रामा महाविद्यालय मे जल संरक्षण जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन
6AM न्यूज टाइम्स नेटवर्क , Published by : रविन्द्र यादव, 9415461079, Updated by: Sun , 11 Aug, 2024, 06:40 AM IST
लखनऊ दिनांक 10.08.2024 को रामा महाविद्यालय, चिनहट, लखनऊ में एम.एड. विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण जागरूकता पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया जो कि जल संकट को कम करने का एक सूक्ष्म प्रयास था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए जल संकट को रोकने के लिए जल जागरुकता मुहिम चलाना था। इसमें अशोक यादव, गौरव वर्मा, आकृति, नवमिता रानी, नैना यादव ने अपने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सारगर्भित जानकारी दी।
साथ ही ज्योति यादव, अग्नि उज्जावलेश, रुचि मिश्रा ने जल संग्रक्षण पर आधारित प्रश्नावली बनाकर क्विज के माध्यम से जल जागरूकता एवं संवर्धन का सराहनीय प्रयास किया। साथ ही मेघना सिंह, आयुष एवं आंचल ने मार्मिक डॉक्यूमेंट्री दिखाकर जल संकट को दर्शाया।
कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना वर्मा की प्रेरणा से आंचल सिंह एवं आयुष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर डॉ. पुनीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आभा शर्मा, श्री मनोज यादव आदि शिक्षकों ने भी अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए तथा महाविधालय के प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह, निर्देशक श्री अभिषेक यादव एवं प्रबंधक श्री मनोज कुमार यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा सभी ने छात्रों के कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं आशीर्वचन दिया।