योगी सरकार 572 अल्पसंख्यकों को उद्यमी बनाएगी। 525 मुस्लिम शेष बौद्ध, जैन व सिख हैं UP Yogi Gov

 योगी सरकार 572 अल्पसंख्यकों को उद्यमी बनाएगी। इनमें करीब 525 मुस्लिम और शेष बौद्ध, जैन व सिख हैं।नए उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते है 

रविंद्र यादव : 6 एएम न्यूज़ टाइम्स लखनऊ 03:12 :2020 08:30 AM 


उत्तर प्रदेश सरकार 572 अल्पसंख्यकों को उद्यमी बनाएगी। इनमें करीब 525 मुस्लिम और शेष बौद्ध, जैन व सिख हैं। इन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के माध्यम से 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। निगम 15 साल बाद इस तरह की पहल कर रहा है।

अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम कुटीर व छोटे उद्योग शुरू करने के लिए नए उद्यमियों को 20 लाख रुपये तक का ऋण दे सकता है। इससे पहले आखिरी बार निगम ने 2005-06 में लोन दिया था।

योगी सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 20 जिलों में नए उद्यमी खड़ा करने के लिए एक बार फिर निगम को सक्रिय किया है। इनमें लखनऊ, बहराइच, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, कानपुर, आजमगढ़, मेरठ, भदोही और अमरोहा प्रमुख हैं। 


इन जिलों से 572 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। इन्हें कुटीर उद्योग शुरू करने के लिए 1.5.3 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शीघ्र ही ऋण वितरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने