चौथे चरण में राजधानी लखनऊ की 9 सीटों पर उत्साहजनक रही वोटिंग ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त जोश।
6 एएम न्यूज नेटवर्क, रविंद्र यादव 9415461079 लखनऊ, दिन गुरुवार 24/ फरवरी / 2022 ( 06: 10 am )
___________________________________________
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज लखनऊ सहित प्रदेश के नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कई बूथों पर ईवीएम की खराबी की शिकायत की है। सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से किए कई ट्वीट में अलग-अलग जगह ईवीएम खराब होने का दावा किया गया है।
बख्शी का तालाब, के चिनहट क्षेत्र में बिनोद यादव, सुभाष यादव, राम समुझ यादव, जीतू यादव, गोपाल यादव, सुधीर बंशल, उमेश यादव द्वारा वोट डालने आ रहे बुजुर्गों की हर संभव मदद करने में तत्पर दिखे।
सपा के मुताबिक लखनऊ, रायबरेली, हरदोई, बांदा सहित कुछ अन्य जिलों में अलग-अलग बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब हैं। इनमें लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227, लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा 170 बूथ नंबर 29, हरदोई जिले की हरदोई 156 विधानसभा के बूथ संख्या 362, हरदोई जिले के शाहाबाद 155 विधानसभा सीट के बूथ नंबर 233, 9 और बांदा जिले की 235 बांदा विधानसभा के बूथ नंबर 50, 167 और 200 का हवाला दिया गया है। सपा के अनुसार रायबरेली जिले की 179 हरचंदपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है।
सपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए ईवीएम की खराबी का तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। सपा ने कहा है कि जहां कहीं से ईवीएम की खराबी की जानकारी मिल रही है वहां तत्काल मशीन बदली जानी चाहिए ताकि सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
यूपी चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ जिले में वोटिंग को के लिए मतदाताओं में रहा भारी जोश मतदान अधिकारों के प्रति लखनऊ के कई विधानसभाओं पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला यहां लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पश्चिम, सरोजनीनगर, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद, मोहनलालगंज में बड़ी संख्या में मतदान किया गया ।
लखनऊ 5 बजे तक 54.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां पर बख्शी का तालाब सीट पर 57.25 प्रतिशत, लखनऊ कैंट सीट पर 52.98 प्रतिशत, लखनऊ सेंट्रल सीट पर 51.12 प्रतिशत, लखनऊ पूर्वी सीट पर 53.04 प्रतिशत, लखनऊ उत्तरी सीट पर 54.80 प्रतिशत, लखनऊ पश्चिम सीट पर 54.50 प्रतिशत, मलिहाबाद सीट पर 61.25 प्रतिशत, मोहनलालगंज सीट पर 56.37 प्रतिशत, सरोजनीनगर सीट पर 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
@@@@@@@@@@@@@@@@@