जौनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी जनमानस की मदद में सबसे आगे रहते है जौनपुर के मल्हनी विस के सम्हौती गांव में जैनबहादुर की मौत हो जाने के बाद परिवार तबाही के कगार पर था रहने के लिए प्लास्टिक की कुटिया थी पत्नी सुगना देवी दो बच्चों आंसु 15 और हिमांशु 12 के साथ जिन्दगी जिने के लिए जुझ रही थी.
मल्हनी विधानसभा मे सेवा भाव से क्षेत्र के लोगों के बिच रह रहे सपा नेता लकी यादव को हुई तो दर्दनाक दास्तां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी तक जानकारी दिये और मदद की बात भी कहे तो संवेदनशील दया करुणा से भरे श्री अखिलेश यादव जी ने सपा नेता लकी यादव को निर्देशित किया तत्काल गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की बात कही और पूर्व मंत्री पारसनाथ जी के पुत्र लकी यादव ने आज सम्हौती गांव पहुंचकर 1लाख रुपये का चेक दिया.
साथ ही भरोसा दिया दोनो बच्चों की पढाई लिखाई मे कोई दिक्कत नही आयेगी भविष्य मे समाजवादी परिवार आपकी मदद करता रहेगा.