Ticker

6/recent/ticker-posts

Sichai Vibhag Up ; 15 परियोजनाओं से 18.14 लाख हे0 सिंचन क्षमता साथ ही 45.06 लाख किसान होंगे लाभान्वित।

 15 परियोजनाओं के पूरा होने से 18.14 लाख हे0 सिंचन क्षमता सृजित होने के साथ ही 45.06 लाख किसान होंगे लाभान्वित। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 07:04 :2021 RAVINDRA YADAV Lucknow, 9415461079 

लखनऊः सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अधूरी पड़ी सिंचाई परियोजनाओं को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराकर तेजी से पूरा कराया जा रहा है । इन प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 में 15 परियोजनाओं के पूरा होने से 18.14 लाख हे 0 की सिंचन क्षमता सृजित होगी और 45.06 लाख किसान लाभान्वित होंगे । 

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार इन 15 परियोजनाओं में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना शमिल है । इस परियोजना से बहराइच , गोण्डा , बलरामपुर , श्रावस्ती , सिद्धार्थनगर , संत कबीर नगर , बस्ती गोरखपुर तथा महाराजगंज जनपद लाभान्वित होंगे । इन जनपदों में 14,04000 हे 0 सिंचन क्षमता बढ़ेगी और 29,76,500 किसान लाभान्वित होंगे । 

इस प्रकार उत्तर प्रदेश वाटर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के कार्यों के पूरा होने से अमेठी , रायबरेली , इटावा , एटा , कन्नौज , कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी , फतेहपुर , फर्रुखाबाद , फिरोजाबाद , बाराबंकी , मैनपुरी तथा ललितपुर जनपद लाभान्वित होंगे। 

इस परियोजना से 1,62,000 हे 0 सिंचन क्षमता सृजित होगी तथा 7,17,000 किसान लाभान्वित होंगे । इसके अलावा उमरहट नहर परियोजना द्वितीय चरण , डलमऊ बी पम्प नहर प्रणाली की क्षमता पुनर्स्थापना लखेरी , भावनी , रतौली बांध व बीयर परियोजना , जाखलौन पम्प कैनाल , बण्डई बांध परियोजना , मझगांव , कुलपहाड़ , शहजाद बांध परियोजना तथा बबीना ब्लाक के 15 ग्रामों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा कराया जा रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...