PNB BANK : महिला को वापस किए 54 हजार... कहा बाकी 79 हजार भूल जाओ।


मामला बढ़ता देख पीएनबी के शाखा प्रबंधक ने वापस किए 54 हजार... 

कहा बाकी 79 हजार भूल जाओ

6एएम न्यूज नेटवर्क , Published by : रविन्द्र यादव Updated Sat , 11, May, 2024, 07:12AM IST

PNB BANK

बतौर शाखा प्रबंधक: मैंने सुरक्षा की दृष्टि से बैंक खाता बंद कराने की बात कही। बाकी रुपये वापस कराने के लिए जांच की जा रही है। दो-चार दिन में समाधान करा दिया जाएगा। महिला का आरोप निराधार है।

Kushinagar News: पंजाब नेशनल बैंक दुदही में महिला ग्राहक की बिना जानकारी के उसके खाते से 1.33 लाख रुपये निकालने के मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला द्वारा बताया जा रहा है कि ब्रांच मैनेजर ने शुक्रवार को उसके खाते में 54 हजार रुपये वापस कर बोले कि अब अपना खाता बंद कर दो बाकी रुपये भूल जाओ। 

महिला ने पुलिस से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। हालांकि, ब्रांच मैनेजर ने महिला के आरोप को निराधार बताते हुए मामले की जांच होने की बात कही है।


विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुमही की ममता देवी पत्नी भोला कन्नौजिया 24 नंबर 2023 को पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र में खाता खोला। उनके पति किसी शहर में काम करते हैं। भोला ने पत्नी के बैंक खाते में 21 दिसंबर 2023 को 20 हजार, 24 जनवरी 2024 को साढ़े बारह हजार, 20 फरवरी को 15 हजार व 22 मार्च को 9,300 समेत कुल 57,800 रुपये भेजा। ममता ग्राहक सेवा केंद्र से 29 जनवरी 2024 को दो हजार व 26 मार्च 2024 को दो हजार रुपये निकाली। 

एक मई को ममता दो हजार रुपये निकालने ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंची तो ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि खाते में मात्र 1001 रुपये बचे हैं। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

दूसरे दिन बैंक शाखा पहुंची और शाखा प्रबंधक से इसकी शिकायत की। बैंककर्मियों ने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाला तो, इसमें महिला के बैंक खाते में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से सात फरवरी 2024 को 40 हजार रुपये आए हैं। जबकि, 12 फरवरी को 2024 को 40 हजार, 19 फरवरी को 32 हजार रुपये निकाल लिया गया है। 

वहीं, 22 फरवरी को एक दूसरे माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 36,901 रुपये खाते में आए हैं। स्टेटमेंट में 29 फरवरी को 45 हजार रुपये की निकासी दिखा रहा है। इसके बाद 26 मार्च को सात हजार और दो अप्रैल को नौ हजार रुपये की निकासी की गई है।

महिला का कहना है कि उन्होंने किसी माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ऋण नहीं लिया है और न ही पीएनबी की दुदही शाखा पर कभी गई हैं। इसके बाद भी उनके खाते से 1.33 लाख निकाले गए हैं। 

मामला बढ़ता देख बुधवार की शाम शाखा प्रबंधक ने ममता को बुलाकर उसके खाते में 54,818 रुपये वापस किया। बाकी 79 हजार रुपये देने के सवाल पर टाल मटोल करने लगे।

विशुनपुरा इंस्पेक्टर रामसहाय चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दरोगा को जांच के लिए निर्देश दिया गया है। पीएनबी के शाखा प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि ममता का खाता सीएससी से खुला है। वहां पर ममता देवी नाम की दो महिलाओं का खाता है और एक ही पासबुक दोनों महिलाओं को जारी कर दिया गया। मैंने सुरक्षा की दृष्टि से बैंक खाता बंद कराने की बात कही। बाकी रुपये वापस कराने के लिए जांच की जा रही है। दो-चार दिन में समाधान करा दिया जाएगा। महिला का आरोप निराधार है।


Branch manager returned 54 thousand...said-forget 79 thousand

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने