के कार्यालय में जमा करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...