बुधवार, 4 अगस्त 2021

UP Irrigation Department ; सीएम योगी एवं जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के प्रयासों से, 1.70 लाख किसानों को लाभ।

 46 वर्षों से लंबित थी “कृषि और किसान” के लिए सिंचाई परियोजना। 

सीएम योगी के मार्गदर्शन में जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के प्रयासों ने किया पूरा। 1.70 लाख किसानों को मिल रहा लाभ। 

Ravindra Yadav 6AM NEWS TIMES 

 लम्बित बाण सागर नहर परियोजना के पूरा होने के पश्चात कई वर्षों के बाद मिर्जापुर के जरगो जलाशय में पहुंचा पानी -मुख्य अभियंता , बाण सागर

 लखनऊ :  46 वर्षों से लम्बित बाण सागर नहर परियोजना वर्तमान सरकार द्वारा विशेष ध्यान देकर तेजी से कार्य कराते हुए पूरी करायी गयी है । इस परियोजना को प्रधानमंत्री ने 15 जुलाई , 2018 को लोकार्पण किया था । इसके पूरा हो जाने की लागत 3420.24 करोड़ रुपये है ।

 इस परियोजना से मिर्जापुर व प्रयागराज जनपदों की 150132 लाख हेo भूमि सिंचित हो रही है , जिससे 1.70 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं । बाण सागर नहर परियोजना के मुख्य अभियंता बी. के. राम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाण सागर परियोजना के पूरा होने वर्षों बाद इस वर्ष मिर्जापुर के जरगों जलाशय में पानी पहुचा है । इस जलाशय के भरने से जहां एक ओर भूजल रिचार्ज हो रहा है वही दूसरी ओर पशु पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है ।

 इसके अलावा मिर्जापुर तहसील के लालगंज , चुनार , हलिया , नारायणपुर , जमालपुर आदि क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो रहा है । इसी प्रकार जनपद प्रयागराज की तहसील कोरांव , मेजा , करछना , बारा तथा विकास खण्ड मेजा , माण्डा , कोरांव , जसरा , आदि क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल रहा है  । उन्होंने बताया कि इस परियोजना से दोनों जनपदों में खुशहाली के साथ ही किसानों को बढ़ी राहत पहुंची है




"" "" "" "" "" "" "" "" "

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...