TV : इंडियाज बेस्ट डांसर अश्लीलता और गंदगी से बढ़ता टीआरपी का खेल। घर में घुस के बर्बाद कर रहा है आपके परवरिश एवं संस्कृति का मेल।
#6AM_NEWS_TIMES डेली न्यूज़ पेपर #लखनऊ_से_प्रकाशित। 30:09:2020 06:58 AM
वायरल वीडियो में नोरा फतेही को गलत तरीके से छूते दिखाई दिए कोरियोग्राफर टेरेंस।
मलाइका की जगह पर जज कर रही हैं नोरा।
इस शो में नोरा फतेही की एंट्री शो की अन्य जज मलाइका अरोड़ा के कोरोना संक्रमित होने के बाद हुई थी। उन्हीं की जगह पर नोरा को शो में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज की भूमिका के लिए चुना गया। शुरुआत में नोरा को सिर्फ दो 2 एपिसोड शूट करने के लिए साइन किया गया था, लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद भी मलाइका के आराम करने की वजह से नोरा का कॉन्ट्रैक्ट कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया गया।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिखाया गुस्सा
वीडियो में टेरेंस को नोरा के साथ गलत करते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा उन पर भड़क उठा और वे उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने कहा कि यही बॉलीवुड का असली चेहरा है। कुछ ने कहा कि टेरेंस से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी। जबकि कुछ ने इस बात पर सवाल उठाए कि नोरा ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। वहीं कुछ ने कहा कि टेरेंस ने उन्हें झुकने का इशारा करने के लिए शायद ऐसा किया होगा।
एक यूजर ने लिखा, 'नोरा फतेही से भी क्या उम्मीद कर सकते हैं... वो बुलिवुड से ताल्लुक रखती है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक ही थाली के चट्टे-बट्टे... कोई साफ सुथरा नजर नहीं आता।'
एक यूजर ने लिखा, 'क्योंकि उसे मलाइका कोविड की वजह से मौका मिला है। इसलिए सब स्वीकार है।'
एक अन्य ने बताया, 'वो कनाडाई नागरिक है और वर्क वीजा पर है। इसके जैसे विकृत लोग ही उसे काम देते हैं। अगर वो शिकायत करना शुरू कर दे तो कोई उसे काम नही देगा। वो किसी रियलिटी शो में जज, होस्ट, कंटेस्टेंट या किसी अन्य रूप में नहीं दिखाई देगी। मुझे लगता है कि जब तक उसे काम मिल रहा है वो चुप रहेगी।'
एक अन्य यूजर ने लिखा कि नोरा फतेही आपने उनसे कुछ क्यों नहीं कहा? क्या आपको अपने करियर की चिंता सता रही थी, जिसकी वजह से आप चुप रह गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें