अखिलेश - मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यस्त भाजपा ने चुपचाप की जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी, Up panchayat Elections 2020

 यूपी पंचायत चुनाव 2020 : प्रशासन ने इस शहर से छपवा लिया है 54 लाख से ज्यादा मतपत्र। 
  6AM NEWS TIMES 17:11:2020 


यूपी अभी पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर है। एक ओर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार। प्रशासन ने अब तक 54 लाख से ज्यादा का मत पत्र छपवा लिए हैं। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल बताते हैं कि मतपत्रों की छपाई की प्रक्रिया चल रही है। ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 14 लाख 20 हजार 700 मतपत्र सफेद रंग में छपवाए जा रहे हैं। प्रधान के चुनाव के लिए 11 लाख 75 हजार 300 मतपत्र हरे रंग और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 14 लाख 19 हजार 400 मतपत्र नीले रंग में छपवाए जा रहे हैं। इसी तरह से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 14 लाख 14 हजार 100 मतपत्र गुलाबी रंग के छपवाए जा रहे हैं। 

Up panchayat election 2020 ; administration has printed more than 54 lakh ballots. 

पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न के हिसाब से मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इसके तहत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले 28 हजार 100, छह चिह्न वाले 57 हजार 300, नौ चिह्न वाले एक लाख 42 हजार 600, बारह चिह्न वाले दो लाख 12 हजार 800, अट्ठारह चिह्न वाले तीन लाख 77 हजार 500, सत्ताइस चिह्न वाले तीन लाख 12 हजार 200 और 36 चिह्न वाले एक लाख 98 हजार 800 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। 

इसी तरह से क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले तीन लाख 12 हजार 200, छह चिह्न वाले तीन लाख 69 हजार 400, नौ चिह्न वाले तीन लाख 97 हजार 500, बारह चिह्न वाले दो लाख 12 हजार 800, अट्ठारह चिह्न वाले 91 हजार 800, सत्ताइस चिह्न वाले 28 हजार 100, छत्तीस चिह्न वाले सात हजार 600 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। 

 ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले 11 लाख 22 हजार 400, छह चिह्न वाले दो लाख 12 हजार 800, नौ चिह्न वाले 71 हजार 300, बारह चिह्न वाले 12 हजार और अट्ठारह चिह्न वाले दो हजार 200 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रधान के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले एक लाख 70 हजार 700, छह चिह्न वाले दो लाख 26 हजार 900, नौ चिह्न वाले 13 लाख 72 हजार 700, बारह चिह्न वाले दो लाख 98 हजार 100, सत्ताइस चिह्न वाले 85 हजार 300 और छत्तीस चिह्न वाले 21 हजार 600 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने