गुरुवार, 14 जनवरी 2021

Gonda-Police-Constable-raped-the-woman-constable; महिला सिपाही से कांस्टेबल ने किया रेप ,

 गोंडा : महिला सिपाही से कांस्टेबल अंकित राय ने किया रेप , कमरा दिखाने के बहाने ले जाकर की दरिंदगी। 

Subscribe Now www.6amnewstimes.com RAVINDRA YADAV LUCKNOW 14 :01:2021


 

 उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक आरक्षी के खिलाफ उसकी महिला सहकर्मी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि महिला थाने में मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । 

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात 2019 बैच की एक महिला आरक्षी ने 2018 बैच के सहकर्मी आरक्षी पर आरोप लगाया था कि किराए पर कमरा दिखाने के बहाने बीते 10 जनवरी को पोर्टरगंज मोहल्ले में स्थित अपने कमरे पर ले जाकर उसने उसके साथ कथित दुष्कर्म किया । अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी । 

( मंदिर के पुजारी ने किया गैंग रेप। https://www.6amnewstimes.com/2021/01/upcriminalsgangrape.html

महिला आरक्षी की शिकायत पर आरोपी आरक्षी अंकित राय के विरुद्ध महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पीड़ित महिला आरक्षी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है । आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश करने के साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...