CBI ने नितिन शुक्ला आयकर अधिकारी को स्टेनो सहित रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।
आयकर विभाग में CBI का छापा, अधिकारी व स्टेनो को किया गिरफ्तार भ्रष्टाचारियों में हडकंप।
6एएम न्यूज नेटवर्क , Published by : रविन्द्र यादव Updated Sun, 18, मार्च 2024, 08:11 AM IST
फतेहपुर उत्तर प्रदेश। सीबीआइ लखनऊ की टीम ने शुक्रवार देर शाम आयकर विभाग के कार्यालय में छापा मारकर आयकर अधिकारी नितिन शुक्ला (आईटीओ) तथा स्टेनो आलोक को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। टीम दोनों आरोपितों को साथ में लेकर लखनऊ चली गई। जहां पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्टेनो हथगाम क्षेत्र का है।
सीबीआइ लखनऊ की टीम ने शुक्रवार देर शाम आयकर विभाग के कार्यालय में छापा मारकर आयकर अधिकारी नितिन शुक्ला (आईटीओ) तथा स्टेनो आलोक को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। टीम दोनों आरोपितों को साथ में लेकर लखनऊ चली गई। जहां पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्टेनो हथगाम क्षेत्र का है।,
FatehpurNews, Cbiraid, UP Police, 6amnewstimes9415461079,