Mayawati BSP : मायावती जिन्हें मरते किसान, बेरोजगार नौजवान, नहीं बल्कि विपक्षी दलों कि विरोध - प्रदर्शन करती है शर्मसार

 विपक्षी दलों पर फिर बरसीं मायावती, बोलीं - संसद में उनका बर्ताव लोकतंत्र को शर्मसार करनेवाला। 

  मायावती जिन्हें मरते किसान, बेरोजगार नौजवान, नहीं बल्कि विपक्षी दलों कि विरोध - प्रदर्शन करती है शर्मसार 


6AM NEWS TIMES 22:09:2020  11:15 am 


 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पिछले दिनों किसान बिल पारित होने के दौरान संसद राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई है । सोशल मीडिया पर मायावती ने ट्वीट किया कि वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता हैं। 

फिर भी इसकी मर्यादा अनेकों बार तार - तार हुई है वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली व विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा , संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला ... अति - दुःखद ।

बता दें कि रविवार (20 सितंबर) को राज्यसभा में किसान बिल पारित कराने के दौरान विपक्षी सांसदों ने काफी शोर-शराबा और हंगामा किया था। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो उप सभापति के आसान के पास जाकर रूल बुक तक फाड़ दी थी।

 लगातार जारी है हंगामा

रविवार की घटना के बाद से सदन सुचारू रूप से नहीं चल सका है। हालांकि मंगलवार को सरकार ने सात विधेयक उच्‍च सदन से पास करा लिए। विपक्षी सांसदों का कहना है कि अगर नए कृषि विधेयकों पर उनकी तीन मांगें केंद्र सरकार द्वारा पूरी नहीं की जाती हैं तो वह संयुक्त रूप से सत्र का बहिष्कार करेंगे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जब तक विपक्ष की मांगें पूरी नहीं होंगी, वो सत्र का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जब तक हमारे सांसदों के बहिष्कार को वापस नहीं लिया जाता और किसान के विधेयकों से संबंधित हमारी मांगों को नहीं माना जाता, विपक्ष सत्र का बहिष्कार करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने