6AM NEWS TIMES के हरियाणा ऑफिस में बीती रात ताला तोड़कर चोरी।
#Subscribe to #Notifications #6AM_NEWS_TIMES डेली न्यूज़ पेपर #UP_लखनऊ_ से_प्रकाशित। 12:10:2020
नारनौल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा के मोहिनी सिनेमा के सामने स्थित लखनऊ से प्रकाशित होने वाले 6AM NEWS TIMES दैनिक समाचार पत्र के हरियाणा ऑफिस में बीती रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि वह वह मीडिया कर्मी एवं मीडिया कार्यालय को अपना निशाना बनाने से भी संकोच नहीं कर रहे हैं। बीती रात ताला तोड़कर 6AM NEWS TIMES के ऑफिस एवं आसपास की दुकानों पर बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
नारनौल के महाबीर चौक के नजदीक मोहिनी गली मे रविवार रात चोरो ने चार दुकानों के ताले तोड़कर लगभग 70000 की नगदी व सामान ले गए जिसमे 2 प्रिंटिंग प्रैस, 1कंप्यूटर की दुकान व
6 ऍम न्यूज़ टाइम्स का ऑफिस शामिल हैं जिसमे न्यू प्रिया कंप्यूटर से 400 रुपए, माँ कंप्यूटर से एक DVR, 4 लैपटॉप व अन्य एलेक्ट्रॉनिक सामान व 6 ऍम न्यूज़ टाइम्स से 10000 शामिल हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें