Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नगर निगम की टीम सक्रिय।

 Covid-19 बढ़ते मामलों के मद्देनजर  रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम ने बनाई आठ टीम, देखिए जोन के अधिकारियों के महत्‍वपूर्ण नंबर। 

सब्सक्राइब करें। www.6amnewstimes.com lucknow 20 :03:2021 SAMRIDDHI YADAV Lucknow ।


लखनऊ,  कोरोना की रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम ने सभी आठ जोनों में टीमें बनाई हैं। टीम को कोरोना संक्रमितों के आवास एवं आसपास समुचित सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के साथ फ्लायर चिपकाना होगा, जिससे आसपास के निवासियों को कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा कोरोना संक्रमित इलाके में घेराबंदी करानी होगी। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण न फैले, इसके लिए नगर निगम ने टीम बना दी है।

नगर निगम गठित की टीमें।

👉  जोन एक, 

जोनल अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 6389300010, नगर अभियंता एसपी तिवारी, मोबाइल नंबर 9415646915

👉  जोन दो, 

जोनल अधिकारी अरुण चौधरी, मोबाइल नंबर 6389300009, नगर अभियंता अमरनाथ, मोबाइल नंबर 6389300064

👉  जोन तीन, 

जोनल अधिकारी राजेश सिंह, मोबाइल नंबर 6389300028 नगर अभियंता मनीष अवस्थी, मोबाइल नंबर 6389300062

👉  जोन चार। 

जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 6389300011 नगर अभियंता सुरेश मिश्र, मोबाइल नंबर 6389300074 

👉  जोन पांच। 

जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, मोबाइल नंबर 6389300036 नगर अभियंता पीके श्रीवास्तव, मोबाइल नंबर 6389300059

👉  जोन छह। 

जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, मोबाइन नंबर 63893000385 नगर अभियंता एसएफए जैदी, मोबाइल नंबर 6389300060, 

👉  जोन सात। 

जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव, मोबाइल नंबर 6389300043 नगर अभियंता एसएफए जैदी, 6389300060

👉  जोन आठ। 

जोनल अधिकारी संगीता कुमारी एसएफए जैदी, मोबाइल नंबर 6389300015 नगर अभियंता एससी सिंह एसएफए जैदी, मोबाइल नंबर 6389300059, 





,,,,,,,,,,,,, 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने