Ticker

6/recent/ticker-posts

Jaunpur: मल्हनी की ताउम्र करुंगा सेवा : स्मृति शेष पारसनाथ यादव के पुत्र सपा नेता लकी यादव

 मल्हनी की ताउम्र करुंगा सेवाः लकी यादव

6AM NEWS TIMES 21:09: 2020 08:10 AM 



जौनपुर। मल्हनी विधानसभा की विकास खण्ड बक्शा के सभी सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी एवं बूथ प्रभारी, सह बूथ प्रभारी की समीक्षा बैठक आहूत की गय। मल्हनी विधानसभा मे सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव विधायक थे 12 जून को उनके निधन से यह सीट रिक्त हो गई और लोकतांत्रिक नियमानुसार अनुसार यहां उपचुनाव होना है उसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी यह सीट खोना नही चाहती और लगातार संगठन के कील काटो को दुरुस्त कर रही है। शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा किया था। 

पूर्व मंत्री एवं विधायक मल्हनी रहे पारसनाथ के पुत्र सपा नेता लकी यादव के नेतृत्व में बक्शा के संगठन की समीक्षा के दौरान कहा पिताजी के साथ 2012 और 2017 के चुनाव में बराबर आप लोगों के साथ रहा । आप लोगों ने ताकत व मेहनत से पिताजी को रिकार्ड जीत दिलाई लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था पिताजी हमारे बीच नही रहे आप मल्हनी की जनता हमारे अभिवावक है जीवन भर आप सब के मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करता रहुंगा...। आज प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है.। प्रदेश की जनता सपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है हम सभी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाये और प्रदेश की खुशहाली तरक्की के लिए समाजवादी विचारधारा मजबूत करे। बैठक में सोचनराम विश्वकर्मा श्अध्यक्षश् रामजश जी श्महासचिवश् धर्मराज विडियो प्रभारी बक्शा,संतोष उपाध्याय, आर.बी.यादव,संघर्ष, बाबा,दिलीप,विजय भारत गुलाब, बच्चा सहित सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...