सपा प्रमुख अखिलेश यादव 9 सितंबर रात 9 बजे, 9 मिनट कैंपेन , के समर्थन में खुल कर नजर आए।
आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया।सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया।
आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है। हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे।
9 बजे 9 मिनट कैंपेन के समर्थन में लाइट बंद कर पत्नी संग संघर्ष की रोशनी फैलाने के साथ ही।
बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई क्रांति का आह्वान किया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि युवाओं और उनके परिवार की बेरोजगारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाईट बुझाकर क्रांति की मशाल जलाते हैं।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख के आवाहन पर प्रदेश के कोने-कोने में बेरोजगार युवाओं के संग कंधे से कंधा मिलाते नजर आऐ। उत्तर प्रदेश में विपक्ष की सक्रिय भूमिका में समाजवादी पार्टी लगातार सत्तारुध योगी सरकार को कोरोनावायरस से उपजे संकट और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरती हुई नजर आती है। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मुहिम की शुरुआत किया।