Ticker

6/recent/ticker-posts

सैदपुर गड़उर गांव में स्कूल की सफाई करते राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव।

जौनपुर स्वच्छता अभियान। 

राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव ने सैदपुर के गडउर गांव में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया। 

जौनपुर। उन्होंने गांव के प्राथमिक विद्यालय के आसपास झाड़ियों को फावड़े से काट कर साफ किया और आसपास झाडू लगाया। विद्यालय के बाहर सड़कों पर झाड़ू लगाए । 



इनके साथ अन्य भाजपा नेता इस काम में शामिल रहे। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है की गांव की गलियां मोहल्ले सड़क धार्मिक स्थल स्वच्छ साफ सुथरा एवं चमक-दमक के साथ रहे। जिससे गांव का वातावरण शुद्ध हो और लोगों को बीमारियांे से दूर रखा जा सके। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया कि गांव में कम से कम सब अपनी जिम्मेदारी समझे। और साफ सफाई में जुटे। 



पीएम मोदी के जन्मदिवस सेवा सप्ताह निष्ठा से सफाई अभियान का कार्य करें। इस अवसर पर अजय सिंह, पूर्व प्रमुख जितेंद्र सिंह, महामंत्री हरिश्याम वर्मा, राज केसर पाल, सुनील कुमार यादव, मम्मन, श्रवण कुमार सिंह ,अभिषेक सिंह, प्रशांत सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव रविंद्र सिंह, साहबलाल यादव, दारा सिंह चैहान ,कपिल देव सिंह,श्याम बाबू, अनिल यादव मौजूद रहे।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...