रविवार, 17 जनवरी 2021

UP_Panchayat_Election_2021 पंचायत चुनाव की तैयारी में सरकार एक साथ किए 15 IAS अधिकारियों के तबादले।

 पंचायत चुनाव की तैयारी में सरकार : UP सरकार ने नौकरशाही में किये बड़े बदलाव एक साथ 15 IAS अधिकारियों के तबादले। 

ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट्स के लिए सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com Ravindra Yadav lucknow 17:01:2021


लखनऊ। IAS OFFICER शेयर यूपी में शनिवार देर रात को एक साथ 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया । माना जा रहा है कि पंचायत चुनावों को देखते हुए यह फेरबदल किया गया है । 

 मनीष वर्मा जौनपुर और राजकमल यादव बागपत के नए डीएम बनाए गए हैं - चित्रकूट , अलीगढ़ , आगरा व विंध्याचल मंडल में नए मंडलायुक्त की हुई तैनाती उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए नौकरशाही में बदलाव शुरू हो गए हैं । 

शनिवार देर रात यूपी सरकार ने 15 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया । एक तरफ जहां जौनपुर व बागपत में नए डीएम और चित्रकूट , अलीगढ़ , आगरा व विंध्याचल मंडल में नए मंडलायुक्त की तैनाती कर दी गई है वहीं दूसरी ओर मनीष वर्मा जौनपुर व राजकमल यादव बागपत के नए डीएम बनाए गए हैं । तबादला सूची के अनुसार , योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल , गौरव दयाल को अलीगढ़ और अमित कुमार गुप्ता को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया है ।

 जौनपुर के डीएम रहे दिनेश कुमार द्वितीय को आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा नियुक्त किया गया है । इनके अलावा वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग , प्रतीक्षारत आईएएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा का पदभार सौंपा गया है । 

वित्त विभाग के सचिव बने संजय कुमार वहीं , शकुंतला गीतम को निदेशक स्थानीय निकाय , प्रीति शुक्ला को सचिव खाद्य एवं रसद , संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग , विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास , अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास और जीएस प्रियदर्शी को चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव पद की नियुक्ति दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...