सोमवार, 29 मई 2023

Allahabad : बेली ब्लड बैंक में खून खत्म,गर्मी से बढ़ती बिमारी में बढ़ेगी खून की कालाबाजारी।

 

गर्मी में बढ़ती बिमारी के साथ बढ़ती खून की कालाबाजारी।

“बेली ब्लड बैंक” में खत्म हुआ खून, 300 यूनिट की है क्षमता, बचा सिर्फ 2 यूनिट ब्लड,

6 एएम न्यूज टाइम्स ब्यूरो, Published by, रविन्द्र यादव 9415461079, Updated 29, May, 2023 : Mon, 10:09 AM, IST


6एएम न्यूज नेटवर्क प्रयागराज 

#प्रयागराज #बेली_ब्लड_बैंक, 300 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में महज 2 यूनिट ब्लड बचा, मरीजों की बढ़ी परेशानी, 

ब्लड बैंक के बोर्ड पर लिखा जाता है, कि यहां कितना ब्लड है।

प्रयागराज का सरकारी बेली ब्लड बैंक का खजाना खाली हो गया है। यहां महज 2 यूनिट ही ब्लड बचा है। जबकि इसकी क्षमता 300 यूनिट ब्लड रखने की है। यहां आने वाले मरीजों को स्पष्ट बताया जा रहा है कि ब्लड बैंक में ब्लड नहीं है, इसलिए ब्लड चाहिए तो पहले ब्लड डोनेट करना पड़ेगा।

ब्लड बैंक के बाहर नोटिस बोर्ड पर बने चार्ट में भी दिखाया गया है कि यहां 2 यूनिट ब्लड ही है। ब्लड न होने से इमरजेंसी वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है। ब्लड के लिए आने वाले तीमारदार पहले ब्लड डोनेट करते हैं फिर प्रोसेंसिंग करके उसी ब्लड को तीमारदार को उपलब्ध कराया जाता है। इसमें समय भी लग जाता है। तेज बहादुर सप्रू अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी बताती हैं कि रक्तदान न होने से यह स्थिति हुई है।

थैलीसीमिया व कैंसर मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी। 

सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक, गर्भवती महिलाएं, थैलीसीमिया व कैंसर मरीजों को बिना डोनर के ही ब्लड देना होता है। लेकिन ऐसे मरीजों के तीमारदार जब ब्लड बैंक पहुंचते हैं तो उन्हें भी ब्लड नहीं मिल पा रहा है।

मरीज व तीमारदारों को AMA (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) ब्लड बैंक, काल्विन ब्लड बैंक भेजा जा रहा है। काल्विन ब्लड में इस समय 86 यूनिट ब्लड है, एएमए और एसआरएन ब्लड बैंक में भी ब्लड उपलब्ध है।




#Prayagraj, #Allahabad , #Blood_Bank , 

रविवार, 28 मई 2023

Parliament Inauguration :देश भर से मंगवाई गई नए संसद भवन की निर्माण सामग्री।



देश भर से मंगवाई गई नए संसद भवन की निर्माण सामग्री।
देखें नए संसद भवन की खूबियां , उद्घाटन समारोह में कब किस समय क्या क्या होगा,

6 एएम न्यूज टाइम्स ब्यूरो, Published by, रविन्द्र यादव 9415461079, Updated 28, May, 2023 : Sun, 05:14 AM, IST

  New Parliament Inauguration: 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज रविवार (28 मई ) को देश को नया संसद भवन समर्पित करेंगे. उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह हवन और पूजा के साथ होगी और पीएम मोदी के संबोधन के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। 

नया भवन देश की विविध संस्कृति को भी पेश करेगा। राज्यसभा और लोकसभा के साथ-साथ नए संसद भवन में एक संविधान हॉल भी बनाया गया है। इसमें देश के संवैधानिक विरासत की प्रदर्शनी लगाई गई है।


नए संसद भवन निर्माण के लिए देश भर से मंगवाई गई सामग्री।

🔹 बलुआ पत्थर राजस्थान के सरमथुरा से,

🔸 सागौन (टीक वुड) की लकड़ी महाराष्ट्र के नागपुर से मंगाई गई है। 

🔹 कार्पेट उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से मंगवाए गए हैं।

🔸 त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से बांस की लकड़ी की फ्लोरिंग मंगवाई गई है।

🔹 स्टोन जाली वर्क्स राजस्थान के राजनगर और उत्तर प्रदेश के नोएडा से लिए गए हैं।

🔸 अशोक प्रतीक को महाराष्ट्र के औरंगाबाद और राजस्थान के जयपुर से मंगाया गया है।

🔹 अशोक चक्र को मध्यप्रदेश के इंदौर से लिया गया है।

🔸 लाल लाख, केसरिया ग्रीन स्टोन, अंबाजी से सफेद संगमरमर पत्थर राजस्थान के जैसलमेर एवं उदयपुर से मंगवाया गया है।

🔹 हरियाणा के चकरी दादरी से एम-सैंड , फ्लाईएश ब्रिक्स को एनसीआर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से खरीदा गया था।

🔸 गुजरात के अहमदाबाद से ब्रास वर्क और प्री-कास्ट ट्रेंच लिए गए हैं।

🔹 दमन और दीव से एलएस/आरएस फाल्स सीलिंग स्टील संरचना ली गई।


उद्घाटन समारोह का पूरा शेड्यूल।

सुबह 7.30 बजे से समारोह की शुरुआत हवन के साथ होगी. इसके लिए गांधी प्रतिमा के पास पंडाल लगाया जाएगा. इस पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके बाद सुबह 8.30 से 9.00 बजे के बीच में तमिलनाडु से संबंध रखने वाले और चांदी से निर्मित एवं सोने की परत वाले ऐतिहासिक सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा. अगस्त 1947 में सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दिया गया ये रस्मी राजदंड इलाहाबाद संग्रहालय की नेहरू दीर्घा में रखा गया था।


उद्घाटन समारोह। 

सुबह 9-9.30 बजे प्रार्थना सभा होगी. शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान, पंडित और संत इस प्रार्थना सभा में उपस्थित रहेंगे. समारोह का दूसरा चरण दोपहर 12 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। 

इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को राज्यसभा के उपसभापति की ओर से पढ़कर सुनाया जाएगा. फिर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के अभिभाषण का प्रावधान किया गया है. हालांकि उन्होंने समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे। 


जानकारी के अनुसार, नए भवन के लोकसभा में 888 सांसदों की बैठने की क्षमता होगी। जबकि राज्यसभा का आकार लोकसभा के मुकाबले छोटा होगा। राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे। दोनों सदनों का संयुक्त सत्र लोकसभा चैंबर में होगा। इसमें 1280 सांसद एक साथ बैठ सकेंगे। नए भवन में सांसदों के सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

नए संसद भवन में अहम कामकाज के लिए अलग ऑफिस बनाए गए हैं, जो हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं।

कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के तमाम कमरों में भी हाईटेक इक्विपमेंट लगाए गए हैं। कॉमन रूम, महिलाओं के लिए लाउंज के अलावा वीआईपी लाउंज की भी व्यवस्था की गई है। इन विशेष लाउंज में सांसदों को उनके सहयोगी, परिवार के लोगों के अलावा संसद भ्रमण के लिए आने वाले लोगों को बुलाने की छूट होगी।

पुराने भवन की तुलना में नए भवन के लोकसभा और राज्यसभा में सांसदों की बैठक व्यवस्था सुधारी गई है। पुराने सदनों में सांसदों को सबसे ज्यादा दिक्कत बैठने में आती थी। लेकिन नए संसद भवन के दोनों सदनों में स्पेस बढ़ाया गया है। अब लोकसभा और राज्यसभा के कक्ष में हर बेंच पर केवल दो ही सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी।

पुराने भवन में सांसदों को अंदर आने बाहर जाने में दिक्कत होती थी। लेकिन नए सदनों में सांसद बिना किसी अवरोध के आ सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे। इस दौरान किसी को भी दिक्कत नहीं होगी।

नए संसद भवन को हाईटेक करने के अलावा नई तकनीक से लैस किया गया है। सांसदों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर सीट पर डिजिटल सिस्टम और टच स्क्रीन लगाई गई है। इस डिजिटल सिस्टम को सांसद सीधे अपने मोबाइल या टैबलेट से कनेक्ट कर सकेंगे।

इसमें खास बात यह है कि यह सिस्टम उसी सीट से कनेक्ट होंगे, जो आधिकारिक तौर पर उन्हें लोकसभा सचिवालय द्वारा अलॉट की गई है। इन डिजिटल सिस्टम पर सांसद संसद के कामकाज के ब्योरे के अलावा उनके संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी देख सकेंगे।

संसद को पेपर लैस करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इसलिए इन सिस्टम के जरिए ही अब सांसदों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।

नए संसद भवन परिसर में लेटेस्ट ऑडियो-विजुअल सिस्टम भी लगाए गए हैं।

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले और सत्र स्थगित होने के बाद इनके जरिए सांसदों, कर्मचारियों को भी इसकी सूचना मिलती रहेगी। पुराने भवन की तरह भवन में भी सांसदों के लिए सुविधायुक्त डाइनिंग हॉल तैयार किया गया है। इसके अलावा बुजुर्ग सांसदों के लिए भी कई प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं।

स्मारक सिक्का किया जाएगा जारी। 

इस मौके पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का और मोहर भी जारी किया जाएगा. 35 ग्राम वजनी ये सिक्का यह चार धातुओं से बनाया गया है. इसके एक ओर अशोक स्तंभ का शेर है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है और बाईं तरफ देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा है. साथ ही रुपये का प्रतीक चिन्ह भी मौजूद है. सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर है. इस कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा, कार्यक्रम का समापन दोपहर करीब 2-2.30 बजे होगा। 


नई संसद की नई खासियतें। 


नए संसद भवन की आधारशिला पीएम मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को रखी थी. नए भवन को गुजरात की कंपनी एचसीपी की ओर से डिजाइन क‍िया है. इसमें लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य के बैठने की क्षमता है, संयुक्त सत्र के लिए लोकसभा हॉल में 1,272 सदस्य बैठ सकते हैं. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से निर्मित नए भवन में एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, कैफे, डाइनिंग एरिया, कमेटी मीटिंग के कमरे, बड़े पार्किंग एरिया के साथ-साथ वाआईपी लाउंज की भी व्यवस्था की गई है।


त्रिभुजाकार वाले चार मंजिला संसद भवन का निर्मित क्षेत्र 64,500 वर्ग मीटर है. भवन के तीन मुख्य द्वार हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार. इसमें वीआईपी, सांसदों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हैं. नया संसद भवन दिव्यांगों के अनुकूल होगा और मंत्रिपरिषद के इस्तेमाल के लिए करीब 92 कमरे होंगे. नए संसद भवन के निर्माण में उपयोग की गई सामग्री देश के विभिन्न हिस्सों से लाई गई है.  


नई बिल्डिंग की लागत। 


टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने नए संसद भवन के निर्माण की बोली 861.90 करोड़ रुपये की लागत से जीती थी. हालांकि, वर्ष 2020 में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को सूचित किया था कि नए भवन के निर्माण की अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये है. पिछले साल, एक मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि नए संसद भवन की लागत बढ़कर 1,200 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.


किसको भेजा गया समारोह का निमंत्रण ?


भवन के उद्घाटन समारोह के लिए सभी सांसदों और प्रमुख नेताओं को न्यौता भेजा गया है. साथ ही केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों, भवन के मुख्य वास्तुकार बिमल पटेल, उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है. खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों समेत कई प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा है. 


जानिए पुरानी पार्लियामेंट के बारे में। 


संसद के मौजूदा भवन की बात करें तो ये लगभग 100 साल पुराना है, जिसका निर्माण कार्य 1927 में पूरा हुआ था, इस इमारत के उद्घाटन के लिए 18 जनवरी 1927 को एक भव्य आयोजन किया गया था और तत्कालीन वाइसरॉय लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया था, उस समय इसे ‘काउंसिल हाउस’ के रूप में जाना जाता था. पुरानी संसद में कुल 12 गेट हैं।


FOLLOW US, #New_Parliament_Inauguration_Full_Details , 

#Parliament_Building_Inauguration , 

#New_Parliament_House_is_equipped with hi-tech features, know these five features


#6AM_NEWS_TIMES #Lucknow

शुक्रवार, 26 मई 2023

UP High Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 8 और लखनऊ खंडपीठ में 5 अपर महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है।

 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 8 और लखनऊ खंडपीठ में 5 अपर महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है।

6 एएम न्यूज टाइम्स ब्यूरो, Published by,  रविन्द्र यादव 9415461079, Updated 26, May, 2023 : Fri , 05:24 PM, IST

allahabad high court. फोटो : social media

उत्तर प्रदेश न्याय विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात बहुप्रतिक्षित अपर महाधिवक्ता, चीएफ स्टैंडिंग काउंसिल, सहायक चीएफ स्टैंडिंग काउंसिल, ब्रीफ होल्डर (बीएच) सिविल, बीएच क्रिमिनल और स्टैंडिंग काउंसिल सहित कुल 1623 पदों पर वकीलों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

शासन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 13 अपर महाधिवक्ता नियुक्त किए हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 8 और लखनऊ खंडपीठ में 5 अपर महाधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। लखनऊ खंडपीठ में अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही और कुलदीप पति त्रिपाठी को फिर मौका दिया गया है। जबकि तीन नए अपर महाधिक्ता नियुक्त किए गए हैं। न्याय विभाग ने बृहस्पतिवार देर रात बहुप्रतिक्षित अपर महाधिवक्ता, चीएफ स्टैंडिंग काउंसिल, सहायक चीएफ स्टैंडिंग काउंसिल, ब्रीफ होल्डर (बीएच) सिविल, बीएच क्रिमिनल और स्टैंडिंग काउंसिल सहित कुल 1623 पदों पर वकीलों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।


विनोद कुमार शाही, कुलदीप पति त्रिपाठी, अशोक शुक्ल,अनिल प्रताप सिंह, विमल श्रीवास्तव को लखनऊ खंडपीठ में अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया है। 

शैलेंद्र कुमार को चीफ स्टैंडिंग काउंसिल, प्रशांत सिंह पटेल सीएससी प्रथम, दीपशिखा को सीएससी-2, अखिलेश कुमार सिंह को सीएससी-3 ज्योत्सना पाल को सीएससी-4 अजय कुमार पांडेय की सीएससी-5 और रवि सिंह सिसोदिया को सीएससी -6 नियुक्त किया है। 74 एसीएससी, 198 बीएच सिविल, 195 बीएच क्रिमिनल, 187 स्टैंडिंग काउंसिल की नियुक्ति की गई है।

 इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में तीन अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम, 28 अपर शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं।


अशोक मेहता, मनीष गोयल, नीरज त्रिपाठी, महेश चंद्र चतुर्वेदी, वी.के. गिरी, अजीत कुमार सिंह, शिव कुमार पाल और पी.के.श्रीवास्तव को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया है। कुणाल रवि सिंह को चीफ स्टैंडिंग काउंसिल, जेएन मौर्य को सीएससी प्रथम, राजेश्वर त्रिपाठी को सीएसची द्वितीय, मनोज कुमार सिंह को एसएसची तृतीय, शीतला प्रसाद गौड को सीएससी चतुर्थ, आलोक कुमार त्रिपाठी को सीएससी पंचम, विजय शंकर मिश्रा को एसएसची 6, अभिभेष श्रीवास्तव को सीएससी -7 और बिपिन बिहारी पांडेय को सीएसस-8 नियुक्त किया है।


120 एसीएससी, 187 बीएच- सीएससी, 175 बीएच- क्रिमिनल, 330 स्टैंडिंग काउंसिल की नियुक्ति की गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 18 अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम, 107 अपर शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं। 

अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद से ही उच्च न्यायालय में अपर महाधिवक्ता, सीएससी, एससीएससी, ब्रीफ होल्डर की नियुक्ति की अटकलें चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्तर पर आरएसएस सहित वैचारिक संगठनों से मिले प्रस्तावों पर मंथन के बाद सूची तैयार कर शासन को भेजी गई।




#up_state_government_appointed_law_officers_in_allahabad_High_Court_and_other_courts,




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

बुधवार, 24 मई 2023

Prayagraj : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, की उपस्थिति में गणेश केसरवानी पार्षदों संग लेगें शपथ।


मेयर गणेश केसरवानी पार्षदों संग 26 मई को केपी मैदान में लेंगे शपथ, उप मुख्यमंत्री मौर्य सहित कई मंत्री हो सकते हैं शामिल। 

6 एएम न्यूज नेटवर्क, प्रयागराज Published by: रविंद्र यादव Updated Wed, 24 May 2023 05:50 PM IST


प्रयागराज : नव निर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी सभी 100 पार्षदों के साथ 26 मई को केपी मैदान में शपथ लेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल समेत अनेक नेता मौजूद रहेंगे।

गाउन में लेंगे शपथ, अभिलाषा सौंपेंगी गदा। 

महापौर परंपरा के तहत गाउन में शपथ लेंगे। इसके बाद निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी नए मेयर गणेश केसरवानी को गदा सौंपेगी। 


नव निर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी सभी 100 पार्षदों के साथ 26 मई को केपी मैदान में शपथ लेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल समेत अनेक नेता मौजूद रहेंगे। शासन से पत्र आने तथा तारीख तय होने के बाद समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वहीं, नगर पंचायतों में भी 26 को ही शपथ ग्रहण समारोह होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नव निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची सोमवार को उपलब्ध करा देने के बाद मंगलवार को शासन ने नगर निकायों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से निकायों में 26 या 27 को शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर सूचना शासन को भेजने का निर्देश दिया गया है।


प्रयागराज नगर निगम में महापौर और पार्षदों की शपथ 26 मई को नियत की गई है। सुबह 10 बजे से होने वाले समारोह में नव निर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत शपथ दिलाएंगे। इसके बाद महापौर नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। गणेश केसरवानी ने बताया कि समारोह का आयोजन केपी मैदान में होगा।

पहले यह आयोजन राजकीय मुद्रणालय के मैदान में होना था। वहां पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है, इसलिए केपी मैदान में समारोह का निर्णय लिया गया है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय समेत अन्य अफसरों ने मंगलवार रात मैदान का निरीक्षण किया और आयोजन पर चर्चा की। वहीं, जिले की आठ नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य भी 26 मई को ही शपथ लेंगे। अध्यक्षों को एसडीएम शपथ दिलाएंगे, जबकि सदस्यों को नवनिर्वाचित अध्यक्ष।


23 जून तक करानी होगी सदन की पहली बैठक। 

निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ डीएम को शासक बनाए जाने तथा वित्तीय अधिकार समिति को दिए जाने संबंधी आदेश निरस्त हो गए हैं। अधिसूचना जारी होने के एक महीने के भीतर यानी 23 जून से पहले नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक करानी होगी। यह भी निर्देश दिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्ताव बोर्ड से स्वीकृत कराके 30 जून तक शासन को भेज दिए जाएं।




#Mayor_Ganesh_Kesarwani along with councilors will take oath on May 26 at #KP_Collage Maidan, 

#Prayagraj #6AM_NEWS_TIMES #Lucknow #Ravindra_yadav_Lucknow 




🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

RBI BANK : बैंक के रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी प्रेग्नेंट महिला के पति और साथियों को जमीन पर गिराकर जम कर पीटा..... ,


बैंक के रिकवरी एजेंटों की गुंडागर्दी प्रेग्नेंट महिला से मारपीट कर छीनी स्कूटी। पति और साथियों को जमीन पर गिराकर जम कर पीटा, 

पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर ही करा दी FIR। 

रविन्द्र यादव 

6AM NEWS TIMES Lucknow, Updated at : 24, May, 2023 : Tue, 08:20 AM, IST, 


कानपुर।

कानपुर में बैंक के रिकवरी एजेंटों की दबंगई का मामला सामने आया है। सोमवार को किदवई नगर में बीच सड़क पर एक प्रेग्नेंट महिला से स्कूटी छीनी। जब पति ने इस बात का विरोध किया, तो एजेंटों ने उनको और सहयोगियों को पीटा। पति ने एजेंटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके कुछ देर बाद ही रिकवरी एजेंटों ने भी पुलिस से मिलीभगत करके महिला के पति और सहयोगियों पर छेड़खानी की FIR दर्ज करा दी।

🔴 हाइलाइट्स:

🔸लोन की किस्त नहीं चुका पाना सिविल विवाद के दायरे में आता है।

🔹बैंक अधिकारी या रिकवरी एजेंट डिफॉल्टर के साथ मनमानी नहीं की जा सकती है। 

🔸लोन रिकवरी के लिए एजेंट के कॉल करने और घर आने तक का समय तय होता है।


बीच रास्ते प्रेग्नेंट महिला को पीटा। 

शारदा अपार्टमैंट में रहने वाले सुधीर दीक्षित ने बताया कि उनकी पत्नी उजाला दीक्षित तीन महीने की गर्भवती हैं। सोमवार दोपहर वह एक शॉपिंग मॉल गई थी। इस दौरान बैंक के 7 से 8 रिकवरी एजेंट आए। वे लोग पत्नी से अभद्रता और गाली-गलौज करने लगे। जबरदस्ती स्कूटी की चाबी छीन ली। उन्होंने कहा कि इसकी किस्त नहीं जमा हुई। जो भी बात करनी है, साकेत नगर के मंगलम मार्केट आना।





गेस्ट हाउस के बार बैंक एजेंट मारपीट करते हुए। - वीडियो Dainik Bhaskar

गेस्ट हाउस के बार बैंक एजेंट मारपीट करते हुए।

जब मैं पत्नी और दोस्त के साथ मंगलम मार्केट पहुंचा, तो रिकवरी एजेंट ने मुझे भी पीटा। सुधीर ने सभी के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली गलौज की FIR दर्ज कराई। लेकिन, अगले ही दिन यानी मंगलवार को रिकवरी एजेंटों ने पीड़ित के खिलाफ ही अपने ऑफिस की एक महिला कर्मचारी से छेड़खानी समेत कई धाराओं में क्रॉस FIR दर्ज करा दी।


सुप्रीम कोर्ट के वाहनों को खींचने पर प्रतिबंध के बाद भी रिकवरी एजेंटों के गैंग ने बीच सड़क गर्भवती महिला को रोककर स्कूटी को छीन ली। विरोध करने पर अपने ऑफिस में पीटा। किदवईनगर थाने की पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित पर ही क्रॉस FIR दर्ज कर दी है। पीड़ित ने यह आरोप लगाते हुए DCP साउथ से मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही मारपीट का वीडियो भी सौंपा है। DCP ने पूरे मामले की जांच ADCP साउथ अंकिता शर्मा को दी है।


ADCP साउथ ने बताया कि क्रॉस FIR क्यों दर्ज की गई। थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच के बाद अगर गलत FIR को स्पंज कर दिया जाएगा।

विडियो और खबर दैनिक भास्कर से साभार। 

सोमवार, 22 मई 2023

UP MNREGA fake job cards: मनरेगा में भ्रष्टाचारियों की मनमानी, जरुरतमंदों को काम नहीं प्रधान, सचिव और साहब को कमीशन जरूरी।


मनरेगा में “कमीशनखोरो” की मनमानी: “फर्जी जॉब कार्ड में भुगतान” प्रधान, सचिव और साहब हो रहें मालामाल। 

मनरेगा में भ्रष्टाचारियों की मनमानी कई हजार फर्जी जॉब कार्ड प्रधान, सचिव और साहब के विकास का आधार। 

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 22, May, 2023 : Mon , 07: 12 AM, IST


उत्तर प्रदेश सरकार के विभाग ने जब जॉब कार्ड को आधार से लिंक कराया और मजदूरों की फोटो अपलोड कराई, तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। कई फर्जी कार्ड मिले, तो कई एक ही नाम से दो दर्जन बार बने थे। सबसे ज्यादा घाटमपुर ब्लॉक में छह हजार फर्जी कार्ड मिले हैं।


कानपुर में मनरेगा के अफसरों का मनमाना खेल चल रहा है। अपने फायदे के लिए योजना के तहत लोगों के फर्जी जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके बाद इन फर्जी नामों को काम पर दिखाकर उनके नाम से पैसा उठाया जा रहा। विभाग ने जब जॉब कार्ड को आधार से लिंक कराना शुरू किया।


इसके बाद मजदूरों की फोटो अपलोड करानी शुरू की, तो 37 हजार कार्ड फर्जी मिले। इन्हें रद्द किया गया है, जो कार्ड रद्द किए गए हैं। उनमें कई फर्जी हैं तो कई ऐसे हैं, जो एक ही नाम से दो बार बने हैं। कुछ ऐसे मजदूरों के भी कार्ड निरस्त किए गए हैं, जो लंबे समय से जिले से बाहर हैं।


चार साल में एक दिन भी काम नहीं किया। इसके बाद भी इनके खातों में पैसे भेजे जा रहे थे। सबसे ज्यादा घाटमपुर ब्लॉक में छह हजार और बिल्हौर ब्लॉक के पांच हजार से ज्यादा कार्ड फर्जी निकले हैं। बताया जा रहा है कि अलग-अलग योजनाओं के नाम पर गड़बड़ियां सामने आई हैं।


सांठगांठ से मालामाल हो रहें प्रभारी। 


इनमें समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास योजना, शादी अनुदान योजना के साथ ही अब महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जॉब कार्ड के नाम पर घोटाला सामने आ रहा है। 

ग्राम प्रधान, सचिव और मनरेगा कार्यालय में बैठे एपीओ की सांठगांठ से मनरेगा की मजदूरी से अपनी जेब भरी जा रही है।


47743 कार्ड ही एक्टिव और सही। 


जिले में कुल एक लाख 22 हजार मनरेगा जॉब कार्ड बने हैं। इसमें से विभाग ने 84.88 हजार कार्ड का सत्यापन और इन्हें आधार से लिंक कराया। इनमें से 47743 कार्ड ही एक्टिव और सही मिले। शेष 37140 कार्ड फर्जी और डुब्लीकेट मिले।


वर्ष 2008-09 में सबसे ज्यादा बने जॉब कार्ड। 


मनरेगा उपायुक्त रमेश चंद्र ने बताया कि जिले में वर्ष 2008 में योजना शुरू की गई थी। सबसे ज्यादा 60 हजार से अधिक कार्ड वर्ष 2008-2009 में बने थे। सूत्रों के अनुसार प्रधानों ने गरीबों के साथ अपने खास लोगों के भी जॉब कार्ड बनवा दिए और उनको लाभ देने का काम किया। इसमें प्रधान, सचिव का भी हिस्सा होता था।


ऐसे भरते हैं अपनी जेब। 


जिनके नाम फर्जी जॉब कार्ड बनवाए जाते हैं, उनसे सांठगांठ कर किसी निर्माण कार्य में उनकी कागजों में ड्यूटी लगा दी जाती है। इसके बाद बगैर ड्यूटी के उनके खातों में पैसा डलवा दिया जाता है। फिर उनसे यह पैसा ले लिया जाता है। इसके बदले खाताधारक को भी कुछ पैसा दिया जाता है।


कैसे बनता है जॉब कार्ड। 


गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को लिखित रूप से आवेदन करना होता है। इसमें परिवार के व्यस्क सदस्य का नामांकन किया जाता है। आवेदन ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत करना पड़ता है। एक व्यक्ति को एक वर्ष में सौ दिन का रोजगार देने की प्राथमिकता होती है। प्रतिदिन 213 रुपये का भुगतान होता है।


अब आधार से लिंक जॉब कार्ड को ही होगा भुगतान। 


शासन ने बड़े पैमाने पर फर्जी जॉब कार्ड मिलने के बाद नए आदेश जारी किए हैं। अब मजदूरों को अपने जॉब कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा। साथ ही फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करानी होगी। इसके बाद ही मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। जो कार्ड सक्रिय हैं, केवल उन्हें ही मजदूरी देने के निर्देश दिए गए हैं।


सत्यापन में ज्यादातर मृतक और डुप्लीकेट वाले कार्ड मिल हैं। ये निरस्त कर दिए गए हैं। अब जो मजदूर आधार लिंक और फोटो अपलोड कराएगा, उसे ही मनरेगा मजदूरी दी जाएगी। -रमेश चंद्र, उपायुक्त, मनरेगा


#भ्रष्टाचार_की_गिरफ्त_में_गांव_की_सरकार

#MNREGA #fake_job_cards,


🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

शुक्रवार, 19 मई 2023

RTI का जवाब नहीं देना पड़ा भारी। दो अधिकारियों पर डेढ़ लाख का जुर्माना, दो को नोटिस।

 

RTI का जवाब ना देने वाले दो अधिकारियों पर डेढ़ लाख का जुर्माना, 

दो को नोटिस पद से हटाया, 

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 19, May, 2023 : Fri , 04:24 PM, IST


आगरा में RTI का जवाब नहीं देने पर दो अधिकारियों पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया है। दो लिपिकों को नोटिस दी गई है। इसके अलावा जन सूचना अधिकारी को पद से हटाय दिया गया है।


उत्तर प्रदेश के आगरा में जन सूचना अधिकार (आरटीआई) में लापरवाही बेरतने वालों पर राज्य सूचना आयुक्त ने बुधवार को सख्त रुख अपनाया। छह मामलों में सूचनाएं नहीं देने पर दो अधिशासी अधिकारियों पर 75-75 हजार कुल डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया। दो लिपिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। इन्हें 24 घंटे में जवाब देना है। जबकि गलत संदर्भ देकर आरटीआई में सूचनाएं नहीं देने पर हाथरस के तहसीलदार को जन सूचना अधिकारी के पद से हटाने के आदेश दिए।


राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बुधवार को तीसरे दिन आरटीआई के लंबित 196 मामलों की सुनवाई की। 160 शिकायतों का निस्तारण कराया। अलीगढ़ के चंडौस ब्लॉक निवासी चौधरी बलराम ने बीडीओ से विभिन्न बिंदुओं पर आरटीआई मांगी थी। 10 से अधिक आवेदन करने पर भी सूचना नहीं दी। बुधवार को आयुक्त ने बीडीओ को तलब किया। मौके पर ही वांछित सूचनाएं दिलाई।


आरटीआई का जवाब नहीं देने पर 75 हजार जुर्माना 


मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के अधिशासी अधिकारी अभय रंजन ने तीन अलग-अलग आरटीआई में सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई। आयुक्त ने 75 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। वहीं, मैनपुरी की ही नगर पंचायत ज्योति खेड़िया के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार पर भी तीन मामलों में आरटीआई का जवाब नहीं देने पर 75 हजार रुपया जुर्माना लगाया। दोनों अधिकारियों पर डेढ़ लाख रुपये का अर्थदंड लगा है।


लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश, 


मथुरा स्थित अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-एक में तैनात बाबू ने लाल स्याही से हस्ताक्षर कर सूचनाएं आवेदक को भेजी। इस मामले में आयुक्त ने 24 घंटे में कारण बताने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एटा स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक से भी सूचनाएं नहीं देने पर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।


जन सूचना अधिकारी के पद से हटाने के आदेश। 


हाथरस के तहसीलदार ने आरटीआई एक्ट का गलत संदर्भ देकर सूचनाएं नहीं दी। तहसीलदार को जन सूचना अधिकारी के पद से हटाने के आदेश दिए हैं। साथ ही राज्य सूचना आयुक्त ने जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस, संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक को तलब किया था। सुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर उनके विरुद्ध समन जारी किए।







🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

BREAKING : 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर: RBI वापस लेगा, 30 सितंबर तक ही बदल सकेंगे; एक बार में 10 नोट ही चेंज होंगे

 

2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे:RBI वापस लेगा, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे; एक बार में 10 नोट ही चेंज होंगे।

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 19, May, 2023 : Fri , 06:24 PM, IST

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई थी, उसके बाद RBI ने 2000 का नोट जारी किया था।

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी हुई थी, उसके बाद RBI ने 2000 का नोट जारी किया था।

रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था। RBI साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है।


RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।


देखिए RBI की गाइडलाइंस का आदेश। 

अब सवाल-जवाब में समझिए RBI के इस आदेश के मायने...


1. आरबीआई ने कहा क्या है?

रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। RBI ने कहा कि इसका ऑब्जेक्टिव पूरा होने के बाद 2018-19 में इसकी प्रिटिंग बंद कर दी गई थी।


2. फैसला कब से लागू हो रहा है?

RBI ने अपने सर्कुलर में लिखा है कि वो 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर रहा है। इसकी कोई तारीख या समय नहीं दिया है। यानी ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


3. नोट बदलने के लिए क्या-क्या करना होगा, इसका पूरा प्रॉसेस क्या होगा?

बैंक में जाकर इन नोटों को बदला जा सकता है। इसके लिए 30 सिंतबर 2023 तक का समय दिया गया है। नोट बदलने में कोई परेशानी न हो इसलिए बैंकों को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है।


4. बाजार में 2000 के नोट से खरीदारी में क्या असर दिख सकता है?

सरकार ने इसे अभी चलन में भले ही बनाकर रखा है, लेकिन व्यापारी इससे लेनदेन करने में कतरा सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें बैंक से ही बदल लें।


5. RBI ने नोट बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया है। इसके बाद क्या होगा?

तारीख बढ़ाई भी जा सकती है, लेकिन आखिरी तारीख का इंतजार न करें। अगर सरकार ने इसे अमान्य किया तो आपके पास रखे 2000 के नोटों की कोई कीमत नहीं रहेगी।


6. इससे आम लोगों पर क्या असर होगा?

जिसके भी पास 2 हजार का नोट है उसे बैंक में जाकर बदलना होगा। 2016 में नोटबंदी में 500 और 1000 को नोट को बंद कर दिया गया था। इसे बदलने के लिए टाइम भी दिया गया था, लेकिन लंबी लाइनों के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता है।



कालाधन जमा करने वालों के लिए मददगार हो रहा था 2000 का नोट

2016 की नोटबंदी के समय केंद्र सरकार को उम्मीद थी कि भ्रष्टाचारियों के घरों के गद्दों-तकियों में भरकर रखा कम से कम 3-4 लाख करोड़ रुपए का काला धन बाहर आ जाएगा। पूरी कवायद में काला धन तो 1.3 लाख करोड़ ही बाहर आया…मगर नोटबंदी के समय जारी नए 500 और 2000 के नोटों में अब 9.21 लाख करोड़ गायब जरूर हो गए हैं।



दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 2016-17 से लेकर 2021-22 तक की एनुअल रिपोर्ट्स बताती हैं कि RBI ने 2016 से लेकर अब तक 500 और 2000 के कुल 6,849 करोड़ करंसी नोट छापे थे। उनमें से 1,680 करोड़ से ज्यादा करंसी नोट सर्कुलेशन से गायब हैं।


इन गायब नोटों की वैल्यू 9.21 लाख करोड़ रुपए है। इन गायब नोटों में वो नोट शामिल नहीं हैं जिन्हें खराब हो जाने के बाद RBI ने नष्ट कर दिया।


कानून के मुताबिक ऐसी कोई भी रकम जिस पर टैक्स न चुकाया गया हो, ब्लैक मनी मानी जाती है। इस 9.21 लाख करोड़ रुपए में लोगों की घरों में जमा सेविंग्स भी शामिल हो सकती है। मगर उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान इत्र कारोबारी पर पड़े छापों से लेकर हाल में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबियों के पड़े छापों तक हर जगह बरामद ब्लैक मनी में 95% से ज्यादा 500 और 2000 के नोटों में ही था।


RBI के अधिकारी भी नाम न छापने की शर्त पर स्वीकार करते हैं कि सर्कुलेशन से गायब पैसा भले ही आधिकारिक तौर पर ब्लैक मनी न माना जाए मगर आशंका इसी की ज्यादा है कि इस रकम का बड़ा हिस्सा ब्लैक मनी है।


यह तस्वीर 27 जुलाई, 2022 की है। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से ईडी को 50 करोड़ कैश मिला था। यह पूरी राशि 500 और 2000 के नोटों में ही थी। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर 27 जुलाई, 2022 की है। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक फ्लैट से ईडी को 50 करोड़ कैश मिला था। यह पूरी राशि 500 और 2000 के नोटों में ही थी।

सरकार मानती नहीं, मगर 500 और 2000 के नोटों में ही जमा होती है ब्लैक मनी...तभी 2019 से 2000 के नोटों की छपाई बंद

अधिकारी यह मानते हैं कि काला धन जमा करने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल बड़े डिनॉमिनेशन के यानी 500 और 2000 के नोटों का इस्तेमाल होता है। शायद इसी वजह से 2019 से 2000 के नोटों की छपाई ही बंद है। मगर 500 के नए डिजाइन के नोटों की छपाई 2016 के मुकाबले 76% बढ़ गई है।


एक्सपर्ट्स मानते हैं कि घरों में इस तरह जमा कैश कुल काले धन का 2-3% ही होता है। ऐसे में स्विस बैंक्स में जमा भारतीयों के काले धन पर 2018 की एक रिपोर्ट इस बात की आशंका बढ़ा देती है कि सर्कुलेशन से गायब 9.21 लाख करोड़ की राशि ब्लैक मनी ही हो। इस रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंक्स में भारतीयों का काला धन 300 लाख करोड़ है। इस राशि का 3% करीब 9 लाख करोड़ रुपए ही होता है।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

सोमवार, 15 मई 2023

Deputy CM Keshav Maurya :ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना।



प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत रू. 219.03 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति की गई प्रदान।

ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, केशव प्रसाद मौर्य 

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 15, May, 2023 : Mon, 06:22 PM, IST


लखनऊ:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत इन्सेंटिव मनी के रूप में भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश रू0 131.42 करोड़ (रु० एक सौ इकतीस करोड़ बयालीस लाख मात्र) तथा मैचिंग राज्यांश रू0 87.61 करोड़ (रु० सत्तासी करोड़ इकसठ लाख मात्र), कुल रू0 219.03 करोड़ (दो अरब उन्नीस करोड तीन लाख मात्र) की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय योजनान्तर्गत निर्धारित गाइडलाइंस/दिशा निर्देशों में उल्लिखित व्यवस्था एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त व्यवस्था के अन्तर्गत ही किया जाय।


जारी शासनादेश में निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि के नियम संगत आहरण/व्यय, स्वीकृत की गई धनराशि के विरुद्ध निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त होने तथा निर्धारित प्रारूप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने का दायित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ का होगा।



✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

Prayagraj Bjp : मंत्री नंदी के बूथ पर भाजपा की बड़ी हार मिले सिर्फ 150 वोट,


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के हाथों फिसलता शहर दक्षिणी का जनाधार❓ 

व्यापारी वर्ग नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी के साथ। 

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 15, May, 2023 : Mon, 05:23 PM, IST

UP Nikay Chunav Result, 2023 :

प्रयागराज में भाजपा को लगा बड़ा झटका, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड से भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है।

नंदी खेमा के लाख प्रयासों के बावजूद भाजपा प्रत्याशी गणेश केसरवानी की रिकॉर्ड स्तर पर हुई जीत पूरे जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।

बताया जाता है कि अन्दरूनी गुटबाजी और मंत्री के लोगों का प्रचार-प्रसार से दुर रहते हुए नकारात्मक प्रचार करने के बावजूद इतनी बड़ी जीत अपने आप में नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी की प्रयागराज की जनता के साथ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं पर मजबूत पकड़ का परिणाम है। 

योगी के कैबिनेट मंत्री का खुद अपने वार्ड को ना बचा पना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। क्षेत्रीय लोगों में मंत्री के भविष्य को लेकर भी चर्चा हो रही है। 

 प्रयागराज में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, नगर निगम के मोहत्सिमगंज के वार्ड नंबर 80 से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य तीसरे नंबर पर रहे हैं,


 यहां से निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता ने मैदान मारते हुए जीत अपने नाम की, कुसुम लता गुप्ता ने 1674 वोट पाकर जीत दर्ज की. इसके अलावा सपा प्रत्याशी इशरत अली 1289 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे, वहीं बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य 1275 वोट ही हासिल कर सके. वियज वैश्य को 399 वोटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि सपा प्रत्याशी इशरत अली 385 वोटों से पीछे रहे. 

मंत्री के बूथ पर भाजपा को मिले 150 वोट। 

 कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को बूथ नंबर 932 पर सिर्फ 150 वोट ही मिले थे। नंद गोपाल गुप्ता नंदी अपने ही बूथ पर भी भाजपा प्रत्याशी को नहीं जिता पाए। 

इसी बूथ पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी की निवर्तमान मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी वोट डाला था। यहां अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट कटने से मंत्री नंदी के साथ-साथ खेमे में खासी नाराज़गी देखने को मिली थी।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️


Prayagraj Bjp : वैश्य समाज के बड़े नेता के तौर पर स्थापित होगें गणेश केसरवानी

 


नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी ने चुनाव के साथ प्रयागराज वासियों दिल भी जीता। 

प्रतापपुर, हंडिया, फूलपुर विधानसभाओं में बढ़ेगा भाजपा का प्रभाव।

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 15, May, 2023 : Mon, 04:24 PM, IST


प्रयागराज शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मजबूत पकड़ रखने वाले गणेश केसरवानी की जीत से प्रतापपुर, हंडिया, फूलपुर विधानसभाओं में बढ़ेगा भाजपा का प्रभाव।


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में संगम नगरी प्रयागराज भगवामय हो गया। अधिकतर गलियों में एक बार फिर बीजेपी का कमल खिला है। वहीं बीजेपी के गणेश केसरवानी प्रयागराज के नए महापौर चुने गए हैं। उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।


जीत के बाद काउंटिंग स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। गणेश केसरवानी ने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और यूपी सरकार की नीतियों और योजनाओं की वजह से इतनी बड़ी जीत मिली है। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए शहर का विकास प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। 

 


ट्रिपल इंजन की सरकार में शहर का विकास और तेजी से किया जाएगा। उन्होंने जीत के लिए जनता का धन्यवाद और आभार जताया। नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी ने कहा नतीजे से साफ हो गया है कि पूरे देश में बीजेपी की लहर है। 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।



भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा ने नगर निगम का चुनाव ही नहीं बल्कि प्रयागराज की जनता का दिल भी जीता है। जिस विश्वास के साथ प्रयागराज की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ जिताया है, उस विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा और जनता की बुनियादी समस्याओं का कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समाधान करूंगा। 


गणेश केसरवानी ने नगर निगम के चुनाव में प्रचंड विजय के बाद रविवार को सर्वप्रथम पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता हूं, महापौर बाद में हूं और सभी भाजपा के कार्यकर्ता स्वयं में महापौर हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग जातिवाद के आधार पर चुनाव तो जीत सकते हैं पर देश और समाज का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा देश व समाज के हित में है जो कभी पराजित नहीं होती और उस विचारधारा को देश, प्रदेश और प्रयागराज ने स्वीकार किया है।

 नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को इस अवसर पर शहर के सभी क्षेत्र के लोगों के साथ वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर एवं सभी क्षेत्रीय विधायक सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने बधाईयाँ दी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रयागराज नगर निगम में मिली प्रचंड विजय भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं भारतीय जनता पार्टी के विचारों की जीत है। 

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा पार्क, आजाद पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, छुन्नन गुरु की प्रतिमा पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और सांसद केसरी देवी पटेल के आवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। 

तत्पश्चात् विहिप कार्यालय केसर भवन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठों का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश गौतम, शशि वार्ष्णेय, पदुम जायसवाल, रमेश पासी, श्याम चंद्र हेला, आशीष गुप्ता, रमेश पासी, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, प्रेमलता श्रीवास्तव, रोहित पप्पू पांडे, पवन मिश्रा, शिखा खन्ना, सरोज गुप्ता, रीता सिंह, जयवर्धन त्रिपाठी, वंदना सिंह, रेखा यादव, स्मृति श्रीवास्तव, रीता वर्मा, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, मनोज मिश्रा, चंद्रा अहलूवालिया एवं हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩

शुक्रवार, 12 मई 2023

Battery Blast : बैटरी फटने से मां-बेटे समेत 3 की मौत। 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे....... ,


घर में बैटरी फटने से मां-बेटे समेत 3 की मौत। 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, 

ओवर चार्जिंग की वजह से हुआ हादसा

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 12, May, 2023 : Fri , 04:24 PM, IST


ओवर चार्जिंग से हुआ हादसा

लखनऊ 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, ओवर चार्जिंग की वजह से हुआ हादसा लखनऊ,

बीबीडी पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लखनऊ में गुरुवार रात बैटरी फटने से मां-बेटे समेत 3 की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बीबीडी थानाक्षेत्र का है।

निवाजपुरवा, जुगौर में अंकित कुमार गोस्वामी पत्नी रोली (25 साल), बेटी सिया (8 साल) और बेटे कुंज (3 साल) और सात महीने के बेटे साथ रहता है। वह ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार को बाराबंकी से भाई अंशू की बेटी रिया (9) आई हुई थी। रात में अंकित ई-रिक्शा चलाकर लौटा और घर पर ही उसकी बैटरी चार्जिंग में लगा दी।

ओवर चार्जिंग की वजह से फटी बैटरी

इसके बाद घर के सभी लोग सो गए। अंकित के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 5 बजे वह घर के बाहर बाथरूम में गया था। तभी उसे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर अंदर गया तो पता चला कि ई-रिक्शा की बैटरी फट गई थी। अंकित ने बताया कि ओवरचार्जिंग की वजह से बैटरी फटी है।

दो का प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज

बैटरी फटने की वजह से पत्नी और बच्चों के साथ भतीजी जमीन पर झुलसे हुए पड़े थे। अंकित ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसने सभी को चिनहट के प्राइवेट अस्पताल ले गया। गुरुवार रात इलाज के दौरान अंकित की पत्नी रेनू, बेटे कुंज और भतीजी रिया की मौत हो गई। वहीं, दोनों बेटों का इलाज चल रहा है।

बुधवार, 3 मई 2023

Lucknow News : मोहनलालगंज के हेड कांस्टेबिल सआत अली ने राह चलते छात्रा से की छेड़छाड़ ,

 

Lucknow News: मोहनलालगंज के हेड कांस्टेबिल सआत अली ने राह चलते छात्रा से की छेड़छाड़ केस दर्ज, 

लोगों ने आरोपी सिपाही को दबोचा

6AM NEWS TIMES Lucknow, Published by, Ravindra yadav 9415461079, 03, May, 2023 : Wed , 04: 24 PM, IST


लखनऊ : साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा से स्कूटी सवार मोहनलालगंज थाने में तैनात सिपाही ने पीछा करते हुए छेड़खानी की और जबरन का मोबाइल फोन हासिल करने का प्रयास किया। 

मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबिल सआत अली बुधवार को हुई घटना से ठीक दो दिन पहले सोमवार को भी आरोपी सआद अली ने इस तरह एक और छात्रा का पीछा करते हुए उसके साथ अश्लीलता की थी।

महिला अपराध को लेकर अक्सर अधिकारी मातहतों को नसीहत देते हुए नज़र आते हैं। पर राजधानी के कैंट इलाके में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया। 

साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा से स्कूटी सवार मोहनलालगंज थाने में तैनात सिपाही ने पीछा करते हुए छेड़खानी की और जबरन का मोबाइल फोन हासिल करने का प्रयास किया।

इस बीच कुछ लोगों की नजर सिपाही पर पड़ गई और वहां भीड़ जमा हो गई, लोगों ने आरोपी सिपाही को पकड़ कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। 

घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। आनन-फानन ने छात्रा की मां की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के मुताबिक कैंट के नीलमथा इलाके में एक किशोरी अपने परिवार संग रहती है। किशोरी की मां के अनुसार रोज की तरह बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे उनकी बेटी साइकिल से स्कूल जा रही थी। 

कैंट स्थित 56 चौक के पास स्कूटी सवार वर्दी पहले सिपाही ने छात्रा का पीछा करना शुरू कर दिया। उसने पहले तो छात्रा के साथ राह चलते उलटी-सीधी बात की। छात्रा ने उसकी बात को नजर अंदाज किया और साइकिल से आगे बढ़ गई। 

इस बीच आरोपी ने छात्रा को रीप्रोडक्स चैप्टर पढ़ा देने की बात कही। इसके बाद आरोपी सिपाही छात्रा से उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। इस बीच पीछे से कुछ लोग पहुंच गए और स्कूटी सवार सिपाही को घेर लिया। लोगों ने सिपाही को छात्रा से बातचीत करने के बारे में सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। 

घटना के वक्त सिपाही ने अपनी स्कूटी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा रखा था। लोगों की भीड़ ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर में वर्दी सिपाही का वीडियो वायरल हो गया। 

मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी सिपाही हेड कांस्टेबिल सआत अली के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया।


दो दिन पहले भी एक छात्रा से की थी छेड़छाड़। 

मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबिल सआत अली मौजूदा समय में मोहनलालगंज इलाके में चलने वाली पीआरपी में ड्यूटी कर रहा है। बताया जाता है कि बुधवार को हुई घटना से ठीक दो दिन पहले सोमवार को भी आरोपी सआद अली ने इस तरह एक और छात्रा का पीछा करते हुए उसके साथ अश्लीलता की थी। 


एडीसीपी ने बताया कि आरोपी सिपाही के निलंबन की रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही उसको निलंबित कर आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। कुछ समय पहले इसी तरह एक और छात्रा का पीछा करते हुए उसके साथ अश्लीलता की थी। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी सिपाही के निलंबन की रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही उसको निलंबित कर आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।






🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️🚩✔️

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...