सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

प्रयागराज मे गंगा दर्शन / स्नान के लिए अदा करनी होगी रकम ; Amount to be paid for bathing Sangam Prayagraj.

 प्रयागराज । अब बिना भुगतान ना कर पाएंगे गंगा दर्शन या स्नान। 

करिश्मा गांगुली #6AM_NEWS_TIMES_Lucknow 

19: Oct : 2020 

प्रयागराज में संगम पर स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रकम अदा करनी होगी। 

छावनी परिषद बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलेगा। प्रवेश शुल्क लेने के बाद उन्हें पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। 

छावनी परिषद ने शनिवार को इसका टेंडर जारी किया है।



छावनी परिषद बोर्ड की बैठक में ही संगम क्षेत्र में बैरियर लगाने को लेकर निर्णय लिया गया था। छावनी परिषद ने अपनी आय बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया था।



 छावनी परिषद की ओर से बड़े हनुमान मंदिर और रामघाट चौराहे पर बैरियर लगाया जाएगा।

चार पहिया वाहनों में सवार लोग यहां प्रवेश शुल्क देने के बाद ही आगे जा पाएंगे। माघ मेले एवं स्नान के अन्य दिनों में इससे अच्छी आमदनी होने की उम्मीद जताई जा रही है। छावनी परिषद पूर्व में भी संगम पर पार्किंग शुल्क वसूल चुका है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

  गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी। “बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड, ...