NEET UG 2022 : तनिष्का यादव ने 99.99% अंक हासिल कर देशभर में फर्स्ट रैंक हासिल की है।

नीट यूजी 2022 : टॉपर तनिष्का यादव ने 99.99% अंक हासिल कर देशभर में फर्स्ट रैंक हासिल की है।

 दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक

6AM_NEWS_TIMES : Edited by. Ravindra_yadav_Lucknow 9415461079, 08,Sep, 2022 : Thu, 05 : 45 PM,


राजस्थान की तनिष्का यादव ने 99.99% अंक हासिल कर देशभर में फर्स्ट रैंक हासिल की है।

NTA ने बुधवार रात 11 बजे NEET UG 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजस्थान की तनिष्का को पहली रैंक मिली है। एग्जाम में राजस्थान की तनिष्का ने पहली और दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक मिली है। तनिष्का ने एग्जाम में 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं।




ऑल इंडिया में टॉप रैंक हासिल करने वाली तनिष्का की मार्कशीट। - 


दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक, कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी, कर्नाटक की रुचा पावाशे को चौथी और तेलंगाना की एराबेली सिद्धार्थ राव को पांचवीं रैंक हासिल हुई है।

18 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम: 

स्टूडेंट्स नीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा में देशभर से कुल 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था।

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार NEET UG काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकते हैं, जो सितंबर से शुरू हो सकती है।

नीट यूजी में सीटों की संख्या

नेशनल मेडिकल एसोसिएशन (NMC) और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) की ओर से नीट सीटों पर दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 2022 में 607 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस , 52,720 आयुष और 603 BVSc एंड AH सीटें हैं।

क्वालिफाइंग मार्क्स: 

जनरल और ईडब्ल्यूएस: 50%

एससी, एसटी, ओबीसी: 40%

पीडब्ल्यूडी: 45%






✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

1 टिप्पणियाँ

  1. At the top of each column, they’ll be an additional area for you to can} guess on all of the numbers in the column. This is a slightly riskier inside guess, so the payout is 2 to 1. As with most implementations of genetic algorithms your choices 카지노사이트 are heavily influenced by the problem. Sometimes you'd desire a genome with a fitness of zero to be culled from the population, you then'd use roulette selection as above. Connect and share information inside a single location that is structured and easy to go looking.

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने