Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे के लिए जिन कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्हें निश्चित रूप से नियुक्ति दी जाएगी। CEO-Vinod-Yadav-Railway-Recruitment-Board

 रेलवे भर्ती बोर्ड : RRB & NTPC: 1 लाख 40 हजार 640 पदों के लिए परीक्षा 15 एवं 28 दिसंबर से रेलवे भर्ती परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी नियुक्ति : RRB चेयरमैन विनोद कुमार यादव

रविंद्र यादव, 6 एएम न्यूज़ टाइम्स लखनऊ, 9415461079 ; 03 : 12 : 2020 AM

रेलवे बोर्डरेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनोद कुमार यादव   रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि रेलवे के लिए जिन कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्हें निश्चित रूप से नियुक्ति दी जाएगी और अगस्त 2021 तक उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी। 

RRB & NTPC की परीक्षाएं : गैर तकनीकी 35.208 पदों के लिए 28 दिसंबर से और स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों के लिए 15 से 18 दिसंबर में और संरक्षा श्रेणी में ट्रैक मेंटेनर एवं अन्य तकनीकी पदों [ 1लाख 3 हजार 769 पदों ] पर भर्ती के लिए अप्रैल से जून 2021 के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी।   

यादव ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि जिन लोगों को रेलवे में भर्ती किया जा चुका है उन्हें नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं और अगस्त 2021 तक उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

http://www.rrbcdg.gov.in/index-hindi.php


उन्होंने माना कि कोरोना संकट के कारण नई भर्ती वाले कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भेजने में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन की बाध्यता के कारण ट्रेनिंग सेंटरों की क्षमता प्रभावित हुई है। उसी वजह से नियुक्त पत्रों को भेजने में दिक्कत हुई। अब सबको नियुक्ति प्रदान करने का पत्र भेजा गया है। किसी को भी छोड़ा नहीं गया और ना ही किसी को छोड़ा जाएगा। 

          

RRB NTPC की परीक्षा 28 दिसंबर से और ग्रुप डी की परीक्षा अप्रैल-जून 2021 में

उन्होंने कहा कि स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटरीकृत परीक्षा आयोजित की जाएंगी जबकि गैर तकनीकी 35 हजार 208 पदों के लिए 28 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और मार्च के अंत तक संपन्न होंगी। संरक्षा श्रेणी में ट्रैक मेंटेनर एवं अन्य तकनीकी पदों (एक लाख तीन हजार 769 पदों) पर भर्ती के लिए भर्ती के लिए अप्रैल से जून 2021 के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी। कुल एक लाख 40 हजार 640 पदों के लिए दो करोड़ 44 लाख आवेदन आए हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...