Corruption : रेप के आरोपी से रिश्‍वत मांगने वाले IPS अनिरुद्ध सिंह मेरठ ग्रामीण से लखनऊ ट्रांसफर।

 

रेप के आरोपी से रिश्‍वत मांगने के आरोपी अनिरुद्ध सिंह मेरठ ग्रामीण से लखनऊ ट्रांसफर : 

IPS अनिरुद्ध सिंह का वीडियो कॉल पर रेप आरोपी से घूस मांगने का वीडियो हुआ था वायरल:

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 08, Apr, 2023 : Sat , 06:04 AM, IST



रेप के आरोपी से रिश्‍वत मांगने का वीडियो, अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट,

लखनऊ में CB-CID में एडिशनल एसपी बनाए गए IPS अनिरुद्ध कुमार सिंह,

IPS अनिरुद्ध कुमार का ये वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह बातचीत के दौरान कह रहे हैं कि शाम तक मिनिमम 20 तक भेज दीजिए। वीडियो कॉल के जरिए घूस मांगने के आरोप में फंसे IPS अनिरुद्ध सिंह का हटा दिया गया है। मेरठ से उनका ट्रांसफर लखनऊ CB-CID में किया गया है।

मेरठ में वह एसपी ग्रामीण थे। अनिरुद्ध सिंह की जगह बुलंदशहर से कमलेश बहादुर को मेरठ ग्रामीण का नया एसपी बनाया गया है। वीडियो कॉल से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।


अनिरुद्ध सिंह के अलावा दो अन्य IPS अफसरों के तबादले भी हुए हैं। इसमें आरती सिंह को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट और अंकिता शर्मा को एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। वहीं, शासन ने 30 पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं।

अब आपको अनिरुद्ध सिंह के वायरल वीडियो, आरोप और उनकी सफाई के बारे में बताते हैं...

अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पत्नी भी यूपी में आईपीएस हैं।

अनिरुद्ध कुमार का 20 लाख की घूस मांगने का वीडियो 13 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें अनिरुद्ध वीडियो कॉल पर एक व्यापारी से बात कर रहे हैं। अनिरुद्ध कुमार उससे कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए। साथ ही पूछा- आज कितना भेज रहे हैं? एसपी ने कहा- मिनिमम 20 शाम तक भेजिए।


कॉल पर व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। वह कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है। इस पर अनिरुद्ध कहते हैं कि मिनिमम 20 भेजिए। बाकी मैं बताता हूं।


वीडियो सामने आने के बाद DGP मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

वाराणसी के सनबीम स्कूल के मालिक पर दर्ज हुआ था रेप का मुकदमा।

कुछ साल पहले सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। अनिरुद्ध कुमार उस वक्त वाराणसी में ASP चेतगंज थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस समय वीडियो सामने आने के बाद अनिरुद्ध कुमार का ट्रांसफर ASP इंटेलिजेंस में हुआ था।


हालांकि, जब यह वीडियो वायरल हुआ था तब इस वीडियो पर अनिरुद्ध सिंह ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी। यह वीडियो काफी पुराना है। इसकी जांच हो चुकी है, उनको क्लीनचिट मिल चुकी है।


अखिलेश के ट्वीट पर हरकत में आया शासन। 

सपा सुप्रीमो अखिलेेश यादव द्वारा वायरल वीडियो पर ट्वीट में भाजपा सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद शासन ने आईपीएस को दी गई क्लीन चिट का फिर से परीक्षण कराने का फैसला किया है।


35 सेकंड के वीडियो का यह है सारांश

वीडियो कॉल करने वाला व्यक्ति कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर आईपीएस अनिरुद्ध कुमार से बात कर रहा है। आईपीएस कह रहे हैं कि इतना लेट मत कीजिए, आज कितना भेज रहे हैं। व्यक्ति ने कहा-10 लाख रुपये भेज रहा हूं। अधिक रुपये निकालने पर शक बढ़ जाता है। 10 लाख जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। आईपीएस कहते हैं कि कम से कम 20 का इंतजाम करिए और शाम को भेजिए, बाकी का मैं तरीका बताता हूं।






...... 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने