शनिवार, 29 अप्रैल 2023

SC Hate Speech : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- देरी हुई तो इसे कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा..... ।


हेट स्पीच में बिना शिकायत FIR दर्ज करें। 

सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को किया निर्देशित कहा - FIR दर्ज करने में हुई देरी तो इसे कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट माना जाएगा।

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow_9415461079, 29, Apr, 2023 : Sat, 01: 27 PM, IST



6 एएम नई दिल्ली, 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेट स्पीच के मामलों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जब भी कोई नफरत फैलाने वाला भाषण देता है तो सरकारें बिना किसी शिकायत के FIR दर्ज करें। 

हेट स्पीच से जुड़े मामलों में केस दर्ज करने में देरी होने पर इसे अदालत की अवमानना माना जाएगा। मामले में अगली सुनवाई 12 मई को होगी।


कोर्ट ने कहा- ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए बयान देने वाले के धर्म की परवाह नहीं करनी चाहिए। इसी तरह धर्मनिरपेक्ष देश की अवधारणा को जिंदा रखा जा सकता है। कोर्ट ने अपने 2022 के आदेश का दायरा बढ़ाते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह निर्देश दिए हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड सरकार को ये आदेश दिया था।


कोर्ट ने कहा- धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए, ये दुखद है

अदालत ने कहा कि हेट स्पीच एक गंभीर अपराध है, जो देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को प्रभावित कर सकता है। जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि हम धर्म के नाम पर कहां पहुंच गए हैं? यह दुखद है।


न्यायाधीश गैर-राजनीतिक हैं और उन्हें पार्टी ए या पार्टी बी से कोई सरोकार नहीं है और उनके दिमाग में केवल भारत का संविधान है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट देश के विभिन्न हिस्सों से दाखिल हेट स्पीच से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।


पहले पत्रकार शाहीन अब्दुल्ला ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर नफरत फैलाने वाले बयान देने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने 21 अक्टूबर 2022 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को ऐसे मामलों में बिना शिकायत के केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने आज अपने आदेश का दायरा बढ़ा दिया है।

#Hate_Speech  🇮🇳 🙏

www.6amnewstimes.com 

6AM News Times Newspaper

https://www.youtube.com/@6amnewstimes को सब्सक्राइब करें

फेसबुक।

https://www.facebook.com/6AMNEWSTIMES 

https://twitter.com/6AMNEWSTIMES?t=YetINSrcf_-GwoB7CSzDhQ&s=09 

#6amnewtimes_Ravindra_yadav_9415461079 #Newspaper 

🇮🇳 #6AM_NEWS_TIMES 🇮🇳 #लखनऊ_से_प्रकाशित_हिन्दी_दैनिक समाचार पत्र। 9415461079, 

RNI No - UPHIN / 2017 / 75301 #न्यूज_पेपर #Newspaper 

#6एएम_न्यूज_टाइम्स #Lucknow #Uttar_pradesh





।।।। ।।।।।।।।।।।।

रविवार, 23 अप्रैल 2023

Shahjahanpur : अखिलेश यादव को बड़ा झटका सपा उम्मीदवार भाजपा में शामिल......,


शाहजहांपुर सपा उम्मीदवार BJP में शामिल:

बृजेश पाठक ने दिलाई पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा को भाजपा की सदस्यता। 

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 23, Apr, 2023 : Sun, 05:32 PM, IST



लखनऊ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिलाई पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा की बहू अर्चना वर्मा को सदस्यता। 

शाहजहांपुर महापौर के चुनाव में सपा की उम्मीदवार अर्चना वर्मा ने लखनऊ में भाजपा कार्यालय में BJP का दामन थाम लिया। रविवार को दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन अर्चना वर्मा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। 

सपा सरकार में शाहजहांपुर में पत्रकार को जला देने के मामले में मंत्री राममूर्ति वर्मा पर गंभीर आरोप भी लगे थे।


डिप्टी सीएम बोले- अर्चना सपा से खुश नहीं थीं

डिप्टी सीएम ने अर्चना वर्मा को फूल देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अर्चना वर्मा को BJP की सदस्यता दिलाई। कहा,"मैं कह सकता हूं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अर्चना वर्मा के परिवार ने निभाई है। अर्चना वर्मा के जो ससुर थे पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा दो बार सांसद रहे। चार बार के विधायक रहे दो बार मंत्री रहे हैं। सबसे अहम बात ये है कि अभी जो हाल ही में चुनाव होने वाले हैं। इसमें शाहजहांपुर में सपा ने अर्चना को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन, वो पार्टी की रीति नीति से बहुत दुखी थीं। खुद को उनसे जोड़ नहीं पा रहीं थीं। उनकी पार्टी में माताओं-बहनों के साथ हो रहा था। उससे अर्चना को बहुत पीड़ा हो रही थी। वो इसे लंबे समय से महसूस कर रहीं थीं। इस वजह से उन्होंने भाजपा को चुना है।"



सुरेश खन्ना बोले- सपा से दूर जाने का सही फैसला


सुरेश खन्ना ने कहा,"अर्चना वर्मा को इसलिए भी बधाई देते हैं कि उन्होंने साहस करके सपा से दूर होने का जो फैसला किया। वह कदम उठाया इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। अर्चना वर्मा के जो ससुर रहे हैं लंबे समय से राजनीतिक परिवार और राजनीति की।" जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य सभी सपा के शाहजहांपुर के उम्मीदवारों को लगातार BJP तोड़ रही है। इस सवाल पर सुरेश खन्ना ने कहा," यह उनकी पीड़ा है, वह उनकी नीतियों से आहत होकर पार्टी छोड़ रहे हैं। भाजपा में आ रहे हैं।


अर्चना बोलीं- हम गुटबाजी से बहुत परेशान हो चुके थे

अर्चना ने कहा,"हम गुटबाजी से बहुत परेशान हो चुके थे। लेकिन, नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवाद और उनकी नीति से प्रभावित होकर भाजपा शामिल हुए।"


राजनीतिक घराने से हैं अर्चना

सपा ने शाहजहांपुर नगर निगम से अपना उम्मीदवार बनाया था।

अर्चना वर्मा 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं थीं। वह चार बार विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा के बेटे राजेश वर्मा की पत्नी हैं। राजेश वर्मा 2022 के विधानसभा चुनाव में ददरौल सीट से सपा के प्रत्याशी थे। भाजपा के कद्दावर नेता सुरेश कुमार खन्ना ने सपा के तनवीर खां को 9,313 वोटों से हराया था। सपा को करीब एक लाख वोट मिले थे।


नगर निगम के चुनाव में भी सपा और भाजपा के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता था। इसी वजह से सभी की नजर मेयर पद के लिए दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों पर टिकी हुईं थी। बीजेपी संगठन ने नामांकन के आखिरी दिन से पहले सपा उम्मीदवार को बीजेपी में शामिल करा दिया है। फिलहाल, सपा की तरफ से अभी कोई भी नया कैंडिडेट नहीं घोषित किया गया है।








।।।। ।।।।।

UP Politics, BJP: योगी खास मंत्री नंदी का Bjp पर हमला, पार्टी को बताया 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी.......,

 

निकाय चुनाव के बीच भाजपा पर भड़के योगी के खास मंत्री नंदी, 

बोलें - 'प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं पार्टी'

डिप्टी सीएम मौर्य ने रईस चंद्र शुक्ला को भाजपा में कराया शामिल।

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 23, Apr, 2023 : Sun, 01: 25 PM, IST


Prayagraj: भाजपा में शुक्ला के आगमन से बौखलाये नंदी ने Bjp पर कर दिया हमला। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि जो पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और हठधर्मिता से पार्टी को क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके मनमाने रवैये की निन्दा करता हूं।


(मुख्यमंत्री योगी के साथ कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी-फाइल तस्वीर) ( Image Source : Social media )

 यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी में मचा घमासान मच गया है. यहां यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,


नंदी का दर्द कहा कि स्थानीय विधायक होने के बावजूद मुझे विश्वास में लेना तो दूर बिना कोई औपचारिक सूचना दिये मेरे खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वर्ष 2022 में मुझसे बुरी तरह से चुनाव हारे रईस चन्द्र शुक्ला को भाजपा ज्वाइन कराने का कार्यक्रम घोर अपमाजनक एवं आपत्तिजनक। विपक्षी उम्मीदवार को पार्टी ज्वाइन कराना बेहद गंभीर प्रकरण एवं मेरे प्रति गहरी साजिश है।


बोलें नंदी कि यह भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और पार्टी की लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धान्त से सर्वथा प्रतिकूल है, जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं और अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार क्षति पहुंचा रहे हैं, उनके इस मनमाने रवैये की घोर निन्दा करता हूं. यह रवैया पार्टी की मूल वैचारिकी और कार्यपद्धति से पूरी तरह विपरीत है.

नंदी का यह बयान तब आया है जब प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यालय में रईस चंद्र शुक्ला को पार्टी में शामिल कराया,

2022 के विधानसभा चुनाव में रईस चंद्र शुक्ला ने नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, इसमें उनकी हार हुई थी, नंदी ने रईस चंद्र शुक्ला को 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था, अब उनके पार्टी ज्वाइन करने को लेकर नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गहरी नाराजगी जताई है, वहीं निकाय चुनाव से पहले मंत्री के इस बयान से पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, हालांकि मंत्री ने कहा कि संगठन से उनका कोई विरोध नहीं है।

#Nand_Gopal_Gupta_Nandi_News:

#UP_Government_Cabinet_Minister_Nand_Gopal_Gupta_Nandi #Prayagraj 







।।।। ।।।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

UP Nikay Chunav 2023: किसी भी यादव को मेयर पद के काबिल नहीं समझा अखिलेश ने

 

 

किसी भी यादव को मेयर पद के काबिल नहीं समझा अखिलेश ने। 

नगर निगम की सभी 17 सीटों पर अखिलेश यादव ने घोषित किए मेयर उम्मीदवार, 

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 19 , Apr, 2023 : Wed, 02:. 26 PM, IST


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव के लिए राज्य की सभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है।

नगर निगम की सभी 17 सीटों पर अखिलेश यादव ने घोषित किए मेयर उम्मीदवार, जानें- 


अखिलेश यादव ने कहॉं किसे दिया टिकट ?

समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. पार्टी के ओर से बुधवार इसकी सूची जारी कर दी गई है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बुधवार को इसकी सूची जारी की. सपा के इस फैसले के बाद स्पष्ट हो गया है कि गठबंधन के साथियों को पार्टी ने मेयर पद के लिए एक भी सीट नहीं दी है। 


सपा ने आगरा मेयर सीट से जूही प्रकाश जाटव, झांसी सीट से सतीश जतारिया, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरुर फातिमा , सहारनपुर से नूर हसन मलिक , मेरठ से सीमा प्रधान , लखनऊ से वंदना मिश्रा, कानपुर से वंदना वायपेयी और गाजियाबाद से पूनम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा पार्टी ने पीएम मोदी को गढ़ वाराणसी में ओपी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।  


अखिलेश यादव ने प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन सीट से तुलसी राम शर्मा को सपा का मेयर प्रत्याशी बनाया है. खास बात ये है कि सपा ने मेयर पद के लिए किसी भी यादव को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. जबकि दूसरी ओर चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 


इससे पहले बीजेपी ने भी अपने मेयर उम्मीदवारों का एलान किया था. हालांकि पार्टी ने 10 मेयर प्रत्याशी का ही एलान किया था. गौरतलब है कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए नामांकन खत्म हो चुका है, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन जारी है. राज्य में निकाय चुनाव के लिए चार और 11 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी.




#UP_Nikay_Chunav,  #Samajwadi_Party, #Akhilesh_Yadav 

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

6AM NEWS Gazipur : SDM वीर बहादुर यादव का शव सरकारी आवास मे मिला.....,


गाजीपुर में SDM वीर बहादुर यादव का शव सरकारी आवास मे मिला, 

बेड पर थी डेड बॉडी , 

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 18, Apr, 2023 : Tue , 12: 43 PM, IST

       एसडीएम वीर बहादुर यादव-फाइल फोटो 

6AM NEWS, Kasimabad, कासिमाबाद 

गाजीपुर में कासिमाबाद तहसील के एसडीएम वीर बहादुर यादव का मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर शव मिला है। शव कमरे के अंदर बेड के ऊपर पड़ा मिला है। सुबह काफी देर तक बाहर न निकलने पर उनके अर्दली और चालक ने उनके रूम का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न आने पर उन्होंने दूसरे कर्मचारियों को मौके पर बुलाया।


      एसडीएम वीर बहादुर यादव-फाइल फोटो 

सभी ने खिड़की से अंदर देखा गया तो सामने बेड पर वह अचेत हालत में पड़े हुए थे। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़कर सभी लोग अंदर गए। उन लोगों ने मौके पर डॉक्टरों को बुलाया।

डॉक्टर ने जांच करने के बाद एसडीएम को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही एसडीएम के परिवार के लोग उनसे मिलकर गए थे। एसडीएम मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं। उनका परिवार लखनऊ में रहता है।


एसडीएम की मौत की जानकारी पर आवास पर लोगों की भीड़ लग गई।


एसडीएम के अर्दली के अनुसार, उन्होंने रात में 9 बजे बहादुर गंज नगर पंचायत क्षेत्र में निकाय चुनाव को लेकर रोड मार्च किया था। 11 बजे उन्होंने डीएम के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। उसके बाद रात साढ़े 11 बजे खाना खाया था। कुछ देर टहलने के बाद वो सोने चले गए थे। उन्होंने लोवर-टीशर्ट पहन रखा था।

2 महीने पहले मनाया था बेटी का बर्थडे

एसडीएम वीर बहादुर यादव का परिवार लखनऊ गोमती नगर में रहता है। उनका 1 लड़का और 1 लड़की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 2 महीने पहले ही बेटी का बर्थडे अपने सरकारी आवास पर मनाया था। उनका लड़का लखनऊ के प्राइवेट कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहा है।


2015 बैच के पीसीएस अधिकारी थे एसडीएम


घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर डीएम आयिका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह सहित जनपद के सभी अधिकारी कासिमाबाद एसडीएम आवास पर पहुंच गए हैं। बता दें, एसडीएम वीर बहादुर सिंह यादव 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। उन्होंने इलाहाबाद और लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूरी की है।


#BREAKING #Gazipur #6AM_NEWS_TIMES #Lucknow #Uttar_pradesh #6AMNEWSTIMES 

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

UP Health : मेडिकल-कॉलेजों में OPD में इलाज नहीं मिलती है बेबसी की मौत,


वर्षों पुराना जुमला: जांच कर होगी कार्रवाई। 

सुल्तानपुर मेडिकल-कॉलेजों में OPD में इलाज नहीं मिलती है बेबसी की मौत, 

6AM_NEWS_TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 13, Apr, 2023 : Thu, 08: 20 PM, IST


सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में बुधवार दोपहर एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की गोद में दम तोड़ दिया। सांस लेने में दिक्कत के बाद वह इलाज के लिए बुधवार सुबह ओपीडी में पहुंचा था। वहां डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबी लाइन लगी थी। ओपीडी के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बुजुर्ग की मौत हो गई। मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पत्नी की गोद में पति की लाश पड़ी है और वह बिलख-बिलख कर रो रही हैं।



पत्नी ने कहा, पहले मैं लाइन में लगी थी। जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो मैं लाइन छोड़कर पति के पास आ गई। मैं उनका सिर अपनी गोद में रखकर डॉक्टर को बुला रही थी। करीब डेढ़ घंटे से पति की उल्टी सांस चल रही थी। हालत बिगड़ने के बाद भी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। पति की मौत हो गई।


डॉक्टर ने कहा- टीबी रोग से पीड़ित था बुजुर्ग। 

मामले पर मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ राम धीरेंद्र ने बताया कि जिस वृद्ध की मौत हुई है, वह टीबी रोग से पीड़ित था। ऑक्सीजन सैचुरेशन काफी कम हो गया था। सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी वजह से मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है

मुसाफिरखाना का रहने वाले बुजुर्ग ने पत्नी की गोद में दम तोड़ दिया। 

मुसाफिरखाना के रसूलाबाद निवासी विदेशी (70) को सांस लेने में दिक्कत थी। बुजुर्ग को पहले मुसाफिरखाना सीएचसी लाया गया था। जहां से डॉक्टरों ने सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बुजुर्ग को 108 एम्बुलेंस से लगभग 11 बजे मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां OPD के बाहर भारी भीड़ थी। यहां पहुंचने के डेढ़ घंटे के बाद लगभग 12:30 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग का एक बेटा और 4 बेटियां हैं। बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

महिला के आरोप है कि समय से इलाज न मिलने के कारण हुई है मौत।

'बताने और बुलाते रहने के के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं आया'

मृतक की पत्नी ने बताया, जब हम OPD पहुंचे तो वहां मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। कुछ देर तक वहां अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जब हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो इसकी सूचना डॉक्टरों को दी गई। इसके बावजूद कोई डॉक्टर पति को देखने नहीं आया। मेरे पति दो साल से टीबी रोग से पीड़ित थे। इनका इलाज मुसाफिरखाना सीएचसी में चल रहा था।


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बोले वर्षों पुराना जुमला जांच कर होगी आवश्यक कार्रवाई

पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा, मुझे मामले की जानकारी नहीं है।‌ लेकिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

#Medical_college #UP_Medical_&_Health_Service 


सोमवार, 10 अप्रैल 2023

Azamgarh: सपा विधायक डॉ संग्राम यादव ने की 10 रोगियों की चार चार लाख रुपए की मदद की :


पैसे के अभाव में न रूके किसी जरूरतमंद का इलाज

सपा विधायक डॉ संग्राम यादव ने की 10 रोगियों की चार-चार लाख रुपए की मदद की, 

6AM NEWS TIMES Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 10, Apr, 2023 : Mon , 09:10 AM, IST

पैसे के अभाव में न रूके किसी जरूरतमंद का इलाज. डा. संग्राम यादव

आजमगढ़ जिले की अतरौलिया विधायक डा. संग्राम यादव ने की मरीजों की मदद।

आजमगढ़ जिले की अतरौलिया से सपा विधायक संग्राम यादव ने विधायक निधि से 10 मरीजों की मदद की। इसके तहत प्रत्येक मरीज को चार लाख रूपए की मदद की गई। 

क्षेत्रीय विधायक डा. संग्राम यादव का कहना है कि पैसे के अभाव हम किसी गरीब और असहाय को व्यर्थ में जीवन नही गवाने देंगे ।हम अपने क्षेत्र के असहाय मरीज गरीबों की मदद करके उन्हें पुनः जीवन प्रदान करना चाहते हैं ।


हमारे नेता का सपना है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। गांव का गरीब स्वाभिमानी होता है । पैसे के भाव में अपना इलाज नहीं कर पाता सरकारी निधि से अगर उससे मदद मिलेगी तो इलाज उसे गौरव महसूस होगा। इसी योजना के तहत हम अपने विधायक निधि से गरीबों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। 

इस योजना के तहत राजा पट्टी उमेश यादव को चंद्रकला देवी को कैंसर के इलाज के लिए चार लाख रुपए, चंचल, बाबूराम, जितेंद्र, सदल, विरेंद्र, हरीश, विक्की, जितेंद्र, को असाध्य बीमारी के वजह से चार चार लाख रुपए दिया गया। 

कुल मिलाकर चालीस लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान किया गया। इसी प्रकार दस लोगो को चालीस लाख रुपया दिया गया। क्षेत्रीय विधायक ने जिन लोगों की मदद की उन लोगों ने भी आभार जताया।

रविवार, 9 अप्रैल 2023

UP Civic Election : चुनाव आयोग की विश्वसनीयता एक बार फिर संदेह के घेरे में❗

 

चुनाव आयोग एक बार फिर हाथ बांधे खड़ा रहा सरकार के सामने।

________________________________________

योगी के लोकार्पण / शिलान्यास व शाम तक मतदाता सम्मेलन कार्य-क्रम के पूरा होते ही हुई घोषणा❓

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 09, Apr, 2023 : Sun , 07:30 PM, IST


UP Civic Election 2023 नगरीय निकाय चुनाव के लिए सीटों के अनंतिम आरक्षण को लेकर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम शनिवार को पूरा हो गया।


हालांकि, अभी आरक्षण सूची जारी नहीं हो सकी है। रविवार शाम को इसे जारी किया गया। इस बार दो चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है।


प्रदेश सरकार ने 760 नगरीय निकायों का अनंतिम आरक्षण 30 मार्च को जारी कर छह अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्तियां मांगी थीं।


इस दौरान अलग-अलग नगरीय निकायों के मेयर व अध्यक्ष पद की सीटों के प्रस्तावित आरक्षण को लेकर 832 आपत्तियां आई थीं। इनके निस्तारण की प्रक्रिया छह अप्रैल की शाम से ही शुरू हो गई थी।


शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन अवकाश के बावजूद नगर विकास विभाग के सचिवालय एवं निदेशालय स्थित कार्यालय खुले रहे।


सूत्रों के अनुसार शनिवार देर शाम आपत्तियों के निस्तारण का काम पूरा हो गया।


चुनाव आयोग योगी व मंत्रियों के कार्यक्रमों के खत्म होने का करता रहा इंतजार


रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर व महाराजगंज में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम ।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा का भी रविवार शाम पांच बजे वाराणसी में मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम है। 


 इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को ही सरकार आरक्षण सूची जारी कर आयोग को चुनाव कार्यक्रम सौंपेगी। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग तत्काल चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है।

परंतु सत्ता के मंशा के अनुरूप कदमताल करता रहा चुनाव आयोग इशारा मिलते ही किया निकाय चुनाव की घोषणा

 वर्ष 2017 में तीन चरणों में निकाय चुनाव हुए थे किंतु इस बार दो चरणों में ही चुनाव कराने की तैयारी है।


आरक्षण के चक्र को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां

आरक्षण के चक्र को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां आईं। लखनऊ मेयर सीट को लेकर भी यही आपत्ति थी कि जब यह सीट पिछली बार अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित थी तो फिर इसे अनारक्षित महिला श्रेणी में कैसे रख दिया गया। कानपुर मेयर की सीट भी लगातार दूसरी बार महिला होने पर आपत्ति आई थी। सूत्रों के अनुसार सभी आपत्तियों के निस्तारण कर दिया गया है। किसी भी सीट के आरक्षण में कोई बदलाव नहीं है।

UPPCS Result : ऋषभ यादव, कृष्ण कुमार यादव और विजय कुमार यादव वाराणसी का नाम रौशन करने वाले होनहार एक ही ब्लॉक के।

 

ऋषभ यादव, कृष्ण कुमार यादव और विजय कुमार यादव वाराणसी का नाम रौशन करने वाले होनहार एक ही ब्लॉक के।

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 09, Apr, 2023 : San , 04:51 PM, IST

Varanasi यूपीपीएससी 2022 परीक्षा का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के 364 युवा सफल हुए हैं। जिसमें वाराणसी के एक ब्लॉक के 3 युवाओं ने यह  ब्लॉक में यह तीनों युवा चर्चा का विषय बने हुए हैं। रिजल्ट में टॉप टेन अभ्यार्थियों में 8 बेटियां शामिल हैं।


चोलापुर ब्लॉग के तीन युवाओं को मिली सफलता


वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के युवाओं ने जनपद का नाम रोशन किया है। इनमें वाराणसी के चोलापुर ब्लाक के तीन अलग-अलग गांव से तीन होनहार शामिल हैं। इन तीनों युवाओं में एक डिप्टी एसपी, दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी तो तीसरा जिला विकलांग अधिकारी के पद पर चयनित हुआ है।


इन तीनों युवाओं का नाम ऋषभ यादव, कृष्ण कुमार यादव और विजय कुमार यादव है। ऋषभ और विजय कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक ही कॉलेज दीपराज इंटर कॉलेज से की है। विजय कुमार ने अपनी आगे की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की। चोलापुर ब्लाक के लश्करपुर के कृष्ण यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।


चोलापुर :

1, विजय यादव।

जिला दिव्यांगजन अधिकारी पद पर चयनित विजय यादव किसान परिवार से जुडे हैं। इसके पिता नंद लाल यादव ने खेती व घर-घर दूध बेचकर विजय को पढ़ाया।

दूसरी बार में मिली कामयाबी

चोलापुर के कटारी के निवासी विजय ने हाईस्कूल दीपराज इंटर कालेज व इंटर यूपी कालेज से की। वहीं बीएचयू के स्नातक करने के बाद आइएएस की तैयारी में जुट गए। इस क्रम में वह कोचिंग के लिए दिल्ली चले गए। पहली बार पीसीएस में सफल न होने के बावजूद वह तैयारी करते हैं। दूसरी बार में उन्हें सफलता मिल गई। हालांकि विजय का परिवार शिक्षा को लेकर जागरूक है। उनके बड़े भाई एयर फोर्स तो बीच वाले भाई पुलिस में हैं।


2, ऋषभ यादव।

ऋषभ यादव बने डिप्टी एसपी। 

चोलपुर ब्लाक के कटारी गांव के रहने वाले मायाशंकर यादव के भतीजे ऋषभ यादव का चयन लोक सेवा आयोग में डिप्टी एसपी के पद पर हुआ है। माया शंकर यादव इलाके के भारत सेवक सामाज इंटर कालेज के प्रधानचार्य हैं। ऋषभ यादव की प्राथमिक शिक्षा कटारी गांव स्थित दीपराज इंटर कालेज में हुई है। इस खुशी के पल पर माया शंकर यादव ने कहा कि आज ऋषभ ने हम सभी का सपना साकार कर दिया है। ऋषभ बचपन से ही पढ़ने में होनहार था और आज उसने इस बात को सिद्ध किया है कि मेहनत करने वालों की भगवान भी मदद करता है।


3, कृष्ण कुमार यादव। 

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर कृष्ण कुमार का हुआ चयन। 

इसके आलावा लश्करपुर गांव के अमर ज्योति जोखन इंटर कॉलेज के प्रबंधक मार्कण्डेय यादव के चचेरे भाई कृष्ण कुमार यादव का चयन लोक सेवा आयोग में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर हुआ है। कृष्ण कुमार यादव की प्राथमिक शिक्षा क्वींस इंटर कॉलेज वाराणसी और आईआईटी कानपुर से हुई है। बीटेक कर चुके कृष्ण कुमार शुरू से ही मेधावी रहे हैं।

364 अभ्यर्थी हुए सफल:उत्तर प्रदेश की पीसीएस की परीक्षा में कुल 364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यह 364 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कुल 67 जिलों के हैं. इसके साथ ही अन्य 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से भी चयनित किए गए हैं. खास बात यह है कि रिजल्ट में टॉप टेन अभ्यार्थियों में 8 बेटियां शामिल हैं. इन्होंने अपनी मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है। 

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

Corruption : रेप के आरोपी से रिश्‍वत मांगने वाले IPS अनिरुद्ध सिंह मेरठ ग्रामीण से लखनऊ ट्रांसफर।

 

रेप के आरोपी से रिश्‍वत मांगने के आरोपी अनिरुद्ध सिंह मेरठ ग्रामीण से लखनऊ ट्रांसफर : 

IPS अनिरुद्ध सिंह का वीडियो कॉल पर रेप आरोपी से घूस मांगने का वीडियो हुआ था वायरल:

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 08, Apr, 2023 : Sat , 06:04 AM, IST



रेप के आरोपी से रिश्‍वत मांगने का वीडियो, अखिलेश यादव ने किया था ट्वीट,

लखनऊ में CB-CID में एडिशनल एसपी बनाए गए IPS अनिरुद्ध कुमार सिंह,

IPS अनिरुद्ध कुमार का ये वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह बातचीत के दौरान कह रहे हैं कि शाम तक मिनिमम 20 तक भेज दीजिए। वीडियो कॉल के जरिए घूस मांगने के आरोप में फंसे IPS अनिरुद्ध सिंह का हटा दिया गया है। मेरठ से उनका ट्रांसफर लखनऊ CB-CID में किया गया है।

मेरठ में वह एसपी ग्रामीण थे। अनिरुद्ध सिंह की जगह बुलंदशहर से कमलेश बहादुर को मेरठ ग्रामीण का नया एसपी बनाया गया है। वीडियो कॉल से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।


अनिरुद्ध सिंह के अलावा दो अन्य IPS अफसरों के तबादले भी हुए हैं। इसमें आरती सिंह को एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट और अंकिता शर्मा को एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। वहीं, शासन ने 30 पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं।

अब आपको अनिरुद्ध सिंह के वायरल वीडियो, आरोप और उनकी सफाई के बारे में बताते हैं...

अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं। उनकी पत्नी भी यूपी में आईपीएस हैं।

अनिरुद्ध कुमार का 20 लाख की घूस मांगने का वीडियो 13 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें अनिरुद्ध वीडियो कॉल पर एक व्यापारी से बात कर रहे हैं। अनिरुद्ध कुमार उससे कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए। साथ ही पूछा- आज कितना भेज रहे हैं? एसपी ने कहा- मिनिमम 20 शाम तक भेजिए।


कॉल पर व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। वह कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है। इस पर अनिरुद्ध कहते हैं कि मिनिमम 20 भेजिए। बाकी मैं बताता हूं।


वीडियो सामने आने के बाद DGP मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

वाराणसी के सनबीम स्कूल के मालिक पर दर्ज हुआ था रेप का मुकदमा।

कुछ साल पहले सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। अनिरुद्ध कुमार उस वक्त वाराणसी में ASP चेतगंज थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उस समय वीडियो सामने आने के बाद अनिरुद्ध कुमार का ट्रांसफर ASP इंटेलिजेंस में हुआ था।


हालांकि, जब यह वीडियो वायरल हुआ था तब इस वीडियो पर अनिरुद्ध सिंह ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि ट्रैप करने के लिए बातचीत की गई थी। यह वीडियो काफी पुराना है। इसकी जांच हो चुकी है, उनको क्लीनचिट मिल चुकी है।


अखिलेश के ट्वीट पर हरकत में आया शासन। 

सपा सुप्रीमो अखिलेेश यादव द्वारा वायरल वीडियो पर ट्वीट में भाजपा सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद शासन ने आईपीएस को दी गई क्लीन चिट का फिर से परीक्षण कराने का फैसला किया है।


35 सेकंड के वीडियो का यह है सारांश

वीडियो कॉल करने वाला व्यक्ति कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर आईपीएस अनिरुद्ध कुमार से बात कर रहा है। आईपीएस कह रहे हैं कि इतना लेट मत कीजिए, आज कितना भेज रहे हैं। व्यक्ति ने कहा-10 लाख रुपये भेज रहा हूं। अधिक रुपये निकालने पर शक बढ़ जाता है। 10 लाख जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है। आईपीएस कहते हैं कि कम से कम 20 का इंतजाम करिए और शाम को भेजिए, बाकी का मैं तरीका बताता हूं।






...... 

Deputy CM: प्रदेश में विकास के लिए श्री मौर्य की नयी पहल।

 

प्रदेश में विकास के लिए श्री मौर्य की नयी पहल। 

स्थानीय आवश्यकताओ के अनुरूप तैयार कि जाएंगी विकास की योजनाएं, 

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 08, Apr, 2023 : Sat , 12:07 AM, IST


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अभिनव पहल पर ,उनके निर्देशन और नेतृत्व में प्रदेश के सभी मंडलों में ब्लॉक प्रमुखों व खंड विकास अधिकारियों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। विकास कार्यों में और अधिक गति व धार देने के उद्देश्य आयोजित किए जा रहे मंडलीय सम्मेलनों में स्थानीय व क्षेत्रीय आवश्यकताओं तथा आधारभूत ढांचे के अनुरूप विकास कार्यों का खाका तैयार किया जाएगा और उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा, 

इन सम्मेलनों में जनप्रतिनिधियों , खासतौर से ब्लॉक प्रमुखों से वहां की आवश्यकताओं और वहां की समस्याओं से संबंधित सुझाव लिए जाएंगे तथा उनके मंतव्य को भी समझा जाएगा व विकास कार्यों में आड़े आ रही समस्याओं को समझते हुए उनके निराकरण की ठोस व प्रभावी तैयार की जाएगी, साथ ही साथ मंडल स्तर पर विकास कार्यों की गहन समीक्षा भी होगी और ब्लॉक प्रमुखों के सुझावों से नवाचार करने की भी कोशिश की जाएगी ताकि विकास कार्यों को नई पंख लग सके। 

अच्छा कार्य करने के लिए सम्मान और प्रोत्साहन। 

श्री मौर्य ने मण्डलीय सम्मेलनों का ऐसा खाका तैयार कराया है, जिसमे मंडल में उत्कृष्ट, अनुकरणीय व अच्छा कार्य करने वाले खंड विकास अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुखों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले और अच्छा कार्य करने की भावना विकसित हो।

मण्डलीय जिले के सीडीओ होंगे नोडल अधिकारी। 

मंडलीय समीक्षा बैठकों के संबंध में जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है की मण्डलीय सम्मेलनों /समीक्षा बैठक में संबंधित मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारी , ज्वाइन्ट डेवलपमेंट कमिश्नर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए उपायुक्त ( श्रम रोजगार/स्वत: रोजगार ) सभी खंड विकास अधिकारी व सभी ब्लाक प्रमुख अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे । 

मातृशक्ति, युवाओं व गोवंश पर विशेष फोकस। 

श्री मौर्य ने बताया कि ग्राम चौपालों के आयोजन के साथ ही मण्डलवार ब्लाक प्रमुखों व खण्ड विकास अधिकारियों के सम्मेलन भी आयोजित किए जा रहे हैं, आगरा व कानपुर मंडल में इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं इन मण्डलीय सम्मेलनों में प्रतिभाग कर रहे हैं। ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन का आयोजन का मुख्य उद्देश्य गांव में संचालित विकास योजनाओं में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ फील्डस्तर की समस्याओं और उनके सुझाव को भी समझना है। उन्होंने कहा प्रमुखों के सुझावों को संज्ञान में लेकर उनके क्रियान्वयन पर बल दिया जा रहा है , 

उन्होंने बताया कि ब्लॉक, तहसील, जिले को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, ब्लॉको में माह का एक दिन नियत कर सभी बीडीओ, ब्लॉक प्रमुखों के साथ स्वच्छता दिवस के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया गया है। श्री मौर्य ने बताया कि मण्डलीय सम्मेलनों के जरिए ग्राम चौपालो को भी और अधिक सक्रिय व सफल बनाने की उनकी मन्शा है।

 प्रस्तावित सम्मेलन

आगामी 9 अप्रैल को झांसी में , 12 अप्रैल को बरेली मंडल में व 13 अप्रैल को प्रयागराज मंडल में मंडलीय सम्मेलन / मंडलीय समीक्षा बैठकों के आयोजन का प्रपोजल / कार्यक्रम बनाया गया है।

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

Garm Panchayat : नियुक्त प्रशासक और ग्राम पंचायत सचिवों को 8 करोड़ के घोटाले में जारी हुआ था नोटिस,❓

  

पंचायत निधि से करोड़ों के गोलमाल में नोटिस जारी कर ठंडे बस्ते में हैं कारवाई ❓

8 करोड़ के घोटाले में जांच में दोषी पाये जाने पर नियुक्त प्रशासक और सचिवों को जारी हुआ था नोटिस, 

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 07, Apr, 2023 : Fri , 08:20 PM, IST


बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गंगोह ब्लॉक में नियुक्त किए गए प्रशासक और 14 ग्राम पंचायत सचिवों को जनवरी के शुरूआत में अंतिम नोटिस भेजा गया था। 


ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के नाम पर किये करोड़ों के घोटाले। 

सहारनपुर;  ग्राम प्रधान का दायित्व गांव में विकास कार्य कराकर गली-मोहल्ले की तस्वीर बदलने के लिए होता है, इसमें ग्राम पंचायत सचिव की भूमिका भी अहम होती है. लेकिन अक्सर देखने में आता है कि पंचायत सचिव सरकार द्वारा दी गयी पंचायत निधि में गोलमाल कर गांव की जनता को दिखाए गए सपनो को पलीता लगा देते हैं। इसी तरह मामला जनपद सहारनपुर के गांगोह ब्लॉक में देखने में आया है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गंगोह ब्लॉक में नियुक्त किए गए प्रशासक और 14 ग्राम पंचायत सचिवों को अंतिम नोटिस भेजा गया है. इन्होंने ग्राम पंचायत में अनियमितता के तहत विकास कार्य किये हैं. इन ग्राम पंचायत सचिवों पर पंचायत निधि के करीब आठ करोड़ रुपये का गलत तरीके से खर्च करने का आरोप है। 

शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने इन सभी को नोटिस भेजा था। 

शिकायत के बाद मण्डलायुक्त के निर्देश पर जांच हुई, जिसमे अनियमितता के आरोप सही पाए गए हैं।

प्रशासक व 14 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि गंगोह ब्लॉक में नियुक्त किए गए प्रशासक के कार्यकाल में ग्राम पंचायतों में अनियमितता के तहत विकास कार्य किये जाने की शिकायत मिली थी. जिसकी विभाग द्वारा जांच की गई. जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिवों ने अनियमितता बरतते हुए गांवों में विकास कार्यों पर आठ करोड़ रुपये खर्च दिखाया है। जो वास्तविकता से कहीं अधिक है। 

काम के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च उन्होंने बताया कि मण्डलायुक्त के निर्देश पर उक्त शिकायत में मामले की जांच की गई थी. जिला पंचायत राज अधिकार ने बताया कि पंचायत सचिवों पर कार्य से अधिक पैसा खर्च किए जाने का आरोप लगा था. इस मामले में पहले भी तत्कालीन प्रशासक और 14 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस भेजा गया था। 

लेकिन उनकी ओर से जवाब न मिलने पर अब विभाग द्वारा सभी को अंतिम नोटिस भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यदि अब भी संबंधित अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पष्टीकरण नहीं दिया तो होगी कार्रवाई। 

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जब प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो गया था तो प्रत्येक विकास खण्ड में ब्लॉक् स्तर पर एडीओ को प्रशासक नियुक्त किया गया था।

उन्होंने बताया कि विकास खंड गंगोह के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यो में अनियमितता किये जाने की शिकायत मण्डलायुक्त कार्यालय में आयी थी। शिकयत में प्रशासक व ग्राम पंचायत सचिवों पर विकास कार्यो में भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे। 


Yogi Police: रामनवमी पर रिजवान-शानू को फंसाने के लिए हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कराई थी गौकशी,

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब। 

UP: रामनवमी पर रिजवान-शानू को फंसाने के लिए हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कराई थी गौकशी, पुलिस ने साजिशकर्ता को किया बेनकाब...... , 

6AM_Lucknow : Published by, Ravindra yadav Lucknow, 07, Apr, 2023 : Fri , 12:07 PM, IST




आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गौतम नगर में गुफा के पास गोकशी कर रामनवमी पर माहौल खराब करने की साजिश रची गई थी। पुलिस की विवेचना में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने बताया कि साजिश अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने की थी। एक गुट दूसरे गुट को फंसाना चाहता था। पुलिस ने महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। कार्यकर्ता भी इस साजिश में शामिल थे।


मामला से संबंधित जानकारी विस्तार से


रामनवमी पर गोकशी की वारदात हुई थी। गोमांस बरामद हुआ था। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी पहुंचे थे। गढ़ी चांदनी निवासी पदाधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें गोकशी की सूचना मिली थी। वो कार्यकर्ता विशाल और मनीष के पास पहुंचे थे।


इन मुस्लिम युवकों को किया गया था नामजद। 

एत्माद्दौला निवासी रिजवान उर्फ काल्टा, आलमगंज निवासी नकीम, विज्जू उर्फ छोटू और लोहामंडी निवासी शानू को नामजद किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव कर प्रदर्शन हुआ था। डीसीपी लाइन सूरजराय ने बताया कि विवेचना में कई तथ्य सामने आए। दो आरोपी सैयद पाड़ा निवासी इमरान कुरैशी उर्फ ठाकुर और शानू उर्फ इल्ली को गिरफ्तार किया। नामजद आरोपियों का गोकशी से लेना-देना नहीं था।


एसीपी छत्ता आरके सिंह के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य साजिशकर्ता हैं। झल्लू औरर संजय जाट के बीच बातचीत हुई थी। शानू उर्फ इल्ली व नदीम उर्फ झल्लू का नकीम व उसके भाई बिज्जो उर्फ छोटू, रिजवान उर्फ काल्टा आदि से विवाद चला आ रहा है। नकीम नगर निगम कर्मी है। उसने पूर्व में झल्लू और इमरान को जेल भिजवाया था। तभी से वो उससे रंजिश मानते हैं। इसलिए गोकशी कर नकीम और उसके साथियों को फंसाने की साजिश रची गई।


पहले स्थान चिह्नित किया, फिर की वारदात

पुलिस की पूछताछ में इल्ली ने बताया कि 29 मार्च की रात 8 बजे वो और झल्लू मेहताब बाग पहुंचे। दोनों स्कूटी और बाइक पर थे। इमरान, सलमान पुत्र सलीम और शानू पुत्र सायरो बानो मौजूद मिले। शानू को वहीं छोड़ दिया। वो गुफा के पास खाली पड़े मैदान में पहुंचे। वहां गाय घूम रही थीं। तय किया कि किसी गाय को काटेंगे। शानू, इमरान और सलमान रुक गए। इल्ली और झल्लू भगवान टाकीज आ गए। यहां पर सौरभ शर्मा, ब्रिजेश भदौरिया, शानू उर्फ अजय मिल गए। गाय काटने की सूचना सौरभ शर्मा, ब्रिजेश और शानू ने अन्य पदाधिकारियों को दी। सुल्तानगंज पुलिया पर जितेंद्र कुशवाहा मिले। सभी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, षड्यंत्र में संजय जाट की मुख्य भूमिका रही। झल्लू, सौरभ, ब्रिजेश, शानू उर्फ अजय ने पहुंचकर नकीम आदि पर आरोप लगाया। आरोपी उनके सामने भागे हैं।


लोकेशन से खुल गया था राज। 

एसीपी छत्ता ने बताया कि सबसे पहले जितेंद्र कुशवाहा से पूछताछ की। उनसे कहा कि कैसे जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि मुखबिर ने बताया। इस पर मुखबिर का नाम बताने के लिए कहा। उन्होंने झल्लू का नाम लिया। पड़ताल में जानकारी मिली कि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। संजय जाट और जितेंद्र कुशवाह के बीच बातचीत हुई थी। नकीम सहित अन्य नामजद आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल पर नहीं मिली। वह एक महीने से इस इलाके में नहीं आए थे।


षड्यंत्र करके फंसाया

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि मुझे और पदाधिकारियों को षड्यंत्र करके फंसाया गया है। सभी लोग गोकशी की सूचना पर पहुंचे थे। इसके अलावा किसी से कोई बातचीत नहीं है। महासभा मामले में उग्र आंदोलन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगी। मामले में सीबीसीआईडी जांच की मांग की जाएगी।


#Hindu_Mahasabha officials got cow slaughter done on #Ram_Navami two conspirators arrested


संबंधित खबर, अमर उजाला आगरा, Fri, 07 Apr 2023 08:21 AM IST App

लोकप्रिय पोस्ट

विशिष्ट पोस्ट

BOI BANK : बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया करोड़ों का घोटाला

  बैंक ऑफ इंडिया के घोटालेबाज बैंककर्मी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमन वर्मा व राजेश रावत ने किया  करोड़ों का घोटाला  बैंक ने ग्रामीण व किसानों स...