गुरुवार, 17 सितंबर 2020

जौनपुर ( JAUNPUR ) मल्हनी में पूर्व सांसद का स्वागत करते कोटेदार। ।

पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोटेदारों के साथ किया बैठक। कोटेदारों ने भी हाथ उठाकर उनको मल्हनी उपचुनाव में समर्थन देने का संकल्प लिया।



जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बुधवार को मां शारदा इंटर मीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी पर ब्लाक के कोटेदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान व सहयोग का आश्वासन दिया। कोटेदारों ने भी हाथ उठाकर उनको मल्हनी उपचुनाव में समर्थन देने का संकल्प लिया। बैठक में आये हुए ब्लाक के हर गांव से कोटेदारों से परिचय के बाद एक-एक कर लोगो की समस्याओं को सुना। कोटेदारों ने अपने ऊपर आये हुए संकट के समय में उनके द्वारा किया गया सहयोग के लिए उनके प्रति आभार ब्यक्त किया। कोटेदारों ने कहा कि किसी भी कोटेदार पर जब भी कभी संकट आया होगा तो उस समस्या को संकट मोचन की तरह आप ने समाधान किया। पूर्व सांसद ने कहा कि आप सभी लोग अपने जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करे। गांव के गरीब किसान व जरूरतमंद लोगों को राशन अवश्य उपलब्ध हो जाय। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद नजम सेबू व दिवाकर सिंह के साथ गजराज भारती ने 25 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। गंगा पटेल, संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, शिव प्रसाद सिंह झल्लर, राजाराम यादव, जंगीलाल अग्रहरि, बंश बहादुर यादव व इन्द्रसेन आदि प्रमुख रहे।

फोटो 03जेएनपीं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...