जौनपुर के दबंग लकड़ी व्यापारियों ने श्मशान घाट जैसी जगहों पर भी क्षेत्रीय प्रशासन की लापरवाही से कर लिया कब्जा।
6AM NEWS TIMES
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रामघाट पर लकड़ी बेचने वाले दुकानदारों द्वारा दाह संस्कार करने के लिए लगे टीन सेड में लकड़ी और तैालने के लिए कांटा लगा कर अतिक्रमण कर लिया रखा है । इसकी वजह से दूरदराज से लाश को लेकर आने वालों से इन दुकानदारों से मारपीट आए दिन हो रही है ।
दो महीने पूर्व इन अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा हटवाया गया था लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती । जिसका फायदा यह लोग उठाते हैं । कहने पर हटा लेते हैं अधिकारियों के चले जाने के बाद फिर अतिक्रमण कर लेते हैं । इस समस्या को लेकर वहां राम घाट शमशान के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस अतिक्रमण को हटवाया जाए जिससे आए दिन हो रहे विवाद से निजात मिल सके।
Tags
news