Up; रायबरेली में डबल मर्डर : मां - बेटी की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या की गई ,।

 रायबरेली में डबल मर्डर : मां - बेटी की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या की गई , परिजन की तहरीर पर जांच शुरू। 

#6AM_NEWS_TIMES डेली न्यूज़ पेपर #लखनऊ_से_प्रकाशित। 01: 10:2020 


रायरबरेली। मां - बेटी की मौत के बाद परिजनों के बीच पसरा मातम । गुरुवार सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को हुआ शक जवाब न मिलने पर लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां दोनों बेसुध पड़ी थीं उत्तर प्रदेश में रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार घर मे सो रही मां बेटी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई । मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । वहीं सूचना पर आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । वहीं , बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया था जहां उसकी मौत हो चुकी है । लेकिन , पुलिस लड़की की मौत पर चुप है । जानकारी के अनुसार- जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी जमील अपनी पत्नी सफीकुन निशा व बेटी तमन्ना के साथ गांव में बने अपने मकान में रहते थे । जमील किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गए थे और घर पर उनकी पत्नी व बेटी थे । गुरुवार सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के पड़ोसियों ने आवाज लगाई । कोई भी जवाब न मिलने पर लोग दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो वहां मां बेटी बेसुध पड़ी थीं । उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था । दोनों को समझकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया । हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक टीम व अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुचे । मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो बेटी में हरकत देख उसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया । मां के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस । 

परिजन ने कुछ लोगों पर जताया है शक पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि परिजनों से ने कुछ लोगो पर शक जताया है साथ ही मामला लूट पाट का भी लग रहा है । टीम गठित कर दी गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा । बताया कि जांच पड़ताल शुरू की तो बेटी में हरकत देख उसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है । मां के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गांव वालों का कहना है कि लड़की की मौत अस्पताल में हो चुकी है , लेकिन पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि जब तक प्रमाणपत्र अस्पताल से नहीं मिल जाएगा , तब तक पुलिस लड़की की मौत की पुष्टि नहीं करेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने