अखिलेश सरकार बनने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों एवं वित्तविहीन शिक्षक कर रहे हवन।
6एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव लखनऊ, 9415461079, 23/ 02/ 2022
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली के वादे से प्रेरित प्रदेश में कई जगह शिक्षकों व कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी सरकार बनने की कामना के साथ हवन यज्ञ करने का कार्य प्रारम्भ किया।
आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विक्रम सिंह गंगवार बरेली शिक्षक के नेतृत्व में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं वित्तविहीन शिक्षकों ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए हवन करके इस पुनीत अभियान का प्रारम्भ किया और प्रदेश भर के शिक्षकों / कर्मचारियों से इसमें सहयोग का आह्वान किया।
इसमें आज मुख्य यजमान की भूमिका विक्रम सिंह गंगवार शिक्षक दम्पति के द्वारा निभाई गई। उनके साथ श्रीमती श्वेता सिंह, संजीव मौर्य, धर्मपाल, अभिनव मिश्रा, विजेन्द्र पाल, विजेन्द्र सिंह गंगवार, कैलाशनाथ बिन्द, अमित कुमार वीरपाल कश्यप, इं0 मुकेश कुमार, जयप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।
*********************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें