सिंचाई विभाग की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा। डॉ महेंद्र सिंह

 अभियन्ताओं की प्रोन्नति , मृतक आश्रितों की नियुक्ति तथा पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाएगा।

 डॉ महेन्द्र सिंह। 

6AM NEWS TIMES 

 सिंचाई विभाग की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा। 

लखनऊ। जलशक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह ने भारतरत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या की 150 वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अभियन्तागण सिंचाई विभाग को देश का नंबर -1 विभाग बनाने का संकल्प लें । उन्होंने कहा कि इंजीनियर विकास की धुरी हैं और देश के निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है । 


इसलिए उनका दायित्व है कि अपनी दक्षता का अधिकतम उपयोग करते हुए सिंचाई विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें । जलशक्ति मंत्री आज सिंचाई विभाग के मुख्यालय पर विश्वेश्वरैय्या की जयंती पर आयोजित अभियन्ता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे । 

उन्होंने अभियन्ताओं को दायित्व एवं कर्तव्यबोध का स्मरण कराते हुए श्रीमद्भगवत गीता एवं रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने कार्यों से विश्वेश्वरैय्या की तरह एक अलग पहचान बनाने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि श्री एम विश्वेश्वरैय्या प्रकाश पुंज थे और आने वाली पीढ़ी को सदियों तक प्रेरणा देते रहेंगे । डा महेन्द्र सिंह ने कहा कि अभियन्ताओं को काम करने के मामले में पूरी छूट एवं संरक्षण प्रदान किया जायेगा । बशर्ते अपने कार्यों में पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का हर स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की तरह ही सिंचाई विभाग में ट्रांसफर व पोस्टिंग के मामले में मेरिट प्रणाली अपनाते हुए उनसे पूछकर तैनाती दी गई । उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता की डी.पी.सी. , मृतक आश्रितों की नियुक्ति तथा पेंशन संबंधी आदि देयों का समय भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा । किसी को भी कहने जरूरत नहीं पड़ेगी । डा महेन्द्र सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग की जमीनों पर एक इंच भी अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। अभियान चलाकार 1900 हे जमीन खाली करायी गयी है। आगे कोई अवैध कब्जा न कर सके इसकी जिम्मेदारी संबंधित अभियन्ता की होगी । 

सींचपालों व जूनियर अभियन्ताओं को अपने तैनाती स्थल पर हर समय मौजूद रहने की हिदायत दी । डॉ महेंद्र सिंह 

6AM NEWS TIMES 

सिंचाई विभाग के इतिहास में पहली बार 46000 किमी से ज्यादा नहरों की सफाई सुनिश्चित कराकर टेल तक पानी पहुंचाया गया है , 

नहरों की सफाई एवं कुछ नहरों में कई वर्षों के बाद टेल तक पानी पहुंचने पर किसानों तथा स्थानीय जन - प्रतिनिधियों ने की सराहना। 

 12 जनपदों के जिलाधिकारी संबंधित अभियन्ताओं को प्रशस्ति पत्र दिए हैं। 

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जहां तक संभव हो नहरों की सफाई के लिए मानव संसाधन का उपयोग किया जाए । जेसीबी से नहर की खुबसूरती बिगड़ जाती है। एवं पर्यावरण को क्षति पहुंचती है। उन्होंने इस वर्ष बाढ़ से संवेदनशील जनपदों में अभियन्ताओं की लगातार निगरानी एवं सतर्कता के कारण जनधन हानि न होने के लिए उन्हें बधाई दी । उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान गण्डक सहित प्रमुख अन्य नदियों का जल स्तर खतरे के ऊपर लगातार बना रहा इसके बावजूद भी कोई नुकसान नहीं हुआ । 

 प्रमुख अभियन्ता परियोजना श्री वी.के. निरंजन ने कहा कि सिंचाई विभाग में 11 बड़ी परियोजनाएं पूरी की गई हैं और 03 पर काम तेजी से किया जा रहा है । पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रमुख अभियन्ता श्री ए.के. सिंह ने विश्वेश्वरैय्या की जीवन यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अभियन्ताओं से परियोजनाओं के बारे में फीडबैक लिए जाने का सुझाव दिया । प्रमुख अभियन्ता ( यांत्रिक ) श्री देवेन्द्र अग्रवाल ने अतिथियों का आभार जताया । इस अवसर पर प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह , पूर्व अभियन्ता पैक्ट श्री ए.के. सेंगर , अधीक्षण अभियन्ता श्री कुमार मंगलम, अभियन्ता संघ के महासचिव श्री आशीष यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने