Ticker

6/recent/ticker-posts

Jal Shakti Mantri Dr Mahendra Singh ; “जाति - धर्म के भेदभाव” से परे अवैध कब्जेदारो पर चला कानून का हथौड़ा।

 सपा - बसपा सरकार में बेखौफ हो चुके अवैध कब्जेदारो में, “योगी के बुलडोजर” ने जगाया कानून का खौफ़। 

 डाॅ महेंद्र सिंह के निर्देशानुसार “जाति - धर्म के भेदभाव” से परे अवैध कब्जेदारो पर चला कानून का हथौड़ा। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com 27: 07:2021, रविन्द्र यादव लखनऊ 9415461079, 

 


 लखनऊः उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह के निर्देश पर जनपद उन्नाव में सिंचाई विभाग की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे को स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से हटवाकर लगभग ढाई एकड़ जमीन मुक्त करायी गयी ।

[ जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने कड़े निर्देश दिये थे कि “जाति - धर्म के भेदभाव” से परे सिंचाई विभाग की जमीन पर जहां भी अवैध कब्जा किया गया हो, उसे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल हटाया जाय। ]

 

जमीन की अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये है । 

यह जानकारी प्रमुख अभियंता ( यांत्रिक ) लखनऊ देवेन्द्र अग्रवाल ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि लखनऊ - कानपुर राजमार्ग पर जनपद उन्नाव के विकासखण्ड नवाबगंज के ग्राम सोहरामऊ में स्थित बनीनार्थ पम्प नहर की मुख्य नहर एवं सोहरामऊ माइनर पर 11 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था , जिसकी एफआईआर सोहरामऊ थाने में 28 सितम्बर 2020 को करायी गयी थी । गाटा संख्या 167 एवं 80 ( आंशिक रूप से ) पर अवैध रूप से काबिज 05 व्यक्तियों के द्वारा किये गये कब्जे को 01 फरवरी , 2021 को अतिक्रमणमुक्त कराया गया था ,परन्तु 06 लोगों द्वारा पक्के भवनों का निर्माण करा लिया गया था । इन लोगों को लगातार नोटिस देने के उपरान्त भी अवैध कब्जा नहीं हटाये जा रहे थे । ये कब्जा लगभग 06 वर्ष पुराने थे ।



  [ अरुण सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख ने डाॅ महेंद्र सिंह एवं जिला प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया।] 

उन्नाव जिला प्रशासन का विशेष आभार विगत 4 वर्षों से मेरी शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज यह कार्यवाही सुनिश्चित हुई। 

इस अवसर पर मुख्य अभियंता ( नलकूप - मध्य ) लखनऊ आलोक गोयल , अधीक्षण अभियंता नलकूप मण्डल लखनऊ अरविन्द कुमार यादव के अलावा अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खण्ड -6 रायबरेली  विनोद कुमार , अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खण्ड लखनऊ मो आसिफ , अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड लखनऊ श्री संदीप कठेरिया तथा अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड उन्नाव संत लाल प्रसाद मौजूद थे ।




"" "" "" "" "" "" "" "" "

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Chat with 6AM-News-Times The admin will reply in few minutes...
Hello, How can I help you? ...
Click Here To Start Chatting...