आगरा। आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी धुएँ का गुबार आसमान में छा गया है । आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए है । -थाना सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला ' दोनों फैक्ट्रियां बंद थीं , जनहानि की सूचना नहीं उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार की दोपहर अगल - बगल स्थित दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें काफी ऊंचाई तक ऊपर उठ रही हैं । इससे पूरे क्षेत्र में दहशत है । कई किलोमीटर तक आग की लपटें दिख रही हैं ।
यह मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला । पुलिस और फायर ब्रिगेड की 20 टीम रेस्क्यू में जुटी है । आगरा के एसएसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि दोनों फैक्ट्रियां बंद थीं , इसलिए जनहानि की कोई संभावना नहीं है । आग काफी भीषण है कि इसलिए मथुरा जिले से फायर ब्रिगेड की मदद मांगी गई है । एयरफोर्स भी मदद मांगी है । चंद पलों में आग ने विकराल रुप अशियार किया । जूते के सोल चिपकाने का होता है काम थाना सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे पर सुधीर धर्मकांटे के पास राजेंद्र शर्मा की केमिकल फैक्ट्री और दीपक मनचंदा की टॉप लास्ट फैक्ट्री है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर दो बजे के आसपास केमिकल फैक्ट्री से अचानक धुआं उठते हुए देखा गया । इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी । लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं , आग ने विकराल रुप अख्तियार कर लिया था। आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है। आसपास के लोगों को घरों से बाहर निकाला गया सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रहे राजेन्द्र शर्मा की टॉप ग्लास फैक्ट्री में जूते के सोल और उन्हें चिपकाने का कैमिकल बनता है। ऐसा बताया जा रहा है कि छह माह पूर्व भी यहां आग लग चुकी है। लेकिन आज आग इतनी विकराल थी कि आज पास के घरों में रहने वालों को एहतियातन घर से बाहर निकलवाया गया है । फैक्ट्री मालिक अभी यहां नहीं हैं। एहतियातन मौके पर एम्बुलेंस भी मंगा ली गयी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें