Muradabad Jal Shakti Mantri Dr Mahendra Singh; “दशकों में जो न हो पाया 04 वर्षो में कर दिखाया”

“दशकों में जो न हो पाया 04 वर्षो में कर दिखाया”

योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नही हुआ। डॉ महेन्द्र सिंह 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com lucknow 19:03:2021 RAVINDRA YADAV Lucknow ।



मुरादाबाद पंचायत भवन में यूपी सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डाॅ महेंद्र सिंह ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका “वर्षो में जो न हो पाया 04 वर्षो में कर दिखाया” का विमोचन किया। 

मुरादाबाद / लखनऊ : जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने 04 वर्ष के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का पर्सेप्शन बदलने में सफलता प्राप्त की है। राज्य सरकार का कार्यकाल विकास, विश्वास और सुव्यवस्था का रहा है। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षो में सम्पूर्ण विश्व में उत्तर प्रदेश की धमक-चमक स्थापित हुई है तथा विभिन्न केन्द्रीय संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं में उत्तर प्रदेश को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि गर्व की बात है। जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए “रिफार्म, परफार्म तथा ट्रान्सफार्म” संबंधी कार्यो से जनसामान्य को अवगत कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है

 

इस अवसर पर डाॅ महेंद्र सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्र्तगत आयुष गोल्डन कार्ड, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा ऋण प्रमाण पत्र, पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांगजन, शादी अनुदान, शिशु हित लाभ योजना, मृत्यु एवं विकलांग सहायता, बालिका आशीर्वाद योजना, पुत्री विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, संस्थागत वित्त विभाग द्वारा, किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।


 डॉ सिंह ने प्रदर्शनी में जसवीर सिंह , तनवीर सिंह नि. ज्ञानपुर, अकबर अली नि. काकरखेडा तथा सूरजपाल को कृषि विभाग की कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत अनुदानित  ट्रैक्टरों की चाबी भेंट की और दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिलों का वितरण किया। 


 प्रधानमंत्री जनधन योजना के अनर्तगत जनपद मुरादाबाद में 10 लाख 08 हजार 13 जनधन खातें खुले, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्र्तगत जनपद मुरादाबाद में 2 लाख 40 हजार 865 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्र में 10 हजार 763 आवास, शहरी क्षेत्र में 13 हजार 410 आवास निर्मित किए गये। स्वच्छ भारत अभियान के अन्र्तगत 1 लाख 74 हजार 954 शौचालयों का निर्माण किया गया। सौभाग्य योजना के अनर्तगत 1 लाख 26 हजार 77 निःशुल्क विद्युत कनेक्शन तथा 55 हजार 880 एल0ई0डी0 बल्व वितरित किये गये। आयुष्मान भारत योजना के अनर्तगत 2 लाख 19 हजार 205 लोगों को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्र्तगत 72 हजार 37 कृषकों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के अन्र्तगत 1 लाख 79 हजार 759, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा के अन्र्तगत 3 लाख 71 हजार 502 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जनपद में 20 जन औषधि केन्द्र स्थापित किये गये, 59 हजार 622 किसानों का 326.48 करोड कर्ज माफ किया गया। जनपद में 18.15 लाख मीट्रिक टन गेंहू तथा 8.89 लाख मीट्रिक टन धान का उत्पादन किया गया। 

👉  प्रधानमंत्री किसान निधि योजन के अंतर्गत  2 लाख 54 हजार 915 किसानों को लाभान्वित किया गया। 3 लाख 26 हजार 815 किसानों को 3114.97 करोड का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नही हुआ। जनपद मुरादाबाद में रु0 132 करोड की लागत से पिछले चार वर्षो में 50 सडकों का निर्माण किया गया, रु0 110.64 करोड की लागत की 12 सडके निर्माणाधीन है, रु0 62.73 करोड की लागत से 03 सेतु का निर्माण पूर्ण किया गया, रु0 169.47 करोड की लागत से जनपद में 5 सेतु निर्माणाधीन है। पेयजल परियोनाओं के अन्र्तगत रु0 49.10 करोड की लागत से विभिन्न विकास खण्डों में 16 ग्राम पेयजल योजना का निर्माण, रु0 61.54 करोड की लागत से 25 पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन है, रु0 6.74 करोड की लागत से मुरादाबाद नगर में पेयजल गृह संयोजन का कार्य। आवास योजना के अन्र्तगत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्र्तगत 10,763 आवासों का निर्माण कराया गया जिस पर रु0 129.156 करोड व्यय किये गये। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्र्तगत 32 आवासों का निर्माण कराया जिस पर रु0 0.384 करोड व्यय किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्र्तगत नगरीय विकास अभिकरण द्वारा 13410 आवासों का निर्माण किया गया है, जिस पर रु 277.995 करोड की धनराशि व्यय की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्र्तगत दुर्बल आय वर्ग हेतु रु 341.50 करोड की लागत से 4816 भवन ग्रुप हाउसिंग का निर्माणाधीन है ।


------------------------------------------------------





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने